Sunday, June 4, 2023

2 लाख छात्रों की रुकी डिग्री मिलने का रास्ता जल्द होगा साफ, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

SHARE

मुजफ्फरपुर: BRABU ने विभिन्न अलग-अलग कोर्सो में दो-तीन वर्षों के भीतर पास करने वाले सभी छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए राजभवन को पत्र भेज दिया है।

आपको बता दें की छात्रों को पास होने के बावजूद भी डिग्री न मिलने के कारण “Provisional Certificate” से काम चलाना पड़ रहा था।

छात्रों का यह भी कहना है कि इतने लंबे समय तक डिग्री रोकने से दिक्कत आती है।

कई जगहों पर प्रमाण पत्र(Certificate) ही मांगा जाता है।

बता दें की BRABU की ओर से 25 नवंबर को कन्वोकेशन डेट की मांग राजभवन से की गई है।

हालांकि, इस वर्ष BRABU में दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं होगा,

लेकिन 25 नवंबर की तिथि पर छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए राजभवन से आदेश लेने की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : कौशल विकास विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 43 साल के युवा भी करें अप्लाई, सैलरी 1.29 लाख

इन कोर्स व वर्ष के छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए मांगा गया आदेश:

  1. स्नातक(U.G.) के वर्ष 2018 व 2019
  2. पीजी(P.G.) के दिसम्बर 2018, जुलाई 2019, नवंबर 2019
  3. वोकेशनल कोर्स(Vocational Course) के वर्ष 2017, 2018 व 2019
  4. बीएड(B.Ed.) फरवरी 2019
  5. एलएलबी(L.L.B) 2018 व 2019
  6. बीएचएमएस(BHMS) दिसम्बर 2017, 2018
  7. बीयूएमएस(BUMS) अप्रैल 2018, जुलाई 2019

वहीं 1 फरवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2020 तक P.Hd करने वालों को डिग्री मिलने का रास्ता साफ होगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.