Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsIPPB Recruitment 2023 : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में...

IPPB Recruitment 2023 : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, कल लास्ट डेट

IPPB Recruitment 2023 : भारत पोस्ट पेमेंट बैंक यानि India Post Payments Bank- IPPB के द्वारा

जूनियर एसोसिएट (IT), सहायक प्रबंधक (IT), प्रबंधक (IT), वरिष्ठ प्रबंधक (IT) और मुख्य प्रबंधक (IT) के पदों

पर भर्ती की नवीनतम अधिसूचना (Latest Official Notification) जारी की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

भर्ती 2023 में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले बेरोजगार युवाओं के पास सुनहरा अवसर (Golden Chance) है।

Vacancy Details:

भारत पोस्ट पेमेंट बैंक यानि IPPB द्वारा यह भर्ती मैनेजर और जूनियर एसोसिएट के 41 पदों के लिए होगी।

◆ Junior Associate (IT) : 15 पद

◆ Assistant Manager (IT) : 10 पद

◆ Manager (IT) : 09 पद

◆ Senior Manager (IT) : 05 पद

◆ Chief Manager (IT) : 02 पद

Important Dates:

वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इस भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए अभ्यर्थी

ऑफलाइन आवेदन 04 February, 2023 से 28 February, 2023 तक कर सकते हैं।

Educational Qualification:

बता दें इन पदों पर भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त University से किसी भी

विषय में Graduate, BCA, MCA, MSC, B.Tech या संबंधित क्षेत्र में Experience होना चाहिए। इसके अलावा

अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के विस्तृत जानकारी Official Notification से प्राप्त कर सकते हैं।

Age Limit:

बता दें इन पदों पर भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए अधिकतम (Maximum) आयु सीमा 55 वर्ष तक

रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 January, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा

OBC, EWS, SC, ST और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Application Fees:

आपको बता दें इस भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Selection Process:

बताते चलें की इन पदों भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन इंटरव्यू और

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Interview & Documents) के आधार पर किया जाएगा।

Application Process:

● सबसे पहले जारी IPPB Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।

● इसके बाद Application Form का A-4 साइज के एक कागज पर Print Out निकाल लेना है।

● इसके बाद Application Form में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।

● अपने सभी आवश्यक Documents की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।

● Application Form में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज Photo लगाएं और Signature करें।

● आवेदन फॉर्म और संबंधित सभी दस्तावेजों को Notification के अनुसार स्कैन कर लेना है।

● इसके बाद इस फॉर्म को नोटिफिकेशन में दिए अनुसार ईमेल आईडी [email protected] पर भेज दें।

● आपका Application Form अंतिम तिथि तक या उससे पहले Email ID पर भेज देना है।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsIPPB Recruitment 2023 : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में बिना परीक्षा नौकरी...

IPPB Recruitment 2023 : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, कल लास्ट डेट

IPPB Recruitment 2023 : भारत पोस्ट पेमेंट बैंक यानि India Post Payments Bank- IPPB के द्वारा

जूनियर एसोसिएट (IT), सहायक प्रबंधक (IT), प्रबंधक (IT), वरिष्ठ प्रबंधक (IT) और मुख्य प्रबंधक (IT) के पदों

पर भर्ती की नवीनतम अधिसूचना (Latest Official Notification) जारी की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

भर्ती 2023 में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले बेरोजगार युवाओं के पास सुनहरा अवसर (Golden Chance) है।

Vacancy Details:

भारत पोस्ट पेमेंट बैंक यानि IPPB द्वारा यह भर्ती मैनेजर और जूनियर एसोसिएट के 41 पदों के लिए होगी।

◆ Junior Associate (IT) : 15 पद

◆ Assistant Manager (IT) : 10 पद

◆ Manager (IT) : 09 पद

◆ Senior Manager (IT) : 05 पद

◆ Chief Manager (IT) : 02 पद

Important Dates:

वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इस भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए अभ्यर्थी

ऑफलाइन आवेदन 04 February, 2023 से 28 February, 2023 तक कर सकते हैं।

Educational Qualification:

बता दें इन पदों पर भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त University से किसी भी

विषय में Graduate, BCA, MCA, MSC, B.Tech या संबंधित क्षेत्र में Experience होना चाहिए। इसके अलावा

अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के विस्तृत जानकारी Official Notification से प्राप्त कर सकते हैं।

Age Limit:

बता दें इन पदों पर भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए अधिकतम (Maximum) आयु सीमा 55 वर्ष तक

रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 January, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा

OBC, EWS, SC, ST और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Application Fees:

आपको बता दें इस भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Selection Process:

बताते चलें की इन पदों भर्ती (IPPB Recruitment 2023) के लिए पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन इंटरव्यू और

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Interview & Documents) के आधार पर किया जाएगा।

Application Process:

● सबसे पहले जारी IPPB Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।

● इसके बाद Application Form का A-4 साइज के एक कागज पर Print Out निकाल लेना है।

● इसके बाद Application Form में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।

● अपने सभी आवश्यक Documents की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।

● Application Form में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज Photo लगाएं और Signature करें।

● आवेदन फॉर्म और संबंधित सभी दस्तावेजों को Notification के अनुसार स्कैन कर लेना है।

● इसके बाद इस फॉर्म को नोटिफिकेशन में दिए अनुसार ईमेल आईडी [email protected] पर भेज दें।

● आपका Application Form अंतिम तिथि तक या उससे पहले Email ID पर भेज देना है।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -