Saturday, July 27, 2024
HomeCareerदोपहर का खाना खाने के बाद आलस क्यों आता...

दोपहर का खाना खाने के बाद आलस क्यों आता हैं, IAS इंटरव्यू के इस सवाल का जवाब और भी खतरनाक

CAREER DESK : IAS Interview Questions in hindi/UPSC Questions: दोस्तों देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा Civil Services Exam का अंतिम चरण में अभी कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट होता हैं. इसे IAS Interview भी कहते हैं.

Interview के बाद ही उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं के विभिन्न पदों के लिए चुने जाते हैं. UPSC Prelims और UPSC Main परीक्षा के बाद IAS Interview की बारी आता हैं.

जिसमें चयनित Candidates की सोच, नजरिया और योग्यता को जांचने के लिए इंटरव्यू लिए जातें हैं. यह Interview काफी टफ होते है क्योंकि यहां Interview में आपके किताबी सवाल नहीं बल्कि आपके तर्कशक्ति और समझदारी को परखा जाता हैं.

ऐसे में UPSC परीक्षा पास (UPSC Crack) करने के बाद IAS Interview के लिए भी उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए. आप समझिए कि Interview में आपसे खाने-पीने से संबंधित भी सवाल पूछा जा सकता हैं.

ऐसा हुआ भी हैं जब Candidates से समाोसा खाने को और हलवाई को अंग्रेजी में क्या कहते है. क्या आप इन सवालों के जवाब सोच सकते हैं?

आज हम आपको कुछ रोचक IAS Interview Tricky Questions) बता रहे हैं.

???? एक लड़का, लड़की के पास से गुजरते हुए बोला 143, लड़की ने जवाब दिया 25519, बताओ लड़की ने क्या कहा?

जवाब : लड़के ने 143 कहा मतलब I Love You तो लड़की ने 25519 कहा जिसका मतलब हुआ-

25=y, 5=e, 19=s,. यानी हां

???? इंसान के शरीर के कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता हैं?

जवाब : दिमाग 12 से 15 वॉट तक बिजली उत्पादन कर सकता है.

???? पानी की बूंद गोल कैसे बन जाती हैं?

जवाब : हर द्रव के सतह पर एक बल काम करता हैं जिसे पृष्ठ तनाव कहा जाता हैंं, जब पानी कहीं गिरता है तो पानी धरती की गुरुत्वाकर्षण बल के कारण गोल आकार की बूंदो का रूप धारण कर लेती हैं.

???? वह क्या चीज हैं, जिनके बिना किसी को भी पहचाना नही जा सकता?

जवाब : नाम

???? English में जलेबी को क्या कहते हैं?

जवाब : जलेबी की English में कई नाम हैं जैसे- Funnel Cake, Rounded Sweet और syrup filled ring भी कहे जााते हैं.

???? वह कौन सी चीज हैं जिसके फटने पर आवाज नहीं होती हैं?

जवाब : दूध

???? मिर्च तीखी क्यों होती हैं?

जवाब : कैप्सिसिन नामक कंपाउंड मिर्च की बीच वाले परत पर पाया जाता हैं जो कि जीभ और त्वचा के नसों पर असर करती हैं. इससे गर्मी और जलन का एहसास होता हैं.

खाने पीने को लेकर आम जिंदगी से संबंधित यह सवाल हैं, मिर्च तीखी क्यों लगती है लोग यह सोचते हैं की मिर्च ही तीखी होती हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं.

मिर्च में मौजूद कैप्सिसिन इंसान के त्वचा पर विपरीत असर डालती हैं इसलिए यह हमें तीखी लगती हैं या जलने जैसा महसूस करवाती हैं.

???? हलवाई को इंग्लिस में क्या कहतें हैं?

जवाब : हलवाई को अंग्रेजी में Confectioner कहते हैं.

???? चाँद पर कितनी तेज तूफान आ सकती हैं?

जवाब : तूफान, बारिश या हिमपात होने के लिए हमें पानी और किसी प्रकार का वातावरण चाहिए होता हैं. लेकिन चंद्रमा का कोई भी वायुमंडल नहीं हैं यहां पर कोई मौसम ही नहीं हैं यहां कोई तूफान नहीं आता हैं.

???? गोलगप्पे या पानीपुरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

जवाब : वॉटर बॉल्स

???? समोसा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

जवाब : समोसा को अंग्रेजी में Curry Puff Rissole कहते हैं.

???? दोपहर का खाना खाने के बाद नींद और आलस क्यों आता हैं?

जवाब : ज्यादातर गर्मियों के मौसम में ऐसा होता हैं कि दोपहर का लंच करने के बाद नींद आने लगती हैं. दरअसल ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि खाना खाने के उपरांत कुछ समयों के लिए शरीर में खून की मात्रा कम हो जाती हैं.

दूसरा यह कि खाने की कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं जो शरीर में आलस उतपन्न करती हैं. अगर आप लंच में पनीर , दाल, आलू, नमकीन खाते हैं तो नींद आना स्वभाविक हैं. इन्हें खाने के बाद शरीर की नसों में खिंचाव नहीं हो पाता जिसके वजह से नींद आती हैं.

???? सोशल मीडिया इमोजी का कलर पिला ही क्यों होती हैं?

जवाब : पीले कलर में चेहरे का डिटेल और चेहरे की भाव आंखों में साफ दिखाई देती हैं. बता दें कि पीला कलर खुशी को भी दर्शाता हैं इसलिए इमोजी ज्यादातर पीले रंग के ही होते हैं.

???? यदि 5 सेकंड के लिए पृथ्वी से ऑक्सीजन गायब हो जाये तो क्या होगा?

जवाब : हमारे पैरों तले का जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चला जायेगा. धातुओं के सिरे अपने आप बिना वेल्डिंग के ही जुड़ जाएंगे.

धरती बहुत ही ज्यादा ठंडी हो जाएगी. प्रत्येक जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी. जिससे सभी जीव-जंतु मर जाएंगे.

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerदोपहर का खाना खाने के बाद आलस क्यों आता हैं, IAS इंटरव्यू...

दोपहर का खाना खाने के बाद आलस क्यों आता हैं, IAS इंटरव्यू के इस सवाल का जवाब और भी खतरनाक

CAREER DESK : IAS Interview Questions in hindi/UPSC Questions: दोस्तों देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा Civil Services Exam का अंतिम चरण में अभी कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट होता हैं. इसे IAS Interview भी कहते हैं.

Interview के बाद ही उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं के विभिन्न पदों के लिए चुने जाते हैं. UPSC Prelims और UPSC Main परीक्षा के बाद IAS Interview की बारी आता हैं.

जिसमें चयनित Candidates की सोच, नजरिया और योग्यता को जांचने के लिए इंटरव्यू लिए जातें हैं. यह Interview काफी टफ होते है क्योंकि यहां Interview में आपके किताबी सवाल नहीं बल्कि आपके तर्कशक्ति और समझदारी को परखा जाता हैं.

ऐसे में UPSC परीक्षा पास (UPSC Crack) करने के बाद IAS Interview के लिए भी उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए. आप समझिए कि Interview में आपसे खाने-पीने से संबंधित भी सवाल पूछा जा सकता हैं.

ऐसा हुआ भी हैं जब Candidates से समाोसा खाने को और हलवाई को अंग्रेजी में क्या कहते है. क्या आप इन सवालों के जवाब सोच सकते हैं?

आज हम आपको कुछ रोचक IAS Interview Tricky Questions) बता रहे हैं.

???? एक लड़का, लड़की के पास से गुजरते हुए बोला 143, लड़की ने जवाब दिया 25519, बताओ लड़की ने क्या कहा?

जवाब : लड़के ने 143 कहा मतलब I Love You तो लड़की ने 25519 कहा जिसका मतलब हुआ-

25=y, 5=e, 19=s,. यानी हां

???? इंसान के शरीर के कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता हैं?

