BSF Tradesman Recruitment 2023 : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) ने कुछ
समय पहले कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी। इनके
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
लिए आवेदन 27 February, 2023 से चल रहे हैं और जल्द ही Apply करने की लास्ट डेट भी आने वाली है।
इसलिए वे उम्मीदवार जो इन भर्तियों (BSF Tradesman Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हों
लेकिन किसी वजह से अभी तक Online Application Form न भर पाए हों, वे अब Apply कर दें।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दे दिया गया है।)
Vacancy Details:
बताते चलें की सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) द्वारा इस भर्ती (BSF Tradesman
Recruitment 2023) प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन के कुल 1284 पद भरे जाएंगे।
जिसमें से 1220 पद पुरुष कॉन्सटेबल के हैं और 64 पद महिला कॉन्सटेबल के हैं।
Educational Qualification:
इन रिक्तियों (BSF Tradesman Recruitment 2023) की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता
प्राप्त बोर्ड से 10वीं यानि मैट्रिक पास कैंडिडटे्स Online Apply कर सकते हैं। योग्यताएं और भी हैं जिनके बारे में
डिटेल वेबसाइट पर दिए BSF Recruitment 2023 Official Notification से चेक कर सकते हैं।
Age Limit:
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इन पद (BSF Tradesman Recruitment 2023) पर
आवेदन (Online Apply) करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
Selection Process:
बता दें इन पद (BSF Tradesman Recruitment 2023) पर चयन यानि Selection के लिए सबसे पहले
कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी. ये Computer Based Test- CBT एग्जाम होगा
जिसमें कुल 100 सवाल आएंगे. पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आएगा।
Salary:
इन पदों (BSF Tradesman Recruitment 2023) पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को Pay Matrix Level-
3 के मुताबिक पे स्केल 21,700 – 69,100 रुपये के हिसाब से महीने में सैलरी (Monthly Salary) मिलेगी।
इन पदों (BSF Tradesman Recruitment 2023) के लिए General Category के लिए आवेदन शुल्क 100
रुपये है. आरक्षित श्रेणी (Reserve Category) और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here