BPNL Recruitment 2023 Apply : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan
Nigam Limited- BPNL) द्वारा केंद्र अधीक्षक, सहायक केंद्र अधीक्षक, कार्यालय सहायक, प्रशिक्षक तथा
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के विभिन्न पद हेतु भर्ती की वेबसाइट पर Official Notification जारी की है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
Vacancy Details:
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya
Pashupalan Nigam Limited- BPNL) द्वारा यह भर्ती कुल 2826 पदों के लिए की जा रही है।
● केंद्र अधीक्षक : 314 पद
● सहायक केंद्र अधीक्षक : 318 पद
● कार्यालय सहायक : 314 पद
● प्रशिक्षक : 942 पद
● प्रशिक्षक : 628 पद
इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार Bhartiya Pashupalan Nigam Limited
Recruitment 2023 Official Notification को देख सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
Education Qualification:
आपको बता दें इस भर्ती (BPNL Recruitment 2023) में Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक
योग्यता 10वीं तथा 12वीं पास इसी के साथ स्नातक डिग्री तथा Diploma होना चाहिए तथा संबंधित पद से जुड़ा
हुआ कार्य अनुभव (Work Experience) होना चाहिए। इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी हुई संपूर्ण
जानकारी के लिए जारी BPNL Recruitment 2023 नोटिफिकेशन अवश्य देखें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
यदि आप Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023 के लिए निर्धारित योग्यता पूरी
करते हैं तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट (Submit) कर सकते हैं। बता दें Bhartiya
Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके हैं,
आवेदन (Online Apply) की अंतिम तिथि 05 February, 2023 तक रखी गई है।
Age Limit:
आपको बता दें इस भर्ती (BPNL Recruitment 2023) में Online Apply करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसमें न्यूनतम (Minimum) 21 वर्ष है तथा अधिकतम
आयु सीमा (Maximum Age Limit) 45 वर्ष तक रखी गई है। किन कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट
मिलेंगी। इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए अधिकारी की नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल करें।
Salary:
आपको बताते चलें इन पदों (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023) पर चयनित
होने वाले उम्मीदवारों (Selected Conidates) को सैलरी निम्न अनुसार दिया जाएगा।
● केंद्र अधीक्षक : ₹18,000/-
● सहायक केंद्र अधीक्षक : ₹15,000/-
● कार्यालय सहायक : ₹12,000/-
● प्रशिक्षक : ₹15,000/-
● प्रशिक्षक : ₹10,000/-
Application Fees:
बता दें इस भर्ती (BPNL Recruitment 2023) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों हेतु Exam Fees सभी
आवेदन कर्ताओं हेतु केंद्र अधीक्षक ₹945/-, सहायक केंद्र अधीक्षक ₹828/-, कार्यालय सहायक ₹708/-,
प्रशिक्षक ₹591/- तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) 472/- रूपये का Application Fees देना होगा।
How To Apply:
● इन पदों (BPNL Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सबसे
पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
● इस वेबसाइट पर जाने के बाद BPNL Bharti Online Form 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
● इस लिए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Bhartiya Pashupalan Nigam Limited
Recruitment 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा, उस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
● संपूर्ण जानकारी भरने के बाद फीस का भुगतान करके Submit बटन पर क्लिक करें।
● Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023 के लिए एक बात हमेशा याद रखें
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य ले लें क्योंकि इसमें आपका एप्लीकेशन नंबर था मौजूद डिटेल होती हैं।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |