Indian Railway Recruitment 2023 : साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern Railway- SER) ने अपरेंटिस
पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से Online Application Form आमंत्रित किए हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
साउथ ईस्टर्न रेलवे यानि SER द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 1,785 पद भरे जाएंगे।
Eligibility Criteria:
साउथ ईस्टर्न रेलवे यानि SER द्वारा इन पदों पर भर्ती (Indian Railway Recruitment 2023) के लिए
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Minimum 50% अंकों के साथ मैट्रिक (10 + 2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिक या 10 वीं
कक्षा) वाले उम्मीदवार (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) और ITI पास प्रमाणपत्र (जिस ट्रेड में शिक्षुता की जानी है)
NCVT/SCVT द्वारा प्रदान किए गए पदों के लिए Online Apply करने के लिए पात्र हैं।
Age Limit:
बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Indian Railway Recruitment 2023) के लिए न्यूनतम (Minimum)
15 और अधिकतम (Maximum) 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। Maximum आयु सीमा में OBC वर्ग के लिए
तीन वर्ष, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 की छूट दी जाएगी।
Selection Process:
साउथ ईस्टर्न रेलवे यानि SER में इन पदों (Indian Railway Recruitment 2023) पर उम्मीदवारों का
चयन उनके संबंधित ट्रेडों में Official Notification के आधार पर Online Apply करने वाले सभी उम्मीदवारों
के संबंध में तैयार की गई योग्यता सूची (ट्रेड-वार) के आधार पर किया जाएगा।
वहीं प्राधिकरण Minimum 50% (कुल) अंकों के साथ मैट्रिक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत (Percentage Of
Marks Obtained In 10th) के आधार पर प्रत्येक ट्रेड के लिए योग्यता सूची तैयार करेगा।
बताते चलें की मैट्रिक यानि 10वीं के प्रतिशत की गणना के उद्देश्य से, उम्मीदवारों द्वारा All Subjects में प्राप्त अंकों
की गणना की जाएगी, न कि किसी एक विषय या विषयों के समूह के अंकों के आधार पर।
Application Fees:
Official Notification के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जो नॉन-रिफंडेबल है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार Online Application Form भरते समय “Payment Gateway” के माध्यम से
आवेदन शुल्क का भुगतान (Application Fees Payment) कर सकते है। वहीं भुगतान करने के लिए
Debit/Credit Card, Internet Banking, UPI or E-Wallet का उपयोग किया जा सकता है।
How To Apply:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRC SER की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों (Indian Railway
Recruitment 2023) के लिए Online Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)
वेबसाइट पर जारी Official Notification के मुताबिक, Online Apply की प्रक्रिया बीते 27 December,
2022 से शुरू हो गई है और यह अगले साल 02 February, 2023 को बंद हो जाएगी।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |