Friday, March 29, 2024
HomeNaukriBihar Sarkari Naukri 2022 : लेखपाल और लिपिक के पदों पर आवेदन...

Bihar Sarkari Naukri 2022 : लेखपाल और लिपिक के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें आवेदन, जाने योग्यता

Bihar State Food Corporation Recruitment 2022 : बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम ने

विभिन्न पदों पर Contract Basiss पर भर्ती के लिए वेबसाइट पर Official Notification जारी किया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Vacancy Details:

आपको बता दें की इस भर्ती (Bihar State Food Corporation Recruitment 2022) का आयोजन

कुल 90 पदों के लिए किया जा रहा है, जिसमें लेखापाल एवं निम्न वर्गीय लिपिक के पद शामिल हैं।

◆ लेखापाल : 09 पद

◆ निम्न वर्गीय लिपिक : 81 पद

Eligibility Criteria:

बताते चलें की लेखापाल एवं निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पर आवेदन हेतु आवेदक State Govt/ Central Govt.

के विभिन्न विभागों/निगमों/बोर्ड/निकार्यों (Various Departments/Corporations/Boards/Bodies)

से लेखापाल एवं निम्न वर्गीय लिपिक के पद अथवा समकक्ष पद से सेवानिवृत्त होने चाहिए।

वहीं इस भर्ती (Bihar State Food Corporation Recruitment 2022) के लिए आवेदन हेतु आवेदक की

छवि अच्छी होनी चाहिए एवं शारीरिक रूप (Physical Appearance) से कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।

Age Limit:

बता दें इस भर्ती (Bihar State Food Corporation Recruitment 2022) के लिए आवेदन हेतु अधिकतम

यानि Maximum आयु सीमा 64 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना Offline Apply की अंतिम तिथि को

आधार मानकर की जाएगी। Maximum 65 वर्ष तक की आयु तक अभ्यार्थी को Contract पर नियुक्ति दी जाएगी।

Selection Process:

बता दें इस (Bihar State Food Corporation Recruitment 2022) भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन

Experience के आधार पर किया जाएगा। लेखापाल एवं निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर सेवानिवृत्त व्यक्ति Apply

कर सकते हैं। प्राप्त Applications में से छंटनी कर अनुभव के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।

Application Fees:

Bihar State Food Corporation Recruitment 2022 के लिए आवेदन हेतु कोई भी Application Fees

नहीं रखा गया है, अर्थात सभी अभ्यर्थी निशुल्क भर्ती के लिए आवेदन (Offline Apply) कर सकते हैं।

Application Process:

● इन पदों (Bihar State Food Corporation Recruitment 2022) पर आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को

ऑफलाइन माध्यम से आवेदन (Offline Apply) करना होगा। (आवेदन फॉर्म लिंक नीचे दिया गया है।)

● इन पदों आवेदन करने हेतु अभ्यार्थी सबसे पहले नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक करके Official

Notification डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें तथा अपनी पात्रता यानि Eligibility सुनिश्चित करें।

● इसके पश्चात Official Notification में संलग्न आवेदन पत्र को सही प्रकार के साफ पेपर पर प्रिंट करें।

● इसके पश्चात Application Form में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।

● अब Application Form के साथ सभी जरूर दस्तावेज एवं उनकी प्रतिलिपि संलग्न करें।

● अब आवेदन पत्र को 01 November, 2022 तक शाम 5:00 बजे निर्धारित पते पर पहुंचाना सुनिश्चित करें।

● ऑफलाइन आवेदन (Application Form) डाक के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ “प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट

फुड एवं सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लि0, ‘खाद्य भवन’ दारोगा राय पथ, आर0ब्लॉक रोड नं02. पटना- 800001 के कार्यालय में स्वीकार किए जा रहे हैं।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.