Bihar Stenographer Recruitment 2023 : बिहार सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी
भर्ती (Bihar Stenographer Recruitment 2023) आई है। आपको बता दें ये भर्ती समाहरणालय, सीतामढ़ी
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
के तरफ से निकाली गयी है। वहीं ये भर्ती आशुलिपिक यानि Stenographer के पदों के लिए निकाली गयी है।
Vacancy Details:
बता दें समाहरणालय, सीतामढ़ी की तरफ से इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 06 पदों को भरा जाएगा।
● अनुसूचित जाति (SC) : 01 पद
● अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) : 03 पद
● पिछड़ा वर्ग (BC) : 01 पद
● पिछड़ा वर्ग (BC) महिला : 01 पद
Age Limit:
बता दें की इन पदों पर भर्ती (Bihar Stenographer Recruitment 2023) के लिए नियोजन योगदान की
तिथि से अगले एक वर्ष या 65 वर्ष की आयु अथवा नियमित नियुक्ति जो पहले हो, के लिए की जाएगी।
Selection Process:
आपको बताते की इन पदों (Bihar Stenographer Recruitment 2023) पर प्राप्त आवेदनों का चयन
समिति द्वारा समीक्षा कर संविदा नियोजन हेतु निर्णय लिया जायेगा एवं समिति का Final Decision होगा।
Salary:
आपको बता दें की इन पदों (Bihar Stenographer Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए नियोजन की
अवधि (Term Of Employment) में नियोजित व्यक्ति को सेवा निवृति के साथ प्राप्त वेतन + मंहगाई भत्ता में से
पेंशन + मंहगाई राहत की राशी घटाकर प्रतिमाह मानदेय (पारिश्रमिक) का भुगतान किया जायेगा। उक्त नियत
मानदेय में नियोजन की अवधि में कोई परिवर्त्तन नहीं होगा। इस पर कोई भत्ता अनुमान्य नहीं होगा।
Application Process:
आपको बता दें की इन पदों (Bihar Stenographer Recruitment 2023) के लिए आवेदन ऑफलाइन के
माध्यम से लिए जायेंगे। इन पदों के लिए Offline Apply करने के लिए आवेदक को निचे दिए गये लिंक के माध्यम
से इसका Application Form डाउनलोड करना होगा। फिर इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की
छायाप्रति के साथ निचे दिए गये पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज देना है।
आपको बता दें इन पदों के लिए Offline Apply प्रक्रिया को 04 March, 2023 से शुुरु कर दिया गया है, जिसमे
आप सभी आवेदक 19 March, 2023 ( Offline Apply की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है।
आवेदन भेजने का पता :- जिला स्थापना प्रशाखा, सीतामढ़ी
Application Form : Click Here
Download Notification – Click Here