AAI Recruitment 2023 : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानि Airport Authority of India- AAI,
Cargo Logistics & Allied Services Company Limited Security (CLAS) के तरफ से एक बहुत ही
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
अच्छी भर्ती जारी की गयी हैं। यह भर्ती AAI की तरफ से सिक्यूरिटी स्क्रीनर के पदों के लिए निकाली गयी है।
Vacancy Details:
बता दें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानि Airport Authority of India- AAI की तरफ से यह भर्ती
सिक्यूरिटी स्क्रीनर के पदों पर निकाली गयी हैं। बताते चलें की विभाग में यह भर्ती (AAI Recruitment 2023)
Security Screener के फ्रेशेर्स के लिए निकाली गयी हैं जिसके लिए पदों की कुल संख्या 400 तय की गयी हैं।
Educational Qualification:
बताते चलें इसके पदों (AAI Recruitment 2023) पर Online Apply करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता
प्रात बोर्ड या University से किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 60% अंको के साथ स्न्नातक पास होना अनिवार्य हैं।
आपको बता दें SC तथा ST के लिए इसके पदों (AAI Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए किसी
मान्यता प्रात बोर्ड या University से किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 50% अंको के साथ स्न्नातक पास होना चाहिए।
Age Limit:
आपको बता दें इन पदों (AAI Recruitment 2023) पर Online Apply करने के लिए आवेदक की न्युनतम आयु
सीमा नहीं रखी गयी हैं जबकि अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय की गयी हैं। वहीं आरक्षित वर्गों के
उम्मीदवारों के लिए इसकी Maximum Age Limit में सरकारी नियमानुसार छुट प्रदान की जायेगी।
Application Fees:
बताते चलें इसके पदों (AAI Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए General, OBC और EWS वर्ग
के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750/- रूपए तय की गयी हैं जबकि इसके पदों पर Online Apply हेतु SC,
ST और सभी वर्ग के महिला उम्मीदवारों के लिए Application Fees 0/- रूपए तय की गयी हैं।
How To Apply:
बता दें इन पदों (AAI Recruitment 2023) पर आवेदन योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Online के माध्यम से कर
सकते हैं। इसके पदों पर अपना Online आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं। इसके पदों पर
भर्ती के लिए 08 March, 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 19 March, 2023 तक AAI की
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here