Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsHDFC Bank Education Loan 2023 : स्टूडेंट को मिलेगा...

HDFC Bank Education Loan 2023 : स्टूडेंट को मिलेगा 45 लाख तक का एजुकेशन लोन, जानें पात्रता, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया

HDFC Bank Education Loan 2023 : एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन (HDFC Bank Education Loan

2023) का उपयोग करके आप अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने का सपना साकार (Dream Come True) कर

सकते हैं. अक्सर हमें अपनी पढ़ाई (Study) को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत (Need Money) होती है

लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति (Poor Economic Condition) और पढ़ाई बहुत ज्यादा महंगी (Studies

Are Too Expensive) होने की वजह से हम इतना खर्चा नहीं उठा पाते हैं।

HDFC Bank Education Loan 2023 क्या है ?

आपको बता दें HDFC Bank के माध्यम से आप Online और Offline दोनों प्रकार से Education Loan के लिए

आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) को चुकाने के लिए आपको

15 वर्ष तक का समय मिलता है. अगर आपका Cibil Score अच्छा है तो आप इसके माध्यम से अनसिक्योर्ड

लोन भी ले सकते हैं. आपकी लोन के लिए कितनी किस्त बनने वाली है इसकी गणना आप एचडीएफसी एजुकेशन

लोन कैलकुलेटर (HDFC Education Loan Calculator) की मदद से आसानी से कर सकते हैं।

HDFC Bank Education Loan 2023 : ब्याज दर

अगर आप HDFC Bank के माध्यम से Education Loan लेना चाहते हैं तो इसकी ब्याज दर 9.55% सालाना

से शुरू होती है. बताते चलें HDFC Bank बहुत ही आकर्षक दरों पर विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन (HDFC

Bank Education Loan 2023) उपलब्ध करवाता है, साथ ही आप लंबे समय तक इसका रीपेमेंट भी कर सकते

हैं. अगर आप का ब्याज दर लोन का अधिक होता है तो उसके हिसाब से आपकी EMI भी ज्यादा बन जाती है।

HDFC Bank Education Loan 2023 : देश के लिए

● भारत में आप किसी भी Institute में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु यह लोन प्राप्त कर सकते हैं।

● HDFC Bank द्वारा भारत में पढ़ाई करने के लिए आपको अधिकतम यानि Maximum ₹3000000 तक

की राशि लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) के माध्यम से मिल जाती है।

● बिना किसी गारंटी के आप ₹750000 का HDFC Bank Education Loan आसानी से ले सकते हैं।

● 7.5 लाख रूपये से अधिक के HDFC Bank Education Loan के लिए आपको गारंटी देनी होगी।

● लोन की इस प्रक्रिया में आप से किसी भी प्रकार का Hidden Fees नहीं लिया जाता है।

● कम से कम दस्तावेज का उपयोग करके आप Online ही इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

● एजुकेशन लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) लेने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है।

HDFC Bank Education Loan 2023 : विदेश के लिए

● आप एचडीएफसी बैंक से 4500000 रुपए तक एजुकेशन लोन विदेश (HDFC Bank Education

Loan Loan for Study in Foreign) में पढ़ाई पूरी करने के लिए ले सकते हैं।

● इसके लिए आपको बेहद ही साधारण ब्याज दर पर HDFC Bank Education Loan 2023 मिल जाता है।

● लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) को चुकाने के लिए आपको 14 वर्ष तक का समय मिलता है।

● विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपकी College, University की फीस, आप के रहने खाने पीने का खर्चा

और आपकी पढ़ाई का संपूर्ण खर्चा, इस HDFC Bank Education Loan के माध्यम से कवर किया जाता है।

HDFC Bank Education Loan 2023 : पात्रता (देश के लिए)

● HDFC Bank Education Loan के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।

● उसकी उम्र 16 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। (HDFC Bank Education Loan 2023).

