Saturday, July 27, 2024
HomeIndiaHome Credit Personal Loan : घर बैठे सिर्फ 10...

Home Credit Personal Loan : घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करे अप्लाई, जानिए पात्रता और दस्तावेज

Home Credit Personal Loan 2023 Online Apply : होम क्रेडिट से आप तत्काल लोन लेने के लिए

ऑनलाइन आवेदन यानि Online Apply कर सकते हैं. Home Credit आपको एक गैर बैंक वित्तीय कंपनी के

तौर पर कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) प्रदान करती है। होम क्रेडिट से

पर्सनल लोन प्राप्त करके आप अपने व्यक्तिगत खर्चों यानि Personal Expenses को पूरा कर सकते हैं। बताते चलें

की Home Credit आपको 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan

2023) प्रदान करती है. इस लोन को चुकाने के लिए आपको 51 महीने की समय अवधि प्रदान की जाती है।

Home Credit Personal Loan 2023 : क्या है?

आपको बताते चलें की आप होम क्रेडिट से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Home Credit Personal

Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं और पर्सनल लोन लेकर आप Medical Emergency, शादी ब्याह के खर्चे, उच्च

शिक्षा, बच्चों की फीस और Traveling जैसी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. पर्सनल लोन एक Unsecured Loan

होता है. इसलिए पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) बहुत मायने रखता है। बता दें होम

क्रेडिट से पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) के लिए आपको कोई गारंटर की

आवश्यकता नहीं होती है और ना ही किसी चीज को गिरवी रखने की आवश्यकता होती है। बहुत कम दस्तावेजों के

साथ आप होम क्रेडिट से पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं।

Home Credit Personal Loan 2023 : ब्याज दर

आपको बता दें जब भी आप पर्सनल लोन के लिए Online Apply करें तो उससे पहले आपको लोन के

ब्याज दर की जानकारी (Interest Rate Information) अवश्य होनी चाहिए. होम क्रेडिट से पर्सनल लोन की ब्याज

दर 24.9% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. यदि आप होम क्रेडिट के मौजूदा कस्टमर (Customer) हैं तो आपको आकर्षक

ब्याज दर की सुविधा प्रदान (Providing Attractive Interest Rate Facility) की जाएगी।

Home Credit Personal Loan 2023 : पात्रता

◆ इस पर्सनल लोन के लिए Online Apply करने वाले आवेदक की आयु 18 से 68 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

◆ Home Credit वेतनभोगी और स्व-नियोजित या पेंशन भोगी व्यक्ति को Personal Loan प्रदान करता है।

◆ होम क्रेडिट में पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) के लिए आवेदन करने के लिए

आपको एक आईडी प्रूफ (ID Proof) और एक एड्रेस प्रूफ (Address Proof) देना आवश्यक होगा।

◆ 90 दिन के बाद आप Home Credit Personal Loan लेने के लिए दूसरा आवेदन कर सकते हैं।

◆ आवेदन करने के लिए आवेदक का सक्रिय बैंक खाता (Active Bank Account) होना आवश्यक है।

Home Credit Personal Loan 2023 : लाभ और विशेषताएं

◆ होम क्रेडिट से आप अपने व्यक्तिगत खर्चो यानि Personal Expenses जैसे छुट्टियों के लिए, घर के

नवीनीकरण के लिए, शादी ब्याह के खर्चे के लिए, Medical Emergency के लिए या किसी चीज को

खरीदने के लिए पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं।

◆ आपको बताते चलें की होम क्रेडिट आपको लोन अप्रूवल होने के 5 दिन के अंदर आपके बैंक खाते में लोन

की राशि (Home Credit Personal Loan 2023 Amount) ट्रांसफर कर देता है।

◆ न्यूनतम दस्तावेजों के साथ आप Home Credit Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

◆ Home Credit Personal Loan की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 5% तक हो सकती है.

◆ Home Credit से आप अधिकतम ₹500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

◆ Home Credit आपको मौजूदा पर्सनल लोन पर टॉप अप लोन की सुविधा भी प्रदान करता है।

◆ Home Credit आपको भुगतान अवकाश, प्रारंभिक फौजदारी और जीवन बीमा का लाभ भी प्रदान करता है।

◆ Home Credit से आप मृत्यु के मामले में ऋण राशि का 1.25 गुना तक जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं।

◆ Home Credit में फॉर क्लोज करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होता है।

◆ Home Credit कस्टमर केयर से बात करके आप पर्सनल लोन की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

◆ Home Credit EMI Calculator का इस्तेमाल करके आप अपने लोन के भुगतान (Home Credit

Personal Loan 2023 Payment) के समय की किस्त की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Home Credit Personal Loan 2023 : आवश्यक दस्तावेज

● मौजूदा ग्राहकों के लिए आवश्यक दस्तावेज:

◆ ID प्रमाण के लिए PAN Card, Passport, Voter ID Card, Driving License या कोई अन्य

◆ एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के लिए Voter ID Card, Driving License, Passport,

Government House Allotment Letter, Property Tax Receipt या कोई अन्य

● नए ग्राहकों के लिए आवश्यक दस्तावेज:

◆ आईडी प्रूफ (ID Proof)

◆ एड्रेस प्रूफ (Address Proof)

◆ वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)

◆ ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)

◆ पासपोर्ट (Passport)

Home Credit Personal Loan 2023 : आवेदन प्रक्रिया

◆ सबसे पहले होम क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। Click Here

◆ होम पेज पर आपको Products के ऑप्शन में Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

◆ इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम क्रेडिट पर्सनल लोन से जुड़ी हुई जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

◆ सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लेने के बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर Click करना होगा।

◆ इसके बाद आपको अपने Mobile Number की मदद से अपनी पात्रता की जांच कर लेनी है।

◆ इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Online Registration Form ओपन हो जाएगा।

◆ फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

◆ इसके बाद Home Credit प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा।

Home Credit Personal Loan 2023 : स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपने Home Credit Personal Loan 2023 के लिए Online Apply कर दिया है और आप अपने

लोन की स्थिति जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में Google Play Store के माध्यम से Home Credit App

डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति (Status) देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndiaHome Credit Personal Loan : घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा...

Home Credit Personal Loan : घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करे अप्लाई, जानिए पात्रता और दस्तावेज

Home Credit Personal Loan 2023 Online Apply : होम क्रेडिट से आप तत्काल लोन लेने के लिए

ऑनलाइन आवेदन यानि Online Apply कर सकते हैं. Home Credit आपको एक गैर बैंक वित्तीय कंपनी के

तौर पर कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) प्रदान करती है। होम क्रेडिट से

पर्सनल लोन प्राप्त करके आप अपने व्यक्तिगत खर्चों यानि Personal Expenses को पूरा कर सकते हैं। बताते चलें

की Home Credit आपको 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan

2023) प्रदान करती है. इस लोन को चुकाने के लिए आपको 51 महीने की समय अवधि प्रदान की जाती है।

Home Credit Personal Loan 2023 : क्या है?

आपको बताते चलें की आप होम क्रेडिट से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Home Credit Personal

Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं और पर्सनल लोन लेकर आप Medical Emergency, शादी ब्याह के खर्चे, उच्च

शिक्षा, बच्चों की फीस और Traveling जैसी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. पर्सनल लोन एक Unsecured Loan

होता है. इसलिए पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) बहुत मायने रखता है। बता दें होम

क्रेडिट से पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) के लिए आपको कोई गारंटर की

आवश्यकता नहीं होती है और ना ही किसी चीज को गिरवी रखने की आवश्यकता होती है। बहुत कम दस्तावेजों के

साथ आप होम क्रेडिट से पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं।

Home Credit Personal Loan 2023 : ब्याज दर

आपको बता दें जब भी आप पर्सनल लोन के लिए Online Apply करें तो उससे पहले आपको लोन के

ब्याज दर की जानकारी (Interest Rate Information) अवश्य होनी चाहिए. होम क्रेडिट से पर्सनल लोन की ब्याज

दर 24.9% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. यदि आप होम क्रेडिट के मौजूदा कस्टमर (Customer) हैं तो आपको आकर्षक

ब्याज दर की सुविधा प्रदान (Providing Attractive Interest Rate Facility) की जाएगी।

Home Credit Personal Loan 2023 : पात्रता

◆ इस पर्सनल लोन के लिए Online Apply करने वाले आवेदक की आयु 18 से 68 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

◆ Home Credit वेतनभोगी और स्व-नियोजित या पेंशन भोगी व्यक्ति को Personal Loan प्रदान करता है।

◆ होम क्रेडिट में पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) के लिए आवेदन करने के लिए

आपको एक आईडी प्रूफ (ID Proof) और एक एड्रेस प्रूफ (Address Proof) देना आवश्यक होगा।

◆ 90 दिन के बाद आप Home Credit Personal Loan लेने के लिए दूसरा आवेदन कर सकते हैं।

◆ आवेदन करने के लिए आवेदक का सक्रिय बैंक खाता (Active Bank Account) होना आवश्यक है।

Home Credit Personal Loan 2023 : लाभ और विशेषताएं

◆ होम क्रेडिट से आप अपने व्यक्तिगत खर्चो यानि Personal Expenses जैसे छुट्टियों के लिए, घर के

नवीनीकरण के लिए, शादी ब्याह के खर्चे के लिए, Medical Emergency के लिए या किसी चीज को

खरीदने के लिए पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं।

◆ आपको बताते चलें की होम क्रेडिट आपको लोन अप्रूवल होने के 5 दिन के अंदर आपके बैंक खाते में लोन

की राशि (Home Credit Personal Loan 2023 Amount) ट्रांसफर कर देता है।

◆ न्यूनतम दस्तावेजों के साथ आप Home Credit Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

◆ Home Credit Personal Loan की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 5% तक हो सकती है.

◆ Home Credit से आप अधिकतम ₹500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

◆ Home Credit आपको मौजूदा पर्सनल लोन पर टॉप अप लोन की सुविधा भी प्रदान करता है।

◆ Home Credit आपको भुगतान अवकाश, प्रारंभिक फौजदारी और जीवन बीमा का लाभ भी प्रदान करता है।

◆ Home Credit से आप मृत्यु के मामले में ऋण राशि का 1.25 गुना तक जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं।

◆ Home Credit में फॉर क्लोज करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होता है।

◆ Home Credit कस्टमर केयर से बात करके आप पर्सनल लोन की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

◆ Home Credit EMI Calculator का इस्तेमाल करके आप अपने लोन के भुगतान (Home Credit

Personal Loan 2023 Payment) के समय की किस्त की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Home Credit Personal Loan 2023 : आवश्यक दस्तावेज

● मौजूदा ग्राहकों के लिए आवश्यक दस्तावेज:

◆ ID प्रमाण के लिए PAN Card, Passport, Voter ID Card, Driving License या कोई अन्य

◆ एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के लिए Voter ID Card, Driving License, Passport,

Government House Allotment Letter, Property Tax Receipt या कोई अन्य

● नए ग्राहकों के लिए आवश्यक दस्तावेज:

◆ आईडी प्रूफ (ID Proof)

◆ एड्रेस प्रूफ (Address Proof)

◆ वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)

◆ ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)

◆ पासपोर्ट (Passport)

Home Credit Personal Loan 2023 : आवेदन प्रक्रिया

◆ सबसे पहले होम क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। Click Here

◆ होम पेज पर आपको Products के ऑप्शन में Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

◆ इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम क्रेडिट पर्सनल लोन से जुड़ी हुई जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

◆ सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लेने के बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर Click करना होगा।

◆ इसके बाद आपको अपने Mobile Number की मदद से अपनी पात्रता की जांच कर लेनी है।

◆ इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Online Registration Form ओपन हो जाएगा।

◆ फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

◆ इसके बाद Home Credit प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा।

Home Credit Personal Loan 2023 : स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपने Home Credit Personal Loan 2023 के लिए Online Apply कर दिया है और आप अपने

लोन की स्थिति जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में Google Play Store के माध्यम से Home Credit App

डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति (Status) देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -