SVPNPA Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है उम्मीदवारों के लिए Good News है।
Notification Out:
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
जिसके अनुसार SVPNPA में कई पद पर भर्ती (SVPNPA Recruitment 2022) की जाएगी।
◆ सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर : 01 पद
◆ फोटोग्राफिक ऑफिसर : 01 पद
◆ जूनियर ट्रांसलेटर : 01 पद
◆ सहायक (मंत्रिस्तरीय) : 01 पद
◆ प्रयोगशाला तकनीशियन : 01 पद
◆ स्टेनोग्राफर ग्रेड- 2 : 02 पद
Eligibility Criteria:
इस भर्ती (SVPNPA Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त
University या Institute से पद के अनुसार प्रासंगिक विशेषज्ञता में Intermediate, PG, Diploma, B.Sc,
B.Tech या समकक्ष पाठ्यक्रम से पास (Pass From Equivalent Course) होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित कार्यों में अनुभव (Works Experience) भी होना चाहिए।
Selection Process:
बताते चलें की इस भर्ती (SVPNPA Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन
Educational Qualification, Experience & Interview के आधार पर किया जाएगा।
Salary:
आपको बता दें की इस भर्ती (SVPNPA Recruitment 2022) के लिए चयनित उम्मीदवारों (Selected
Candidates) को 45,879 रुपये से लेकर 1,18,645 रुपये प्रति माह तक Salary का दिया जाएगा।
Application Process:
इस भर्ती (SVPNPA Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को SVPNPA की
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 28 October, 2022 तक Offline मोड के माध्यम से Apply करना होगा।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के बाद उसे सम्बंधित दस्तावेजों के साथ Assistant Director (Estt.),
Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy, Shivarampally, Raghavendra
Nagar, Hyderabad, Telangana 500052 के पते पर भेजना होगा।
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here