Monday, September 23, 2024
HomeNaukriIPR Apprentice Recruitment 2024 : अप्रेंटिस की नई भर्ती जारी, ये है...

IPR Apprentice Recruitment 2024 : अप्रेंटिस की नई भर्ती जारी, ये है योग्यता

IPR Apprentice Recruitment 2024 : प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान (IPR) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस के 50 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया

IPR Apprentice Recruitment 2024 : प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान (Institute for Plasma Research – IPR) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस पदों (Graduate Apprentice & Technician Apprentice Posts) पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईपीआर के द्वारा कुल 50 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 जून से 21 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (IPR Apprentice Recruitment 2024 Online Apply) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

IPR Apprentice Recruitment 2024 – Overview

Recruitment OrganizationInstitute for Plasma Research – IPR
Article NameIPR Apprentice Recruitment 2024
CategoryLatest Govt Jobs
Post NameGraduate Apprentice & Technician Apprentice Posts
Total Vacancy50 Vacancies
Requierd Age Limit? Not Mentioned
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date22/06/2024
Apply Last Date21/07/2024
Selection ProcessBased on Percentage of Marks in respective Degree / Diploma in Engineering. + Interview + Document Verification + Medical Examination
SalaryGraduate Apprentice : Rs.13,500/-
Technician Apprentice : Rs. 12,000/-
Official Websitehttps://ipr.res.in/

यह भी पढ़ें : Deputy Jailor Recruitment 2024

IPR Apprentice Recruitment 2024 Vacancy Details

Apprentice NameNo. Of Vacancy
Graduate Apprentice32
Technician Apprentice18
Total50

IPR Apprentice Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Apprentice NameEducational Qualification
Graduate Apprentice PostB.Tech / B.E in relevant discipline
For General Stream – Graduate in Commerce / Arts / Business Administration
Technician Apprentice PostDiploma in relevant discipline

IPR Apprentice Recruitment 2024 Required Documents

  • 10वीं का प्रमाण पत्र (10th Certificate),
  • 12वीं का प्रमाण पत्र (12th Certificate),
  • अन्य प्रमाणपत्र (Other Certificate),
  • जाति प्रमाणपत्र (Cast Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicants Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : CUET UG Answer Key 2024 Download Link

IPR Apprentice Recruitment 2024 Online Apply Process

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा।
Ipr apprentice recruitment 2024

  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आईपीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 पर क्लिक करना है।
Ipr apprentice recruitment 2024
Ipr apprentice recruitment 2024 : अप्रेंटिस की नई भर्ती जारी, ये है योग्यता
  • इसके बाद आईपीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (IPR Apprentice Recruitment 2024  Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
Ipr apprentice recruitment 2024
Ipr apprentice recruitment 2024 : अप्रेंटिस की नई भर्ती जारी, ये है योग्यता
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (IPR Apprentice Recruitment 2024 Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट (Submit) कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Direct Link to Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain
SK Jainhttps://nearnews.in/author/author/
एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular