Friday, March 17, 2023

Income Tax Recruitment 2023 : आयकर विभाग में MTS से लेकर इंस्पेक्टर बनने का मौका, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई

Income Tax MTS Recruitment 2023 : आयकर विभाग यानि Income Tax Department की तरफ से

ऑफिशियल वेबसाइट पर Official Notification जारी कर बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी हैं। आयकर विभाग

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

की तरफ से Income Tax MTS Recruitment 2023 इसके तीन अलग-अलग पदों के लिए निकाली गयी हैं।

आपको बता दें आयकर विभाग की तरफ से यह भर्ती Sports Quota के लिए निकाली गयी हैं।

Vacancy Details:

इन पदों पर भर्ती (Income Tax MTS Recruitment 2023) के लिए पदों की कुल संख्या आयकर विभाग के

यह भी पढ़े :  BSEB Fake News : वायरल हुआ इंटर रिजल्ट का फर्जी नोटिस, इन बातों से सावधान रहें छात्र, जानें…

द्वारा कुल 71 तय की गयी हैं। जिसमे सभी पदों के लिए सीटों की संख्या का आवंटन किया गया हैं, जो निम्न है-

◆ Income Tax Inspector : 10 पद

◆ Tax Assistant : 32 पद

◆ MTS (Multi Tasking Staff) : 29 पद

Educational Qualification:

● Income Tax Inspector:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Income Tax MTS Recruitment 2023) के लिए अभ्यर्थी को किसी

मान्यता प्राप्त संस्थान या University से Graduate या इसके समकक्ष डिग्री का होना आवश्यक हैं।

● Tax Assistant:

इन पदों पर भर्ती (Income Tax MTS Recruitment 2023) के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान

यानि Institute या University से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री का होना आवश्यक हैं। इसके साथ-साथ

अभ्यर्थी को टाइपिंग का सामान्य ज्ञान (General Knowledge Of Typing) होना चाहिए।

● MTS (Multi Tasking Staff):

अभ्यर्थी को इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं यानि मैट्रिक पास होना अनिवार्य हैं।

यह भी पढ़े :  NFC Recruitment 2023 : फायर ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास और ग्रेजुएट पास करें अप्लाई, जाने पूरी प्रक्रिया

Age Limit:

इन पदों पर भर्ती (Income Tax MTS Recruitment 2023) के लिए आयु सीमा (Age Limit) सभी पद के

लिए अलग- अलग तय की गई हैं। इसके पदों पर भर्ती के लिए आरक्षित वर्गों की आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार

छूट प्रदान की जायेगी। आयु सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसके Income Tax MTS

Recruitment 2023 Official Notification के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Salary:

आयकर विभाग की तरफ से इन तीनों पदों (Income Tax MTS Recruitment 2023) पर चयनित अभ्यर्थी

के Salary तय कर दिया गया हैं। तीनों पदों पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन (Salary) इस प्रकार से वर्णित हैं-

◆ Inspector of Income-Tax : Level -7 (Rs. 44900/- to 142400/-)

◆ Tax Assistant : Level -4 (Rs. 25500/- to 81100/-)

यह भी पढ़े :  India Post Naukri 2023 : 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, डाक विभाग में ड्राइवर के पदों पर भर्ती, तुरंत ऐसे करें आवेदन

◆ Multi -Tasking Staff :  Level-1 (Rs. 18000/- to 56900/-)

Application Fees:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Income Tax MTS Recruitment 2023) के लिए आयकर विभाग के द्वारा

सामान्य और अन्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपए तय की गई हैं जबकि इसके पदों पर Apply करने

के लिए SC, SR तथा महिला वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कोई Application Fees नहीं रखा गया हैं।

Application Process:

इन पदों पर भर्ती (Income Tax MTS Recruitment 2023) के लिए इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन बीते

06 February, 2023 को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी थी। आप इसके इंस्पेक्टर, टैक्स

असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आगामी 24 March, 2023 तक Offline Apply कर सकते हैं।

(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.