● उसके लिए उसके माता-पिता अथवा पति-पत्नी ससुर में से कोई भी लोन के लिए Apply कर सकता है।

● भारत के जितने भी मान्यता प्राप्त संस्था है उन सभी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप यह लोन ले सकते हैं।

HDFC Bank Education Loan 2023 : पात्रता (विदेश के लिए)

● HDFC Bank Education Loan 2023 आवेदन कर्ता भारत का स्थाई निवासी हो।

● आवेदन कर्ता के माता-पिता अथवा पति पत्नी अथवा ससुर में से कोई भी इसके लिए Apply कर सकता है।

● कुछ मामलों में आपको इस लोन के लिए जमानत देने की आवश्यकता भी पड़ सकती है।

● HDFC Bank Education Loan के लिए आवेदन करने से पहले आपका कॉलेज में एडमिशन होना जरूरी है।

HDFC Bank Education Loan 2023 : कागजात (देश के लिए)

● संस्था में एडमिशन लेने के बाद Admission Letter प्राप्त करें।

● 10वीं-12वीं और ग्रेजुएशन की Marksheet,

● आयु का प्रमाण पत्र,

● पहचान का प्रमाण पत्र,

● निवास का प्रमाण पत्र (Residential Certificate),

● लोन के लिए भरा हुआ Application Form

● Passport Size Photo

● अगर आप सैलरीड पर्सन है तो पिछले 6 महीने का Bank Statement और पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप.

● अगर आप Self Employed है तो पिछले 2 साल का ITR 6 महीने का Bank Statement और आपके बिजनेस के रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज.

HDFC Bank Education Loan 2023 : कागजात (विदेश के लिए)

● लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) के लिए Application Form, साथ में माता-पिता अथवा से आवेदक का पासपोर्ट फोटो, स्वयं का पासपोर्ट फोटो.

● फोटो पहचान पत्र के लिए आप PAN Card, Passport, Driving License, Aadhaar Card or Voter ID Card में से कोई एक दस्तावेज दे सकते हैं।

● निवास प्रमाण पत्र के लिए आप Passport, Driving License, Aadhaar Card, Voter ID Card में से कोई एक दस्तावेज दे सकते हैं।

● College अथवा University में एडमिशन होने के बाद उसका Admission Letter.

● फीस की रसीद (Fees Receipts).

● अगर आप सैलरीड पर्सन है तो पिछले 6 महीने का Bank Statement और पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप (Salary Slip)

● अगर आप Self Employed है तो पिछले 2 साल का ITR 6 महीने का Bank Statement और आपके बिजनेस के रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज.

● आपके सह आवेदक का पिछले 8 महीने का Bank Statement और 2 साल का आयकर रिटर्न.

● स्टूडेंट की 10,वीं 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट।

HDFC Bank Education Loan 2023 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

● लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले HDFC Bank की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

● आपके सामने वेबसाइट का Homepage नजर आएगा. जहां पर आपको एक Form नजर आएगा।

● Form के अंदर आपको Product Type पर क्लिक करके लोन को चुनना है।

● उसके बाद आपको Education Loan को सिलेक्ट करके Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना है।

● इसके बाद आप यहां से सीधा Vidya Lakshmi Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

● इसके बाद आप आसानी से इस HDFC Bank Education Loan 2023 के लिए आवेदन करवाएंगे।

HDFC Bank Education Loan 2023 : ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

● अगर आप एचडीएफसी बैंक के माध्यम से HDFC Bank Education Loan 2023 के लिए ऑफलाइन

आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले नजदीकी ब्रांच (Nearest Branch) में जाना होगा।

● वहां पर आप किसी भी HDFC Bank कर्मचारी से संपर्क करके लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

● अपने साथ आपको अपने सभी दस्तावेज (All Required Documents) लेकर जाना है।

● बैंक कर्मचारी आपके सभी दस्तावेजों को वेरीफाई करने के बाद आपको आवेदन करने हेतु एक फॉर्म देगा।

● Application Form के अंदर आपको जो भी जानकारी पूछी गई है आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।

● Application Form के साथ आपको सभी संबंधित दस्तावेज अटैच करने हैं।

● उसके बाद आपको इस Application Form को HDFC Bank में जमा करवा देना है।

● बैंक मैनेजर एक बार आपके सभी दस्तावेजों को Verify करेगा आपके बैकग्राउंड को Verify करेगा।

● एक बार लोन सैंक्शन हो जाने के बाद राशि आपके Bank Account में क्रेडिट कर दी जाती है।

Customer Care Number – 1800 202 6161 / 1860 267 6161

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsHDFC Bank Education Loan 2023 : स्टूडेंट को मिलेगा 45 लाख तक...