जवाब : दिमाग 12 से 15 वॉट तक बिजली उत्पादन कर सकता है.

???? पानी की बूंद गोल कैसे बन जाती हैं?

जवाब : हर द्रव के सतह पर एक बल काम करता हैं जिसे पृष्ठ तनाव कहा जाता हैंं, जब पानी कहीं गिरता है तो पानी धरती की गुरुत्वाकर्षण बल के कारण गोल आकार की बूंदो का रूप धारण कर लेती हैं.

???? वह क्या चीज हैं, जिनके बिना किसी को भी पहचाना नही जा सकता?

जवाब : नाम

???? English में जलेबी को क्या कहते हैं?

जवाब : जलेबी की English में कई नाम हैं जैसे- Funnel Cake, Rounded Sweet और syrup filled ring भी कहे जााते हैं.

???? वह कौन सी चीज हैं जिसके फटने पर आवाज नहीं होती हैं?

जवाब : दूध

???? मिर्च तीखी क्यों होती हैं?

जवाब : कैप्सिसिन नामक कंपाउंड मिर्च की बीच वाले परत पर पाया जाता हैं जो कि जीभ और त्वचा के नसों पर असर करती हैं. इससे गर्मी और जलन का एहसास होता हैं.

खाने पीने को लेकर आम जिंदगी से संबंधित यह सवाल हैं, मिर्च तीखी क्यों लगती है लोग यह सोचते हैं की मिर्च ही तीखी होती हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं.

मिर्च में मौजूद कैप्सिसिन इंसान के त्वचा पर विपरीत असर डालती हैं इसलिए यह हमें तीखी लगती हैं या जलने जैसा महसूस करवाती हैं.

???? हलवाई को इंग्लिस में क्या कहतें हैं?

जवाब : हलवाई को अंग्रेजी में Confectioner कहते हैं.

???? चाँद पर कितनी तेज तूफान आ सकती हैं?

जवाब : तूफान, बारिश या हिमपात होने के लिए हमें पानी और किसी प्रकार का वातावरण चाहिए होता हैं. लेकिन चंद्रमा का कोई भी वायुमंडल नहीं हैं यहां पर कोई मौसम ही नहीं हैं यहां कोई तूफान नहीं आता हैं.

???? गोलगप्पे या पानीपुरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

जवाब : वॉटर बॉल्स

???? समोसा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

जवाब : समोसा को अंग्रेजी में Curry Puff Rissole कहते हैं.

???? दोपहर का खाना खाने के बाद नींद और आलस क्यों आता हैं?

जवाब : ज्यादातर गर्मियों के मौसम में ऐसा होता हैं कि दोपहर का लंच करने के बाद नींद आने लगती हैं. दरअसल ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि खाना खाने के उपरांत कुछ समयों के लिए शरीर में खून की मात्रा कम हो जाती हैं.

दूसरा यह कि खाने की कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं जो शरीर में आलस उतपन्न करती हैं. अगर आप लंच में पनीर , दाल, आलू, नमकीन खाते हैं तो नींद आना स्वभाविक हैं. इन्हें खाने के बाद शरीर की नसों में खिंचाव नहीं हो पाता जिसके वजह से नींद आती हैं.

???? सोशल मीडिया इमोजी का कलर पिला ही क्यों होती हैं?

जवाब : पीले कलर में चेहरे का डिटेल और चेहरे की भाव आंखों में साफ दिखाई देती हैं. बता दें कि पीला कलर खुशी को भी दर्शाता हैं इसलिए इमोजी ज्यादातर पीले रंग के ही होते हैं.

???? यदि 5 सेकंड के लिए पृथ्वी से ऑक्सीजन गायब हो जाये तो क्या होगा?

जवाब : हमारे पैरों तले का जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चला जायेगा. धातुओं के सिरे अपने आप बिना वेल्डिंग के ही जुड़ जाएंगे.

धरती बहुत ही ज्यादा ठंडी हो जाएगी. प्रत्येक जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी. जिससे सभी जीव-जंतु मर जाएंगे.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -