Saturday, July 27, 2024
HomeEducation7 Mistakes of Low Credit Score: लोन लेने वाले...

7 Mistakes of Low Credit Score: लोन लेने वाले बचे इन 7 गलतियों से | नहीं तो क्रेडिट स्कोर हो जाएगा खत्म

7 Mistakes of Low Credit Score: अगर आप भी लोन लेना जाते है और आपके कम क्रेडिट स्कोर के कारण लोन लेने में परेशानी हो रही है. तो आप भी कहीं ना कहीं वे 7 गलतियां जरुर करते है जिसके बारे में हम, आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से 7 Mistakes of Low Credit Score के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से देंगे.

7 Mistakes of Low Credit Score को समर्पित अपने इस लेख में हम, आप सभी को ना केवल 7 Mistakes of Low Credit Score के बारे में बतायेगे साथ आप सभी को इन गलतियों के बारे में विस्तृत तौर पर जानकारी देंगे ताकि आप सभी ये गलतियां करने से बचें और बिना किसी परेशानी के मनचाहा लोन ले सकें.

7 mistakes of low credit score
7 mistakes of low credit score: लोन लेने वाले बचे इन 7 गलतियों से | नहीं तो क्रेडिट स्कोर हो जाएगा खत्म

7 Mistakes of Low Credit Score : Overview

Name of Article 7 Mistakes of Low Credit Score
Type of Article Latest Update
Another Name of Credit Score? Cibil Score
Detailed Information of 7 Mistakes of Low Credit ScoreFor Knowledge Please Read The Article Completely

यह भी पढ़ें: Google Pay New Loan Scheme

7 Mistakes of Low Credit Score?

हम सभी यह भलीभांति जानते हैं कि, बैंक से जब भी हम किसी लोन के लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले आपका या आवेदक का Credit Score Check किया जाता है जो कि, आमतौर पर अधिकांश ग्राहकों / आवेदकों का कम ही होता है जिसका मुख्य कारण ये 7 गलतियां हो सकती है जिनकी जानकारी हम, आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से विस्तार से देंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

क्रेडिट स्कोर क्या होता है?

  • अगर आप भी लोन लेना चाहते है और यह जानना चाहते है कि, आपका Mistakes of Low Credit Score क्या होता है तो हम, आप सभी को सरल भाषा में बताते है कि, Credit Score क्या होता है,
  • हम आप सभी को बता दे कि, Credit Score, वो पैमाना होता है जिस पर बैंक आप पर भरोसा करके लोन देने या ना देने का निर्णय लेती है,
  • अगर आपका Credit Score बेहतर है तो आपको बैंक बिना किसी परेशानी के या देरी के ही लोन दे देती है औऱ
  • वहीं यदि आपका Mistakes of Low Credit Score कम होता है तो ना केवल आपको बैंक, लोन में कतराती नजर आती है बल्कि कई स्थितियों मे बैंक, आपको लोन सेने से मना भी कर देती है और
  • अन्त में, हम आप सभी को बता दे कि, Credit Score को ही अन्य शब्दों मे सिबिल स्कोर कहा जाता है.

7 Mistakes of Low Credit Score

अब हम, आप सभी को उन 7 गलतियों के बारे में बताते है जिनके कारण आपका Mistakes of Low Credit Score कम हो जाता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

पुराने लिये हुए लोन की किस्तो को स्किप करना या ना चुकाना

  • ग्राहकों का Credit Score इसलिए भी काम जाता है क्योंकि वे अपने पुराने लोन्स की किस्तो को सही समय पर भर नहीं पाते हैं. या कई मरतबा पुराने लोन्स का भुगतान नहीं करते है जिससे Credit Score कम हो जाता है औऱ अगली बार लोन लेने के लायक नहीं रहते है.
  • लोन ना लेना व ना ही क्रेडिट कार्ड लेना और इस्तेमाल करना भी काम बनता है कम Credit Score का
  • यह एक दूसरी स्थिति है अगर आपके उपर पहले का कोई लोन नहीं है या आपने क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो आपका Credit Score 0 ही रहता है,
  • ऐसा इसीलिए कि, जब आप लोन या Credit Card लेते है और उसका इस्तेमाल करते है तो आपका Credit History बनना शुरु होता है अगर आप लोन या Credit Card नहीं लेंगे तो आपका क्रेडिट हिस्ट्री कहां से बने रहा होगा औऱ Credit Score बनना तो दूर की ही बात है,
  • यही कारण है कि, आपको Credit Score बेहतर बनाने के लिए समय – समय पर लोन लेना चाहिए और Credit Card का भी इस्तेमाल करना चाहिए.

जरुरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के उपयोग से भी प्रभावित होता है क्रेडिट स्कोर

  • अगर आप Credit Card का इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको क्रेडिट हिस्ट्री नहीं बनेगा Credit Score भी नहीं बनेगा और अब हम, कह रहे है कि, व जरुरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से भी क्रेडिट स्कोर प्रभावितो है औऱ गिरने लगता है
  • हम आप सभी को बता दे कि, आपको यह समझना होगा और संतुलन बनाना होगा कि, आप Credit Card भी ले और जरुरत से ज्यादा Credit Card का इस्तेमाल भी ना करें तब आपका Credit Score अच्छा होगा और
  • आपको बता देना चाहते है कि, बेहतर Credit Score बनाने के लिए आपको अपने Credit Card का उपयोग मात्र 30% तक ही करना चाहिए.

एक समय में एक से अधिक लोन या क्रेडिट ना लें

  • हम आप सभी को बता दे कि, आपको एक समय में एक से अधिक लोन या Credit Card नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे आपका Credit Score बुरी तरह से प्रभावित होता है साथ ही लगातार गिरता चला जाता है औऱ
  • इसीलिए आपको एक लोन चुकाने के बाद ही दूसरा लोन लेना चाहिए जिससे आपका Credit Score बढ़ता है.

अविश्वसनीय लोगो के लोन गारंटर ना बनें

  • Credit Score को घटाने या बढ़ाने का एक कारक यह भी है कि, अगर आप किसी व्यक्ति को लोन दिलवाने मे गांरटर बने है और वो व्यक्ति अपना लोन की किस्तें समय से नही चुका रहा है तो इसका असर आपके Credit Score पर पड़ता है और इसीलिए भूलकर भी किसी व्यक्ति के लोन गारंटर ना बनें.

आपके बेतहाशा खर्चों को दर्शाती है क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाना, क्रेडिट स्कोर होने लगेगा कम

  • अगर आप भी बार – बार अपने Credit Card की लिमिट को बढ़ाते है तो इस का मतलब है कि, आप जरुरत से ज्यादा ही Credit Card का इस्तेमाल कर रहे है जिसका असर, आपके Credit Score पर पड़ता है इसीलिए ऐसी गलतियं करने से बचें.

लोन सेटलमेंट का विकल्प खराब कर देता है क्रेडिट स्कोर

  • अन्त, आप सभी को बता दे कि, अगर आप लोन लेने के बाद लोन सेटलमेंट का विकल् चुनते है जिसका जिक्र / उल्लेख आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में किया जाता है तो इससे भी आपका Credit Score कम होता है और इसीलिए आपको लोन सेटलमेट का विकल्प नहीं चुनना चाहिए.

इस तरह हमने आपको विस्तार से 7 Mistakes of Low Credit Score की पूरी जानकारी के बारे में जानकारी दी है ताकि आप भी इन गलतियों को ध्यान में रखकर अपना Credit Score खऱाब ना करें.

यह भी पढ़े: Indian Currency Coins Fact

सारांश

हमने आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को 7 Mistakes of Low Credit Score से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है। ताकि आप सभी इससे सम्बंधित पूरी जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके. हम यह दावा बिल्कुल भी नहीं करते हैं कि, हमारे द्वारा दि गई यह जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विभिन्न आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह लेख आप पाठकों के लिए लिखा गया हैं। हमे उम्मीद हैं आज का हमारा यह लेख “Mistakes of Low Credit Score” बेहद पसंद आया होगा। विस्तृत और अधिक जानकारी हेतु संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeEducation7 Mistakes of Low Credit Score: लोन लेने वाले बचे इन 7...

