Patna Mahavir Mandir Vacancy 2022 : बिहार के पटना के महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir)
में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका (Golden Job Opportunity For Youth) है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Name Of The Posts:
बताते चलें की पटना महावीर मंदिर ने Temple Superintendent, Senior Accountant,
Accountant, Computer Operator and Labrarian के पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति निकाली है।
Eligibility Criteria:
बता दें की अलग -अलग पदों (Patna Mahavir Mandir Vacancy 2022) पर नौकरी के लिए अलग-
अलग योग्यता की जरूरत है. इससे संबंधित जानकारी मंदिर के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Selection Process:
Patna Mahavir Mandir की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि इन पदों (Patna Mahavir
Mandir Vacancy 2022) पर चयनित अभ्यर्थियों को सप्ताह में 6 दिन तक हर रोज 8 घंटे काम करना होगा।
Salary:
बता दें सीनियर अकाउंटेंट और अकाउंटेंट के पदों (Patna Mahavir Mandir Vacancy 2022) पर चयन होने के
बाद उम्मीदवारों को क्रमशः 30 हज़ार रुपये और 20 हज़ार रुपये वेतन यानि Salary के तौर पर दिया जाएगा।
Application Fees:
महावीर मंदिर के इन सभी पदों (Patna Mahavir Mandir Vacancy 2022) पर अप्लाई करने के लिए
कोई भी आवेदन शुल्क यानि Application Fees नहीं लगेगा. वहीं आवेदक अपनी शिक्षा और अनुभव यानि
Education And Experience के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए भी अलग से आवेदन कर सकते हैं।
How To Apply:
◆ आवेदक रिक्त Application Form डाउनलोड कर प्रिंट कर लें। (लिंक नीचे दिया गया है।)
◆ पनी लिखावट में काले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग कर Application Form भरें।
◆ इसके बाद नीचे दिये दूसरे चरण में अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक करें
◆ पूरा आवेदन पत्र (Application Form) भरने के बाद उसे अपलोड करें।
(केवल फ़ाइल प्रारूप की अनुमति है: ‘jpeg’, ‘jpg’, ‘png’, ‘doc’, ‘docx’, ‘pdf’)
◆ भरे हुए Application Form को अपलोड कर सबमिट करें।
( नोट : डाउनलोड किए गए विधिवत भरे फॉर्म के अलावा कोई अन्य Documents अपलोड न करें )
◆ इसके बाद अपना मूल विवरण भरें और अंतिम आवेदन पत्र (Application Form) प्रिंट करें।
◆ Application Form पर सारी सूचना भरकर ऑनलाइन (Online) अथवा डाक (By Post) से भेज दें।
Online Apply – Click Here
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here