Sarkari Naukri 2022 : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए Good News है।
आपको बता दें की राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फीमेल सुपरवाइजर, पटवारी, जिलादार,
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
प्लाटून कमांडर, तहसील राजस्व लेखाकार, उप जेलर, सुपरवाइजर और होटल अधीक्षक ग्रेड 2 के पदों
(RSMSSB CET Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन (Online Application Form) मांगे हैं।
Name Of The Posts:
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड यानि RSMSSB द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2996 पद भरे जाएंगे।
Eligibility Criteria:
◆ फीमेल सुपरवाइजर:
बता दें की इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त University से Graduate होना चाहिए।
◆ पटवारी:
इन पदों (RSMSSB CET Recruitment 2022) के लिए ग्रेजुएट (Graduate) के साथ NIELIT से O
सर्टिफिकेट कोर्स या DOEACC/ COPA या DPCS कोर्स/डिप्लोमा या Computer Application या साइंस
में डिग्री या 3 साल या CS या BE/B.Tech या RS CIT या समकक्ष में Diploma होना चाहिए।
◆ ज़िलेदार:
बताते चलें की इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त Institute से Graduate होना चाहिए।
◆ प्लाटून कमांडर:
आपको बता दें की इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट (Graduate) या पूर्व सैनिक होना चाहिए।
◆ सब-जेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II:
इन पदों के किसी भी मान्यता प्राप्त University से ग्रेजुएट की डिग्री (Graduate Degree) होनी चाहिए।
◆ तहसील राजस्व लेखाकार और जूनियर लेखाकार:
बता दें की इन पदों के लिए Degree / CA के साथ O लेवल परीक्षा उत्तीर्ण या COPS Computer
Science / Computer Application / IT या Diploma in Computer Science &
Electronics / IT or Certificate in Court of Information Technology NCT Rajasthan में
CPCS या डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए। (RSMSSB CET Recruitment 2022).
Age Limit:
◆ प्लाटून कमांडर : 20 से 40 वर्ष
◆ छात्रावास अधीक्षक, तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार : 21 से 40 वर्ष
◆ अन्य : 18 से 40 वर्ष
Exam Dates:
इस परीक्षा (RSMSSB CET Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 2996 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होगा.
वहीं इसके साथ ही CET का आयोजन 6 January से 9 January, 2023 के बीच किया जाएगा।
Application Fees:
◆ General/OBC : 450/-
◆ OBC NCL : 350/-
◆ SC/ST : 250/-
◆ Correction Fee : 300/-
Application Process:
बताते चलें इन पदों (RSMSSB CET Recruitment 2022) पर Online Apply की प्रक्रिया लंबे समय से चल
रही है और आवेदन (Online Apply) करने की अंतिम तिथि 21 October, 2022 है।
इन पदों (RSMSSB CET Recruitment 2022) के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RSMSSB की
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (आवेदन लिंक नीचे उपलब्ध हैं।)
Apply Online – Click Here
Download Notification – Click Here