NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023 : इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए
सरकारी नौकरी (Govt Jobs for Graduation Candidates) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Name Of The Posts:
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (National Hydroelectric Power Corporation- NHPC) ने
ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती (NHPC Recruitment 2023) निकाली है।
Vacancy Details:
आपको बताते चलें की नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (National Hydroelectric Power
Corporation- NHPC) की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 401 पद पर भर्ती की जाएगी।
◆ ट्रेनी इंजीनियर सिविल : 136 पद,
◆ ट्रेनी इंजीनियर इलेक्ट्रिकल : 41 पद,
◆ ट्रेनी इंजीनियर मैकेनिकल : 108 पद,
◆ ट्रेनी ऑफिसर फाइनेंस : 99 पद,
◆ ट्रेनी ऑफिसर एचआर : 14 पद,
◆ ट्रेनी ऑफिसर लॉ : 03 पद,
Eligibility Criteria:
इन पद (NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ने B.Tech,
B.Sc Engineering, PG Degree, PG Diploma, Degree in Law, CA, ICWA, CMA या समकक्ष कोर्स
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया हो ये जरूरी है। इसके साथ ही इनके लिए GATE 2022, UGC NET
2021 और June, 2022, CLAT 2022 जैसी परीक्षाएं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
Age Limit:
बता दें की इन पद (NHPC Recruitment 2023) के लिए Maximum आयु सीमा 30 साल रखी गई है.
Reserve Category को एज लिमिट में छूट मिलेगी. डिटेल देखने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Salary:
जहां तक सैलरी की बात है तो इन पदों (NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023) पर चयनित होने पर
उम्मीदवार को महीने के 50,000 से लेकर 1,60,000 रुपये तक Salary मिल सकती है. Selected होने पर
कैंडिडेट्स को हरियाणा में नौकरी मिलेगी यानी जॉब लोकेशन (Job Location) हरियाणा है।
Application Fees:
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (National Hydroelectric Power Corporation- NHPC) के
इन पद (NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए General कैटेगरी के
कैंडिडेट्स को 295 रुपये शुल्क देना है. जबकि आरक्षित श्रेणी को कोई Application Fees नहीं देना है।
How To Apply:
बताते चलें इन वैकेंसी (NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी
शुरू नहीं हुई है. Online Apply शुरू होंगे 05 January, 2023 से और इन पद पर Online Apply
करने की अंतिम तिथि यानि Last Date है 25 January, 2023.
Online Apply – Click Here (5 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here