Tuesday, September 24, 2024
HomeNaukriIOCL Recruitment 2024 : विभिन्न पदों पर बहाली के लिए इस दिन...

IOCL Recruitment 2024 : विभिन्न पदों पर बहाली के लिए इस दिन होगा इंटरव्यू, हर दो घंटे पर 6000 सैलरी

IOCL Vacancy 2024 : इंडियन ऑयल (IOCL) ने रेडियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

IOCL Recruitment 2024 : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited- IOCL) ने रेडियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट (Radiologist, Cardiologist and Dermatologist) पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईओसीएल द्वारा अलग-अलग प्रकार के कुल *** पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 09 जुलाई 2024 को वाक इन इंटरव्यू (Walk In interview) में भाग ले सकते हैं। (ऑफलाइन करने का प्रोसेस इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

IOCL Recruitment 2024 – Overview

Recruitment OrganizationIndian Oil Corporation Limited (IOCL)
Article NameIOCL Vacancy 2024
CategoryLatest Govt Jobs
Post NameRadiologist, Cardiologist and Dermatologist Posts
Total VacancyNot Mentioned in Notification
Required Age Limit?N/A in Notification
Mode of Selection ProcessWalk in Interview
Interview Date09 July 2024
Venue of InterviewBarauni Refinery Hospital,
Begusarai -851117 Bihar
Application Fees₹0/-
SalaryCheck Notification
Job LocationBegusarai, Bihar
Official Websitecrpf.gov.in

यह भी पढ़ें : Hindustan Copper Limited Recruitment 2024

IOCL Recruitment 2024 Vacancy Details

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल *** पदों भरा जाएगा। जो इस प्रकार से है-

Post NameVacancy
Radiologist***
Cardiologist***
Dermatologist***
Total Vacancies*** Vacancies

IOCL Recruitment 2024 Eligibility Criteria

आईओसीएल भर्ती 2024 में विभिन्न पदों पर बहाली के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार से है-

Post NameRequired QualificationMinimum Experience
RadiologistMD/DNB RadiologyMinimum 02 years relevant
experience after post-
graduation.
CardiologistDM/DNB CardiologyMinimum 02 years relevant
experience after post-
graduation.
DermatologistMD/DVDL DermatologyMinimum 02 years relevant
experience after post-
graduation.

IOCL Recruitment 2024 Required Documents

आईओसीएल भर्ती 2024 प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th Class Marksheet),
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th Class Marksheet),
  • अन्य प्रमाणपत्र (Other Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicant Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Anna University Recruitment 2024

IOCL Recruitment 2024 Offline Apply Process

  • सबसे पहले आईओसीएल भर्ती 2024 (IOCL Recruitment 2024) के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना है।
Screenshot 2024 0627 145633 jpg
Iocl recruitment 2024 : विभिन्न पदों पर बहाली के लिए इस दिन होगा इंटरव्यू, हर दो घंटे पर 6000 सैलरी
  • इसके बाद आवेदन फार्म (Application Form) को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है।
  • आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) की फोटो प्रति सेल्फ अटेस्टेड करके साथ लगानी है।
  • आवेदन फार्म में सही जगह पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) चिपकाए और सिग्नेचर (Signature) करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म और संबंधित दस्तावेजों को नोटिफिकेशन में दी गई तिथि पर साक्षात्कार के समय लेकर आना है।
  • यानी अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरकर भेजना नहीं है इंटरव्यू के समय लेकर आना है।

Direct Link to Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain
SK Jainhttps://nearnews.in/author/author/
एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular