AIIMS Patna Recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि All India Institute
Of Medical Sciences- AIIMS, Patna के द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गयी है। बता दें यह भर्ती
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
सीनियर रेसिडेंट्स Senior Residents – (Non Academic) के पदों के लिए निकाली गयी है।
Vacancy Details:
नोटिफिकेशन के अनुसार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि AIIMS, Patna यह भर्ती सीनियर रेसिडेंट्स
Senior Residents – (Non Academic) के कुल 49 पदों के लिए निकाली गयी है।
◆ Anaesthesiology : 11 पद
◆ C&Fm : 01 पद
◆ Dermatology : 01 पद
◆ Dentistry : 01 पद
◆ FMT : 02 पद
◆ Microbiology : 02 पद
◆ Neonatology : 02 पद
◆ Orthopaedics : 01 पद
◆ Opthalmology : 02 पद
◆ OBS & Gyane : 04 पद
◆ Pathology : 04 पथ
◆ PMR : 02 पद
◆ Psychiatry : 02 पद
◆ Pharmacology : 01 पद
◆ Radiotherapy : 03 पद
◆ Radio-Diagnosis : 01 पद
◆ Transfusion Medicine & Blood Bank : 01 पद
◆ General Medicine : 06 पद
◆ Nuclear Medicine : 02 पद
Educational Qualification:
बताते चलें उपरोक्त बताए गए अलग-अलग डिपार्टमेंट के अंतर्गत सीनियर रेजिडेंट के पदों (AIIMS Patna
Recruitment 2023) की Online Apply करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त
मेडिकल संस्थान से MD/MS/ DNB / DM / M.ch में से कोई भी पोस्ट ग्रेजुएट (P.G.) की डिग्री होनी चाहिए।
Age Limit:
Official Notification के अनुसार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि AIIMS, Patna में निकाली गई
विभिन्न पदों (AIIMS Patna Recruitment 2023) की वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की Maximum आयु 45 वर्ष
निर्धारित की गई है। उम्र सीमा को 01 February, 2023 के आधार पर आंका जाएगा।
Selection Process:
इन पदों (AIIMS Patna Recruitment 2023) पर उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर होगा।
◆ लिखित परीक्षा (Writin Exam)
◆ इंटरव्यू (Interview)
◆ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
Application Fees:
बात करें आवेदन शुल्क की तो General और OBC कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए Application Fees
₹1500 निर्धारित की गई है SC, ST और EWS कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1200
निर्धारित की गई है। एक्स सर्विसमैन , औरतें और PWD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क (Application Fees) में
छूट दी गई है। उन्हें एक भी रुपए आवेदन शुल्क यानि Application Fees नहीं देना होगा।
How To Apply:
जो भी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती (AIIMS Patna Recruitment 2023) के लिए इच्छुक
व योग्य है वे AIIMS Patna की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 February, 2023 है।
अप्लाई करने से पहले भर्ती (AIIMS Senior Resident Recruitment 2023) का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now