Indian Navy Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना यानि Indian Navy में सरकारी नौकरी (Government
Jobs) पाने का युवाओं के पास शानदार मौका (Great Opportunity For Youth) है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
बता दें इस भर्ती (Indian Navy Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 217 पद पर भतियां की जाएगी।
◆ General Service / Hydro Cadre : 56 पद
◆ Air Traffic Controller : 05 पद
◆ Naval Air Operations Officer : 15 पद
◆ Pilot : 25 पद
◆ Logistics : 20 पद
◆ Education : 12 पद
◆ Engineering (General Service) : 25 पद
◆ Electrical (General Service) : 45 पद
◆ Naval Constructor : 14 पद
वहीं विवाहित और अविवाहित, पुरुष और महिला दोनों इसके लिए Online Apply कर सकते हैं।
Eligibility Criteria:
इन पदों (Indian Navy Recruitment 2022) पर जारी Official Notification के अनुसार किसी भी
मान्यता प्राप्त University से Computer Science में BE/B.Tech/M.Tech/CSE/IT/Software Systems/
Cyber Security/System Admin & Networking/Computer Systems &
Networking/Date Analytics/Artificial Intelligence OR CS/IT with MCA में BCA/
BSC में कम से कम 60% अंक होने चाहिए. इसके अलावा, 10th 12th में अंग्रेजी में 60% अंक होने चाहिए.
Age Limit:
भारतीय नौसेना यानि Indian Navy में एसएससी अधिकारी (SSC Officer) पद पर वे ही उम्मीदवार
Online Apply कर सकते हैं जिनका जन्म 02 July, 1998 से 01 November 2004 के बीच हुआ हो.
हालांकि, आरक्षित वर्ग (Reserve Category) के उम्मीदवारों को Government Rules के अनुसार
Maximum आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
Selection Process:
आपको बताते चलें की Indian Navy SSC Officer) की भर्ती SSB Interview के लिए Online
Application की शॉर्टलिस्टिंग प्राप्त सामान्यीकृत अंकों (Normalized Marks) के आधार पर होगी।
Application Process:
बता दें की इन पदों (Indian Navy Recruitment 2022) पर Apply करने वाले उम्मीदवार Indian Navy
की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)
वहीं इन पदों (Indian Navy Recruitment 2022) के लिए Online Apply की प्रक्रिया बीते 21 October,
2022 से शुरू हो गई है और Online Apply करने की अंतिम तिथि 06 November, 2022 हैं।
Apply Online – Click Here
Download Notification – Click Here