Wednesday, May 31, 2023

BARC Recruitment 2023 : भाभा रिसर्च सेन्टर से जारी हुई 4162 पदों बम्पर भर्ती, अन्तिम तिथि से पहले ऐसे करे आवेदन

SHARE

Sarkari Naukri BARC Recruitment 2023 : परमाणु ऊर्जा विभाग, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र यानि

Bhabha Atomic Research Center- BARC ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

के मुताबिक, विभाग ने सीधी भर्ती / टेक्नीशियन स्कीम के माध्यम से परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of

Atomic Energy- DAE) की घटक इकाइयों के विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

BARC Recruitment Ka Vacancy Details

जानकारी दे दें कि यह BARC Recruitment 2023 भर्ती अभियान सीधी भर्ती के तहत 212 और टेक्नीशियन

स्कीम (Stipendiary Trainee) के तहत 4162 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

● Stipendiary Trainee Category-I : 2946 पद

● Stipendiary Trainee Category-2 : 1216 पद

● Technical Officer : 181 पद

● Technician (Boiler Attendant) : 24 पद

● Scientific Assistant : 07 पद

BARC Recruitment Ke Liye Eligibility Criteria:

● Stipendiary Trainee Category-I:

आपको बता दें इन BARC Recruitment 2023 पदों के लिए 10वीं के बाद तीन साल का डिप्लोमा या 12वीं के बाद

दो साल का Diploma/ITI/BSSC/MSc Integrated Degree वाले आवेदन कर सकते हैं।

● Stipendiary Trainee Category-2 :

बताते चलें BARC Recruitment 2023 के लिए 10वीं क्लास Science और Maths विषयों के साथ फर्स्ट

डिवीजन पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI भी किया होना चाहिए. या 12वीं क्लास Physics,

Chemistry और Maths और बायोलॉजी विषयों के साथ फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए।

यह भी पढ़े :  University Naukri 2023 : गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में इन पदों पर निकली बंपर बहाली, डिग्री पास तुरंत ऐसे करें अप्लाई, ₹45000 सैलरी

साथ ही डेंटल में दो साल का डिप्लोमा (Two Year Diploma in Dental) किया होना चाहिए।

● Technical Officer:

बताते चलें की इन पदों के लिए उम्मीदवारों को M.Sc., M.Library, BE/B.Tech किया होना चाहिए।

● Scientific Assistant:

जारी Official Notification के अनुसार इन पदों (BARC Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को

Food Technology/ Home Science/ Nutrition में बीएससी किया होना चाहिए।

● Technician:

इन पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ Second Class Boiler Attendant Certificate होना चाहिए।

BARC Recruitment Ke Liye Age Limit:

बता दें इन पदों (BARC Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा निम्न अनुसार होनी चाहिए।

● Technical Officer : 18 से 35 साल

● Scientific Assistant : 18 से 30 साल

● Technician : 18 से 25 साल

● Stipendiary Trainee Category-1 : 18 से 24 साल

● Stipendiary Trainee Category- 2 : 18 से 22 साल

BARC Recruitment Ki Salary

बताते चलें की इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Salary निम्न अनुसार दिया जाएगा।

● Technical Officer : ₹56100/-

● Scientific Assistant : ₹35400/-

● Technician : ₹21700/-

● Stipendiary Trainee Category-1 : पहले साल ₹24000/- दूसरे साल ₹26000/-

● Stipendiary Trainee Category- 2 : पहले साल ₹20000/- दूसरे साल ₹22000/-

BARC Recruitment Ke Liye Apply Process

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 April, 2023 से 22 May, 2023 तक BARC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

Online Apply – Click Here (24 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)

Download Notification – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.