ITBP Motor Mechanic Recruitment 2022 Online Apply : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानि ITBP
में सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी (Good News) है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानि ITBP ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है।
बता दें की ITBP की तरफ से निकाली गई वैकेंसी Motor Mechanic के लिए है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के
मुताबिक, ITBP Motor Mechanic Recruitment 2022 के तहत कुल मिलाकर 186 पदों को भरा जाएगा।
उसमें से 58 पोस्ट हेड कांस्टेबल (Motor Mechanic) और 128 पोस्ट कांस्टेबल (Motor Mechanic) के हैं।
Eligibility Criteria:
● हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक):
आपको बताते चलें इन पदों (ITBP Motor Mechanic Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवार का किसी भी
मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं यानि इंटर पास होना अनिवार्य है. Online Apply करने वाले उम्मीदवार के
पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मोटर मैकेनिक या मोटर मैकेनिक में ITI या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन
साल का डिप्लोमा (3 years Diploma in Automobile Engineering) होना चाहिए।
● कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक):
आपको बताते चलें इन पदों (ITBP Motor Mechanic Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवार का 10वीं
यानि मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. किसी भी मान्यता प्राप्त ITI से मोटर मैकेनिक का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है.
इसके अलावा, मोटर मैकेनिक के तौर पर 03 साल का Experience रखने वाले उम्मीदवार भी इस पद आपको
बताते चलें इन पदों (ITBP Motor Mechanic Recruitment 2022) के लिए Apply कर सकते है।
Age Limit:
आपको बता दें की इन पदों (ITBP Motor Mechanic Recruitment 2022) के लिए 18 से 25 साल के युवा
ITBP में नौकरी के लिए Online Apply कर सकते हैं. सरकार के नियमों के तहत आयु सीमा में रिजर्वेशन भी है.
वहीं 10 फीसदी सीटें एक्स-सर्विसमैन के लिए आरक्षित (Reserved For Ex-servicemen) है।
Selection Process:
बता दें की इन पदों पर Online Apply करने के बाद उन्हें PET, PET, Documentation, Written Exam,
इसके अलावा Practical Skill Test and Detailed Medical Exam से गुजरना होगा।
Salary:
● हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक):
बताते चलें की इन पदों (ITBP Motor Mechanic Recruitment 2022) पर चयनित उम्मीदवारों को
लेवल-4 पे मैट्रिक्स के तहत 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक Salary दी जाएगी।
● कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक):
इन पदों (ITBP Motor Mechanic Recruitment 2022) पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को लेवल-3 पे
मैट्रिक्स के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन यानि Salary मिलेगी।
How To Apply:
इच्छुक उम्मीदवार को बताया जाता है कि ITBP में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 November, 2022 है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here