Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsBSF Recruitment 2023 : ट्रेड्समैन के 1284 पदों पर...

BSF Recruitment 2023 : ट्रेड्समैन के 1284 पदों पर चल रही है बंपर भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई, सैलरी ₹69,000 तक

BSF Tradesman Recruitment 2023 : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) ने कुछ

समय पहले कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी। इनके

लिए आवेदन 27 February, 2023 से चल रहे हैं और जल्द ही Apply करने की लास्ट डेट भी आने वाली है।

इसलिए वे उम्मीदवार जो इन भर्तियों (BSF Tradesman Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हों

लेकिन किसी वजह से अभी तक Online Application Form न भर पाए हों, वे अब Apply कर दें।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दे दिया गया है।)

Vacancy Details:

बताते चलें की सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) द्वारा इस भर्ती (BSF Tradesman

Recruitment 2023) प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन के कुल 1284 पद भरे जाएंगे।

जिसमें से 1220 पद पुरुष कॉन्सटेबल के हैं और 64 पद महिला कॉन्सटेबल के हैं।

Educational Qualification:

इन रिक्तियों (BSF Tradesman Recruitment 2023) की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता

प्राप्त बोर्ड से 10वीं यानि मैट्रिक पास कैंडिडटे्स Online Apply कर सकते हैं। योग्यताएं और भी हैं जिनके बारे में

डिटेल वेबसाइट पर दिए BSF Recruitment 2023 Official Notification से चेक कर सकते हैं।

Age Limit:

वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इन पद (BSF Tradesman Recruitment 2023) पर

आवेदन (Online Apply) करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

Selection Process:

बता दें इन पद (BSF Tradesman Recruitment 2023) पर चयन यानि Selection के लिए सबसे पहले

कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी. ये Computer Based Test- CBT एग्जाम होगा

जिसमें कुल 100 सवाल आएंगे. पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आएगा।

Salary:

इन पदों (BSF Tradesman Recruitment 2023) पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को Pay Matrix Level-

3 के मुताबिक पे स्केल 21,700 – 69,100 रुपये के हिसाब से महीने में सैलरी (Monthly Salary) मिलेगी।

इन पदों (BSF Tradesman Recruitment 2023) के लिए General Category के लिए आवेदन शुल्क 100

रुपये है. आरक्षित श्रेणी (Reserve Category) और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsBSF Recruitment 2023 : ट्रेड्समैन के 1284 पदों पर चल रही है...

BSF Recruitment 2023 : ट्रेड्समैन के 1284 पदों पर चल रही है बंपर भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई, सैलरी ₹69,000 तक

BSF Tradesman Recruitment 2023 : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) ने कुछ

समय पहले कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी। इनके

लिए आवेदन 27 February, 2023 से चल रहे हैं और जल्द ही Apply करने की लास्ट डेट भी आने वाली है।

इसलिए वे उम्मीदवार जो इन भर्तियों (BSF Tradesman Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हों

लेकिन किसी वजह से अभी तक Online Application Form न भर पाए हों, वे अब Apply कर दें।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दे दिया गया है।)

Vacancy Details:

बताते चलें की सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) द्वारा इस भर्ती (BSF Tradesman

Recruitment 2023) प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन के कुल 1284 पद भरे जाएंगे।

जिसमें से 1220 पद पुरुष कॉन्सटेबल के हैं और 64 पद महिला कॉन्सटेबल के हैं।

Educational Qualification:

इन रिक्तियों (BSF Tradesman Recruitment 2023) की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता

प्राप्त बोर्ड से 10वीं यानि मैट्रिक पास कैंडिडटे्स Online Apply कर सकते हैं। योग्यताएं और भी हैं जिनके बारे में

डिटेल वेबसाइट पर दिए BSF Recruitment 2023 Official Notification से चेक कर सकते हैं।

Age Limit:

वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इन पद (BSF Tradesman Recruitment 2023) पर

आवेदन (Online Apply) करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

Selection Process:

बता दें इन पद (BSF Tradesman Recruitment 2023) पर चयन यानि Selection के लिए सबसे पहले

कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी. ये Computer Based Test- CBT एग्जाम होगा

जिसमें कुल 100 सवाल आएंगे. पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आएगा।

Salary:

इन पदों (BSF Tradesman Recruitment 2023) पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को Pay Matrix Level-

3 के मुताबिक पे स्केल 21,700 – 69,100 रुपये के हिसाब से महीने में सैलरी (Monthly Salary) मिलेगी।

इन पदों (BSF Tradesman Recruitment 2023) के लिए General Category के लिए आवेदन शुल्क 100

रुपये है. आरक्षित श्रेणी (Reserve Category) और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -