Bihar Anganwadi Bharti 2022 : बिहार में समेकित बाल विकास योजना यानि ICDS के तरफ से एक बार फिर
से आँगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बहाली निकाली गयी है। (Bihar Anganwadi Bharti 2022).
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
वहीं इसके लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 21 October, 2022 तक आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
आपको बता दें की इन पदों के लिए आवेदन (Apply) की प्रक्रिया बीते 06 October, 2022 से शुरू हो गई है।
इस भर्ती (Bihar Anganwadi Bharti 2022) में सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें शैक्षणिक योग्यता
यानि Education Qualification बहुत ही कम रखी गई है अर्थात इस भर्ती के Apply हेतु अभ्यर्थी को केवल 8वीं
या 10वीं पास होना आवश्यक है एवं इसमें कोई भी Written Exam का आयोजन नहीं किया जाएगा।
यानी बिना परीक्षा सीधी भर्ती (Direct Bharti Without Exam) ली जाएगी। आवेदन से पूर्व अभ्यार्थी एक बार
Official Notification जरूर देख लेंगे, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है। बताते चलें की इस भर्ती
(Bihar Anganwadi Bharti 2022) की पूरी जानकारी जैसे – आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक
योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Important Dates:
Start Date For Apply :- 06 October, 2022
Last Date For Apply :- 21 October, 2022
मेधासूची प्रकाशित की तिथि :- 25 October,2022
आमसमा की तिथि :- 05 November, 2022
आमसमा स्थल :- वार्ड के अंतर्गत
आससमा समय :- 12:00 बजे
Eligibility Criteria:
आपको बताते चलें की Bihar Anganwadi Bharti 2022 के आवेदन हेतु अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता
प्राप्त बोर्ड या संस्थान (Board /Institute) से 8वीं/10वीं अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
वहीं शैक्षणिक योग्यता के विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी Official Notification को अवश्य देख लेंगे।
Age Limit:
Bihar Anganwadi Bharti 2022 के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम (Minimum) आयु सीमा 18 वर्ष
जबकि अधिकतम (Maximum) आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के
लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से Official Notification अवश्य पढ़ें।
Salary:
● सामान्य आंगनबाड़ी सेविका को मानदेय :- ₹56,00/-
● मिनी आंगनबाड़ी :- ₹4400/-
● सहायिका :- ₹28,00/-
Required Documents:
● 8वीं/10वीं यानि मैट्रिक अंकपत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● मूल प्रमाण पत्र (Original Certificate)
● जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
● आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
● विधवा/ विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
● फोटो
Application Fees:
Bihar Anganwadi Bharti 2022 के आवेदन करने के लिए कोई भी Application Fees नहीं रखा गया है।
अर्थात इस भर्ती के आवेदन हेतु सभी वर्गों के अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
यानी इसके लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी नि:शुल्क आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
How To Apply?
● Bihar Anganwadi Bharti 2022 के आवेदन हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से
अधिकारिक विज्ञापन (Official Notification) को डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें।
● इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रो के जिला सूची प्रोग्राम कार्यालयो या संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय
से आवेदन फॉर्म यानि Application Form प्राप्त करना होगा। (Bihar Anganwadi Bharti 2022).
● फिर Application Form में पूछे गए सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरकर एवं जरूरी दस्तावेज को आवेदन
पत्र (Application Form) के साथ संलग्न कर आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 21 October, 2022 तक जिला
प्रोग्राम कार्यालय समाहरणालय, अररिया में जमा कराना सुनिश्चित करें। (Bihar Anganwadi Bharti 2022).
Note : ये भर्ती (Bihar Anganwadi Bharti 2022) अररिया जिले के अलग-अलग प्रखंड के अलग-अलग
पंचायत के लिए निकाली गयी है। बिहार के विभिन्न जिलों में अलग-अलग तिथि को इस भर्ती के लिए Official
Notification जारी किया जाएगा, इसीलिए आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका बहाली हेतु अपने जिले की अपडेट के
लिए समय-समय पर Nearnews.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर हमेशा विजिट करते रहें।
Download Official Notification – Click Here