Ministry of External Affairs Bharti 2022 : विदेश मंत्रालय यानि External Affairs Ministry ने
एक Ministry of External Affairs Recruitment 2022 Official Notification जारी किया है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
बताते चलें की विदेश मंत्रालय यानि External Affairs Ministry द्वारा इस भर्ती (Ministry of External
Affairs Recruitment 2022) के जरिए कुल 03 पद पर भर्ती की जाएगी।
Eligibility Criteria:
बता दें की इन पदों (Ministry of External Affairs Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवार को किसी
मान्यता प्राप्त योग Institute/University से योग के क्षेत्र में P.HD./ परास्नातक होना चाहिए।
वहीं किसी मान्यता प्राप्त University से योग करने का Minimum 3 वर्ष का Experience होना चाहिए।
Age Limit:
बताते चलें की विदेश मंत्रालय यानि External Affairs Ministry में इन पदों (Ministry of External Affairs
Recruitment 2022) के लिए आवेदकों की आयु सीमा 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होगी।
Selection Process:
बता दें कीइन पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार और प्रदर्शन परीक्षा (Interview &
Performance Exam) के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन (Final Selection) होगा।
Salary:
बता दें इन पदों पर चयनित प्रशिक्षकों/शिक्षकों को Total Monthly Salary 20000 रुपये से अधिक नहीं होगा।
Recruitment Basis:
जारी Official Notification के अनुसार मंत्रालय External Affairs Ministry प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों /
शिक्षकों कॉन्ट्रैक्ट के आधार (Contract Basis) पर योग सिखाने के लिए काम पर रखेगा।
आपको बता दें की संविदा यानि Contract शुरू में 1 वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा. जिसे Condidate के
Performance के आधार पर 1 वर्ष की और अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है. शिक्षक/प्रशिक्षकों को भी विदेश
मंत्रालय की सभी योग संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना आवश्यक होगा। (MEA Vacancy 2022).
How To Apply:
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन संलग्न Application Form में भरकर अमित, कल्याण अधिकारी, विदेश
मंत्रालय (Ministry of External Affairs) को ईमेल द्वारा भेज सकते हैं। (आवेदन फॉर्म लिंक नीचे उपलब्ध हैं।)
उम्मीदवार को [email protected] पर 31 अक्टूबर, 2022 (शाम 5:30 PM बजे तक) आवेदन पत्र भेजना
होगा. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त किसी भी Application Form पर विचार नहीं किया जाएगा।
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here