Sunday, March 26, 2023

Indian Army Recruitment 2023 : SSC टेक, NCC स्पेशल एंट्री, JAG एंट्री भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन…?

Indian Army Recruitment 2023 : भारतीय सेना यानि Indian Aarmy ने 6वें शॉर्ट सर्विस कमीशन यानि

(टेक) पुरुष और 32वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला कोर्स October, 2023 का ऑफिशियल शॉर्ट

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

नोटिफिकेशन अपने वेबसाइट (Indian Army Official Website) पर जारी कर दिया है।

इसके अलावा NCC Special Entry Scheme कोर्स October, 2023 पुरुष और महिला, लॉ ग्रेजुएट के लिए

31वें SSC JAG एंट्री स्कीम कोर्स (पुरुष और महिला) Oct., 2023 का भी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

यह भी पढ़े :  SBI Recruitment 2023 : स्टेट बैंक में बिना परीक्षा इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू, 40000 सैलरी

वहीं ये नोटिफिकेशन 07 January, से 13 January, 2023 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुए हैं।

यदि आप भी भारतीय सेना यानि Indian Aarmy में भर्ती होना चाहते हैं तो Registration Date, Qualification

और Application Process की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।

भारतीय सेना 61वींऔर 32वीं SSC टेक भर्ती 2023:

बताते चलें की जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री (Engineering Degree) है और उम्र 20 से 27

साल के बीच है, वे भारतीय सेना यानि Indian Aarmy की 61वीं SSC टेक (पुरुष) और 32वीं SSC टेक

(महिला) के लिए Online Apply कर सकते हैं. बताते चलें की यह कोर्स October, 2023 में होगी।

54वीं NCC स्पेशल एंट्री स्कीम भर्ती 2023:

बताते चलें जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंकों के साथ किया है और NCC ‘C’ Certificate

यह भी पढ़े :  Earning Tips : ऐसे बनाएं YouTube चैनल, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई, जानिए सही तरीका

होल्डर हैं, वे 54th NCC Special Entry Scheme Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

54वीं JAG भर्ती 2023:

बता दें आपने यदि कम से कम 55% अंकों के साथ LLB किया है. इसके बाद 03 साल की प्रैक्टिस है तो भारतीय

सेना की 54वीं JAG (Judge Advocate General) भर्ती 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं।

कैसे करना है आवेदन?

भारतीय सेना की इन भर्तियों के लिए सेना की भर्ती वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना होगा।

Official Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.