HDFC Bank Education Loan 2023 : स्टूडेंट को मिलेगा 45 लाख तक का एजुकेशन लोन, जानें पात्रता, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया

HDFC Bank Education Loan 2023 : एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन (HDFC Bank Education Loan

2023) का उपयोग करके आप अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने का सपना साकार (Dream Come True) कर

सकते हैं. अक्सर हमें अपनी पढ़ाई (Study) को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत (Need Money) होती है

लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति (Poor Economic Condition) और पढ़ाई बहुत ज्यादा महंगी (Studies

Are Too Expensive) होने की वजह से हम इतना खर्चा नहीं उठा पाते हैं।

HDFC Bank Education Loan 2023 क्या है ?

आपको बता दें HDFC Bank के माध्यम से आप Online और Offline दोनों प्रकार से Education Loan के लिए

आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) को चुकाने के लिए आपको

15 वर्ष तक का समय मिलता है. अगर आपका Cibil Score अच्छा है तो आप इसके माध्यम से अनसिक्योर्ड

लोन भी ले सकते हैं. आपकी लोन के लिए कितनी किस्त बनने वाली है इसकी गणना आप एचडीएफसी एजुकेशन

लोन कैलकुलेटर (HDFC Education Loan Calculator) की मदद से आसानी से कर सकते हैं।

HDFC Bank Education Loan 2023 : ब्याज दर

अगर आप HDFC Bank के माध्यम से Education Loan लेना चाहते हैं तो इसकी ब्याज दर 9.55% सालाना

से शुरू होती है. बताते चलें HDFC Bank बहुत ही आकर्षक दरों पर विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन (HDFC

Bank Education Loan 2023) उपलब्ध करवाता है, साथ ही आप लंबे समय तक इसका रीपेमेंट भी कर सकते

हैं. अगर आप का ब्याज दर लोन का अधिक होता है तो उसके हिसाब से आपकी EMI भी ज्यादा बन जाती है।

HDFC Bank Education Loan 2023 : देश के लिए

● भारत में आप किसी भी Institute में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु यह लोन प्राप्त कर सकते हैं।

● HDFC Bank द्वारा भारत में पढ़ाई करने के लिए आपको अधिकतम यानि Maximum ₹3000000 तक

की राशि लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) के माध्यम से मिल जाती है।

● बिना किसी गारंटी के आप ₹750000 का HDFC Bank Education Loan आसानी से ले सकते हैं।

● 7.5 लाख रूपये से अधिक के HDFC Bank Education Loan के लिए आपको गारंटी देनी होगी।

● लोन की इस प्रक्रिया में आप से किसी भी प्रकार का Hidden Fees नहीं लिया जाता है।

● कम से कम दस्तावेज का उपयोग करके आप Online ही इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

● एजुकेशन लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) लेने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है।

HDFC Bank Education Loan 2023 : विदेश के लिए

● आप एचडीएफसी बैंक से 4500000 रुपए तक एजुकेशन लोन विदेश (HDFC Bank Education

Loan Loan for Study in Foreign) में पढ़ाई पूरी करने के लिए ले सकते हैं।

● इसके लिए आपको बेहद ही साधारण ब्याज दर पर HDFC Bank Education Loan 2023 मिल जाता है।

● लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) को चुकाने के लिए आपको 14 वर्ष तक का समय मिलता है।

● विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपकी College, University की फीस, आप के रहने खाने पीने का खर्चा

और आपकी पढ़ाई का संपूर्ण खर्चा, इस HDFC Bank Education Loan के माध्यम से कवर किया जाता है।

HDFC Bank Education Loan 2023 : पात्रता (देश के लिए)

● HDFC Bank Education Loan के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।

● उसकी उम्र 16 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। (HDFC Bank Education Loan 2023).

