Sunday, March 12, 2023

Bihar Stenographer Naukri 2023 : बिहार में स्टेनोग्राफर की निकली बंपर भर्ती, ये पात्रता हैं तो तुरंत करें अप्लाई, मिलेगी इतनी सैलरी

Bihar Stenographer Recruitment 2023 : बिहार सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी

भर्ती (Bihar Stenographer Recruitment 2023) आई है। आपको बता दें ये भर्ती समाहरणालय, सीतामढ़ी

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

के तरफ से निकाली गयी है। वहीं ये भर्ती आशुलिपिक यानि Stenographer के पदों के लिए निकाली गयी है।

Vacancy Details:

बता दें समाहरणालय, सीतामढ़ी की तरफ से इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 06 पदों को भरा जाएगा।

● अनुसूचित जाति (SC) : 01 पद

यह भी पढ़े :  Bihar Krishi Vibhag Bharti 2023 : बिहार कृषि विभाग में 1041 पदों पर बहाली के लिए आवेदन शुरू, डायरेक्ट करें अप्लाई, 30 हजार सैलरी

● अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) : 03 पद

● पिछड़ा वर्ग (BC) : 01 पद

● पिछड़ा वर्ग (BC) महिला : 01 पद

Age Limit:

बता दें की इन पदों पर भर्ती (Bihar Stenographer Recruitment 2023) के लिए नियोजन योगदान की

तिथि से अगले एक वर्ष या 65 वर्ष की आयु अथवा नियमित नियुक्ति जो पहले हो, के लिए की जाएगी।

Selection Process:

आपको बताते की इन पदों (Bihar Stenographer Recruitment 2023) पर प्राप्त आवेदनों का चयन

समिति द्वारा समीक्षा कर संविदा नियोजन हेतु निर्णय लिया जायेगा एवं समिति का Final Decision होगा।

Salary:

आपको बता दें की इन पदों (Bihar Stenographer Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए नियोजन की

अवधि (Term Of Employment) में नियोजित व्यक्ति को सेवा निवृति के साथ प्राप्त वेतन + मंहगाई भत्ता में से

यह भी पढ़े :  Teacher Naukri 2023 : सिर्फ 18 रुपये के आवेदन फॉर्म में मिल रहा है टीचर की नौकरी, ये लोग करें अप्लाई, 15 मार्च लास्ट डेट

पेंशन + मंहगाई राहत की राशी घटाकर प्रतिमाह मानदेय (पारिश्रमिक) का भुगतान किया जायेगा। उक्त नियत

मानदेय में नियोजन की अवधि में कोई परिवर्त्तन नहीं होगा। इस पर कोई भत्ता अनुमान्य नहीं होगा।

Application Process:

आपको बता दें की इन पदों (Bihar Stenographer Recruitment 2023) के लिए आवेदन ऑफलाइन के

माध्यम से लिए जायेंगे। इन पदों के लिए Offline Apply करने के लिए आवेदक को निचे दिए गये लिंक के माध्यम

से इसका Application Form डाउनलोड करना होगा। फिर इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की

छायाप्रति के साथ निचे दिए गये पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज देना है।

आपको बता दें इन पदों के लिए Offline Apply प्रक्रिया को 04 March, 2023 से शुुरु कर दिया गया है, जिसमे

यह भी पढ़े :  PMKVY Online Registration 2023 : 10वीं पास यहां से जल्द करें आवेदन, सर्टिफिकेट के साथ मिलेगा 8000 की नगद रुपये

आप सभी आवेदक 19 March, 2023 ( Offline Apply की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है।

आवेदन भेजने का पता :- जिला स्थापना प्रशाखा, सीतामढ़ी

Application Form : Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.