7 Mistakes of Low Credit Score: लोन लेने वाले बचे इन 7 गलतियों से | नहीं तो क्रेडिट स्कोर हो जाएगा खत्म

7 Mistakes of Low Credit Score: अगर आप भी लोन लेना जाते है और आपके कम क्रेडिट स्कोर के कारण लोन लेने में परेशानी हो रही है. तो आप भी कहीं ना कहीं वे 7 गलतियां जरुर करते है जिसके बारे में हम, आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से 7 Mistakes of Low Credit Score के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से देंगे.

7 Mistakes of Low Credit Score को समर्पित अपने इस लेख में हम, आप सभी को ना केवल 7 Mistakes of Low Credit Score के बारे में बतायेगे साथ आप सभी को इन गलतियों के बारे में विस्तृत तौर पर जानकारी देंगे ताकि आप सभी ये गलतियां करने से बचें और बिना किसी परेशानी के मनचाहा लोन ले सकें.

7 mistakes of low credit score
7 mistakes of low credit score: लोन लेने वाले बचे इन 7 गलतियों से | नहीं तो क्रेडिट स्कोर हो जाएगा खत्म

7 Mistakes of Low Credit Score : Overview

Name of Article 7 Mistakes of Low Credit Score
Type of Article Latest Update
Another Name of Credit Score? Cibil Score
Detailed Information of 7 Mistakes of Low Credit ScoreFor Knowledge Please Read The Article Completely

यह भी पढ़ें: Google Pay New Loan Scheme

7 Mistakes of Low Credit Score?

हम सभी यह भलीभांति जानते हैं कि, बैंक से जब भी हम किसी लोन के लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले आपका या आवेदक का Credit Score Check किया जाता है जो कि, आमतौर पर अधिकांश ग्राहकों / आवेदकों का कम ही होता है जिसका मुख्य कारण ये 7 गलतियां हो सकती है जिनकी जानकारी हम, आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से विस्तार से देंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

क्रेडिट स्कोर क्या होता है?

  • अगर आप भी लोन लेना चाहते है और यह जानना चाहते है कि, आपका Mistakes of Low Credit Score क्या होता है तो हम, आप सभी को सरल भाषा में बताते है कि, Credit Score क्या होता है,
  • हम आप सभी को बता दे कि, Credit Score, वो पैमाना होता है जिस पर बैंक आप पर भरोसा करके लोन देने या ना देने का निर्णय लेती है,
  • अगर आपका Credit Score बेहतर है तो आपको बैंक बिना किसी परेशानी के या देरी के ही लोन दे देती है औऱ
  • वहीं यदि आपका Mistakes of Low Credit Score कम होता है तो ना केवल आपको बैंक, लोन में कतराती नजर आती है बल्कि कई स्थितियों मे बैंक, आपको लोन सेने से मना भी कर देती है और
  • अन्त में, हम आप सभी को बता दे कि, Credit Score को ही अन्य शब्दों मे सिबिल स्कोर कहा जाता है.

7 Mistakes of Low Credit Score

अब हम, आप सभी को उन 7 गलतियों के बारे में बताते है जिनके कारण आपका Mistakes of Low Credit Score कम हो जाता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

पुराने लिये हुए लोन की किस्तो को स्किप करना या ना चुकाना

  • ग्राहकों का Credit Score इसलिए भी काम जाता है क्योंकि वे अपने पुराने लोन्स की किस्तो को सही समय पर भर नहीं पाते हैं. या कई मरतबा पुराने लोन्स का भुगतान नहीं करते है जिससे Credit Score कम हो जाता है औऱ अगली बार लोन लेने के लायक नहीं रहते है.
  • लोन ना लेना व ना ही क्रेडिट कार्ड लेना और इस्तेमाल करना भी काम बनता है कम Credit Score का
  • यह एक दूसरी स्थिति है अगर आपके उपर पहले का कोई लोन नहीं है या आपने क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो आपका Credit Score 0 ही रहता है,
  • ऐसा इसीलिए कि, जब आप लोन या Credit Card लेते है और उसका इस्तेमाल करते है तो आपका Credit History बनना शुरु होता है अगर आप लोन या Credit Card नहीं लेंगे तो आपका क्रेडिट हिस्ट्री कहां से बने रहा होगा औऱ Credit Score बनना तो दूर की ही बात है,
  • यही कारण है कि, आपको Credit Score बेहतर बनाने के लिए समय – समय पर लोन लेना चाहिए और Credit Card का भी इस्तेमाल करना चाहिए.

जरुरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के उपयोग से भी प्रभावित होता है क्रेडिट स्कोर

  • अगर आप Credit Card का इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको क्रेडिट हिस्ट्री नहीं बनेगा Credit Score भी नहीं बनेगा और अब हम, कह रहे है कि, व जरुरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से भी क्रेडिट स्कोर प्रभावितो है औऱ गिरने लगता है
  • हम आप सभी को बता दे कि, आपको यह समझना होगा और संतुलन बनाना होगा कि, आप Credit Card भी ले और जरुरत से ज्यादा Credit Card का इस्तेमाल भी ना करें तब आपका Credit Score अच्छा होगा और
  • आपको बता देना चाहते है कि, बेहतर Credit Score बनाने के लिए आपको अपने Credit Card का उपयोग मात्र 30% तक ही करना चाहिए.

एक समय में एक से अधिक लोन या क्रेडिट ना लें

  • हम आप सभी को बता दे कि, आपको एक समय में एक से अधिक लोन या Credit Card नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे आपका Credit Score बुरी तरह से प्रभावित होता है साथ ही लगातार गिरता चला जाता है औऱ
  • इसीलिए आपको एक लोन चुकाने के बाद ही दूसरा लोन लेना चाहिए जिससे आपका Credit Score बढ़ता है.

अविश्वसनीय लोगो के लोन गारंटर ना बनें

  • Credit Score को घटाने या बढ़ाने का एक कारक यह भी है कि, अगर आप किसी व्यक्ति को लोन दिलवाने मे गांरटर बने है और वो व्यक्ति अपना लोन की किस्तें समय से नही चुका रहा है तो इसका असर आपके Credit Score पर पड़ता है और इसीलिए भूलकर भी किसी व्यक्ति के लोन गारंटर ना बनें.

आपके बेतहाशा खर्चों को दर्शाती है क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाना, क्रेडिट स्कोर होने लगेगा कम

  • अगर आप भी बार – बार अपने Credit Card की लिमिट को बढ़ाते है तो इस का मतलब है कि, आप जरुरत से ज्यादा ही Credit Card का इस्तेमाल कर रहे है जिसका असर, आपके Credit Score पर पड़ता है इसीलिए ऐसी गलतियं करने से बचें.

लोन सेटलमेंट का विकल्प खराब कर देता है क्रेडिट स्कोर

  • अन्त, आप सभी को बता दे कि, अगर आप लोन लेने के बाद लोन सेटलमेंट का विकल् चुनते है जिसका जिक्र / उल्लेख आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में किया जाता है तो इससे भी आपका Credit Score कम होता है और इसीलिए आपको लोन सेटलमेट का विकल्प नहीं चुनना चाहिए.

इस तरह हमने आपको विस्तार से 7 Mistakes of Low Credit Score की पूरी जानकारी के बारे में जानकारी दी है ताकि आप भी इन गलतियों को ध्यान में रखकर अपना Credit Score खऱाब ना करें.

यह भी पढ़े: Indian Currency Coins Fact

सारांश

हमने आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को 7 Mistakes of Low Credit Score से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है। ताकि आप सभी इससे सम्बंधित पूरी जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके. हम यह दावा बिल्कुल भी नहीं करते हैं कि, हमारे द्वारा दि गई यह जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विभिन्न आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह लेख आप पाठकों के लिए लिखा गया हैं। हमे उम्मीद हैं आज का हमारा यह लेख “Mistakes of Low Credit Score” बेहद पसंद आया होगा। विस्तृत और अधिक जानकारी हेतु संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -