Friday, March 29, 2024
HomeNaukriBihar Anganwadi Bharti 2022 : बिहार में सेविका और सहायिका की निकली...

Bihar Anganwadi Bharti 2022 : बिहार में सेविका और सहायिका की निकली बंपर बहाली, 8वीं-10वीं पास जल्द करें आवेदन, जानें भर्ती प्रक्रिया

Bihar Anganwadi Sevika Sahayika Bharti 2022 : यदि आप भी बिहार के लखीसराय के रहने वाले है

और मैट्रिक यानि 10वीं पास है तो आपके लिए आंगनबाड़ी केंद्र में सहायक / सेविका बनने का सुनहरा अवसर जारी

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

कर दिया गया है और इसीलिए आज हम आपको इस पोस्ट में, विस्तार से Bihar Anganwadi Sevika Sahayika

Bharti 2022 के बारे में बतायेंगे, जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को पढ़ना होगा।

Vacancy Details:

बिहार में सेविका और सहायिका की बहाली के लिए यह भर्तियां अलग-अलग 47 जगहों के लिए निकाली गई है।

बता दें की यह भर्ती पंचायत के अलग-अलग Ward के लिए निकाली गई है इन पद के लिए आवेदन करने से पहले

एक बार Bihar Anganwadi Sevika Sahayika Bharti 2022 Official Notification जरूर

ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि आपको इन पद के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो।

Education Qualification:

● सेविका:

बताते चलें की इन पद के लिए Offline Apply करने के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक यानि 10वीं पास अथवा

समक्ष उत्तीर्ण होगी। वहीं High Qualification के लिए कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।

● सहायिका:

बताते चलें की इन पद के लिए Offline Apply करने की शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास तय की गई है।

वहीं इसके Selection में विधवा अभ्यार्थी को प्राथमिकता (Preference To Widow Candidate) दी जाएगी।

Disqualification Criteria:

Bihar Anganwadi Sevika Sahayika Bharti 2022 के लिए जिन आवेदकों व आवेदिकाओं की मासिक

आय यानि Monthly Income 12,000 रुपये से अधिक होगी उन्हें अयोग्य घोषित किया जायेगा।

Age Limit:

आपको बता दें की बिहार आंगनवाड़ी सहायिका सेविका भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम यानि Minimum आयु सीमा

18 वर्ष तय की गई है और अधिकतम यानि Maximum आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।

Important Date’s:

Offline Application Form भरने प्रक्रिया कब से शुरु हुई? : 12 October, 2022

Offline Application Form जमा करने की अन्तिम तिथि? : 11 November, 2022

How To Apply:

आपको बता दें की बिहार आंगनवाड़ी सहायिका सेविका भर्ती 2022 में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आप सभी आवेदक

इन स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन (Offline Apply) कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

● इस भर्ती के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Advertisement Cum Application Form को

डाउनलोड करना होगा। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

● अब आपको इस भर्ती विज्ञापन में आना होगा जहां पर आपको Application From मिलेगा।

● इसके बाद आपको इस Application Form का प्रिंट आउट प्राप्त कर लेना होगा।

● अब आपको ध्यानपूर्वक इस Application Form को भरना होगा।

● मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों (All Documents) की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रतियों को आवेदन फॉर्म यानि

Application Form के साथ अटैच करना होगा और अन्त में, आपको अपने सभी Documents व आवेदन

फॉर्म यानि Application Form को बाल विकास परियोजना पदाधिाकारी के कार्यालय में भर्ती विज्ञापन

जारी होने के मात्र 15 दिनों के भीतर ही भीतर जमा करना होगा। (Bihar Anganwadi Bharti 2022).

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.