● उसके लिए उसके माता-पिता अथवा पति-पत्नी ससुर में से कोई भी लोन के लिए Apply कर सकता है।

● भारत के जितने भी मान्यता प्राप्त संस्था है उन सभी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप यह लोन ले सकते हैं।

HDFC Bank Education Loan 2023 : पात्रता (विदेश के लिए)

● HDFC Bank Education Loan 2023 आवेदन कर्ता भारत का स्थाई निवासी हो।

● आवेदन कर्ता के माता-पिता अथवा पति पत्नी अथवा ससुर में से कोई भी इसके लिए Apply कर सकता है।

● कुछ मामलों में आपको इस लोन के लिए जमानत देने की आवश्यकता भी पड़ सकती है।

● HDFC Bank Education Loan के लिए आवेदन करने से पहले आपका कॉलेज में एडमिशन होना जरूरी है।

HDFC Bank Education Loan 2023 : कागजात (देश के लिए)

● संस्था में एडमिशन लेने के बाद Admission Letter प्राप्त करें।

● 10वीं-12वीं और ग्रेजुएशन की Marksheet,

● आयु का प्रमाण पत्र,

● पहचान का प्रमाण पत्र,

● निवास का प्रमाण पत्र (Residential Certificate),

● लोन के लिए भरा हुआ Application Form

● Passport Size Photo

● अगर आप सैलरीड पर्सन है तो पिछले 6 महीने का Bank Statement और पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप.

● अगर आप Self Employed है तो पिछले 2 साल का ITR 6 महीने का Bank Statement और आपके बिजनेस के रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज.

HDFC Bank Education Loan 2023 : कागजात (विदेश के लिए)

● लोन (HDFC Bank Education Loan 2023) के लिए Application Form, साथ में माता-पिता अथवा से आवेदक का पासपोर्ट फोटो, स्वयं का पासपोर्ट फोटो.

● फोटो पहचान पत्र के लिए आप PAN Card, Passport, Driving License, Aadhaar Card or Voter ID Card में से कोई एक दस्तावेज दे सकते हैं।

● निवास प्रमाण पत्र के लिए आप Passport, Driving License, Aadhaar Card, Voter ID Card में से कोई एक दस्तावेज दे सकते हैं।

● College अथवा University में एडमिशन होने के बाद उसका Admission Letter.

● फीस की रसीद (Fees Receipts).

● अगर आप सैलरीड पर्सन है तो पिछले 6 महीने का Bank Statement और पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप (Salary Slip)

● अगर आप Self Employed है तो पिछले 2 साल का ITR 6 महीने का Bank Statement और आपके बिजनेस के रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज.

● आपके सह आवेदक का पिछले 8 महीने का Bank Statement और 2 साल का आयकर रिटर्न.

● स्टूडेंट की 10,वीं 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट।

HDFC Bank Education Loan 2023 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

● लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले HDFC Bank की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

● आपके सामने वेबसाइट का Homepage नजर आएगा. जहां पर आपको एक Form नजर आएगा।

● Form के अंदर आपको Product Type पर क्लिक करके लोन को चुनना है।

● उसके बाद आपको Education Loan को सिलेक्ट करके Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना है।

● इसके बाद आप यहां से सीधा Vidya Lakshmi Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

● इसके बाद आप आसानी से इस HDFC Bank Education Loan 2023 के लिए आवेदन करवाएंगे।

HDFC Bank Education Loan 2023 : ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

● अगर आप एचडीएफसी बैंक के माध्यम से HDFC Bank Education Loan 2023 के लिए ऑफलाइन

आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले नजदीकी ब्रांच (Nearest Branch) में जाना होगा।

● वहां पर आप किसी भी HDFC Bank कर्मचारी से संपर्क करके लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

● अपने साथ आपको अपने सभी दस्तावेज (All Required Documents) लेकर जाना है।

● बैंक कर्मचारी आपके सभी दस्तावेजों को वेरीफाई करने के बाद आपको आवेदन करने हेतु एक फॉर्म देगा।

● Application Form के अंदर आपको जो भी जानकारी पूछी गई है आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।

● Application Form के साथ आपको सभी संबंधित दस्तावेज अटैच करने हैं।

● उसके बाद आपको इस Application Form को HDFC Bank में जमा करवा देना है।

● बैंक मैनेजर एक बार आपके सभी दस्तावेजों को Verify करेगा आपके बैकग्राउंड को Verify करेगा।

● एक बार लोन सैंक्शन हो जाने के बाद राशि आपके Bank Account में क्रेडिट कर दी जाती है।

Customer Care Number – 1800 202 6161 / 1860 267 6161

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -