CSIR CEERI Recruitment 2022 : साएसआईआर- सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी,
(CSIR-CEERI) ने Junior Secretariat Assistant & Junior Stenographer पदों पर भर्ती के लिए
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Online Application Form मंगाए हैं।
इसे लेकर 8-14 October, 2022 के रोज़गार समाचार पत्र में Advertisement प्रकाशित किया गया है।
Vacancy Details:
CSIR-CEERI द्वारा जारी Official Notification के अनुसार कुल 15 पद भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे।
◆ Junior Secretariat Assistant General : 07 पद
◆ Junior Secretariat Assistant Finance & Accounts : 02 पद
◆ Junior Secretariat Assistant Stores & Purchases : 03 पद
◆ Junior Stenographer : 03 पद
Eligibility Criteria:
बता दें की Junior Secretariat पदों के लिए 12वीं पास अथवा समकक्ष योग्यता के साथ Computer Typing
Speed में दक्षता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं Junior Stenographer पदों के लिए
12वीं पास के साथ स्टेनोग्राफर में दक्षता (Proficiency in Stenographer) होनी चाहिए। इसके अलावा
उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता संबंधी अन्य CSIR CEERI Recruitment 2022 Notification से चेक करें।
Age Limit:
आपको बताते चलें की जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (Junior Secretariat Assistant) पदों के लिए 28
एवं Junior Stenographer पदों के लिए 27 वर्ष तक के उम्मीदवार Online Apply कर सकते हैं।
Salary:
◆ Junior Secretariat Assistant : Level- 2 के तहत 19,900-63,200 का पे स्केल
◆ Junior Stenographer Hindi : Level- 7 के तहत 25,500-81,100 का पे स्केल
Application Process:
इन पदों (CSIR CEERI Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों को CSIR CEERI की आधिकारिक वेबसाइट
पर जाकर Online Apply करना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
वहीं इन पदों (CSIR CEERI Recruitment 2022) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 October, 2022 है।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here