Wednesday, June 7, 2023

Sarkari Naukri 2023 : GAIL इंडिया में बिना परीक्षा दिए पाएं सरकारी नौकरी, वेतन 180000, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

SHARE

GAIL Recruitment 2023 : गेल इंडिया लिमिटेड ने वेबसाइट पर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।

जिसके अनुसार गेल में 47 पद पर भर्ती (GAIL Limited Recruitment 2023) की जाएगी।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Vacancy Details:

बता दें की यह भर्ती (GAIL Limited Recruitment 2023) अभियान एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 47 रिक्ति पद को

भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 20 पद Executive Trainee (Chemical), 11 पद

Executive Trainee (Civil), 8 पद Executive Trainee (Geltel/TC/TM) और 8 पद एग्जीक्यूटिव

ट्रेनी (बीआईएस) (Executive Trainee (BIS) के लिए निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़े :  Indian Army TES Bharti 2023 : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का मौका, 12वीं पास युवा यहां जल्द करें आवेदन

बताते चलें की एग्जीक्यूटिव ट्रेनी केमिकल (GAIL Limited Recruitment 2023) पद पर आवेदन करने

वाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ Chemical / Petrochemical / Chemical

Technology / Petrochemical Technology / Chemical Technology & Polymer Science /

Chemical Technology & Plastic Technology में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री होनी

चाहिए। वहीं, उम्मीदवार के पास न्यूनतम 65% के साथ सिविल में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी (Engineering

Technology) में स्नातक की डिग्री  (Graduation Degrees)होनी चाहिए।

Age Limit:

वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती (GAIL Limited Recruitment 2023) के लिए

आवेदन (Online Apply) करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।

Selection Process:

बताते चलें की इन पद (GAIL Limited Recruitment 2023) पर उम्मीदवारों का चयन यानि Selection

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग – 2023 यानि GATE-2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri Bihar 2023 : 12वीं के साथ है ये डिग्री तो जल्दी भरें यह नौकरी फॉर्म, 80,000 + है महीने की सैलरी

Salary:

बताते चलें की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती (GAIL Limited Recruitment 2023) में

उम्मीदवारों को चयन होने के बाद Salary के तौर पर 60000-180000/- रुपये दिए जाएंगे।

How To Apply:

बता दें इस भर्ती (GAIL Limited Recruitment 2023) के लिए Online Apply करने के लिए प्रक्रिया

शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए GAIL Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

Online Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

आपको बता दें इस भर्ती अभियान के लिए Online Apply करने की लास्ट डेट 15 March, 2023 है।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY