Saturday, March 18, 2023

LIC Scheme : LIC की ये जबरदस्त स्कीम… रोजाना करें बस इतनी निवेश, मिलेंगे 50 लाख से ज्यादा, जाने कैसे…?

LIC Jeevan Labh Yojana : देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानि

Life Insurance Corporation of India- LIC की स्कीमों में देश के करोड़ों लोगों ने निवेश किया हुआ है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

LIC इसलिए भी खासी Famous है, क्योंकि इसमें हर उम्र के लोगों के लिए स्कीम्स हैं और Safety व Saving दोनों

प्रदान करती हैं। आपको बता दें ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन लाभ योजना (Jeevan Labh Yojana), ये

यह भी पढ़े :  BRABU PG 2nd Semester : अप्रैल में होंगी पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा, इस तारीख से कक्षाएं शुरू, देखें Official नोटिस...

Non-Linked Policy पॉलिसीधारक को Maturity के बाद एकमुश्त राशि देती है. इसमें खास बात ये कि 25 का

प्लान लेकर आप रोजाना महज 253 रुपये बचाकर Maturity पर 54 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

सुरक्षित मानी जाती है LIC की ये स्कीम:

आपको बता दें की शेयर बाजार यानि Share Market पर निर्भर नहीं होने के चलते LIC की ये स्कीम (LIC

Scheme) सुरक्षित भी मानी जाती है. इसमें पॉलिसीधरक की मृत्यु होने पर Nominee को लाभ दिया जाता है. अगर

आप भी कोई पॉलिसी (LIC Policy) लेने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर जीवन लाभ स्कीम (Jeevan Labh

Yojana) में निवेश यानि Investment फायदे का सौदा साबित हो सकता है. मैच्योरिटी (Maturity) पर 54 लाख

रुपये की राशि पाने के लिए आपको 25 साल के लिए ये पॉलिसी (LIC Policy) खरीदनी होगी।

यह भी पढ़े :  Post Office Scheme : डाकघर की है यह सुपरहिट स्कीम, 10 हजार से लगाएं और पाएं 16 लाख! जानिए पूरी जानकारी विस्तार से

आपको बता दें इस हिसाब से देखें तो ₹253 रोजाना की बचत के बाद आप हर महीने करीब ₹7,700 और हर साल

करीब ₹92,400 और सभी प्रीमियम (All Premium) भरने में कुल करीब 20 लाख रुपये के आस-पास रकम

जमा करेंगे. वहीं आपको एकमुश्त 54 लाख रुपये मिलेंगे। (LIC Jeevan Labh Yojana).

ये है LIC पॉलिसी लेने की उम्र सीमा:

आपको बता दें की भारतीय जीवन बीमा निगम यानि Life Insurance Corporation of India- LIC की जीवन

लाभ पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा 18 साल न्यूनतम यानि Minimum और 59 साल Maximum तय की गई

है. अगर कोई व्यक्ति इस पॉलिसी (LIC Policy) को 21 साल के पॉलिसी टर्म पर लेता है, तो उसकी उम्र पॉलिसी

लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए. 25 साल के Policy Term के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा 50 साल

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : IHM में निकली अकाउंट्स ऑफिसर सहित इन पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास जल्द करें आवेदन

होनी चाहिए. पॉलिसी की Maturity की अधिकतम यानि Maximum उम्र सीमा 75 साल रखी गई है।

LIC जीवन लाभ की खूबियां:

बताते चलें की भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC की पॉलिसी की अवधि के दौरान अगर किसी वजह से Policy

Holders की मृत्यु हो जाती है, तो Nominee को इसका फायदा मिलता है. नॉमिनी को बोनस के साथ-साथ Sum

Assured का बेनिफिट भी बीमा कंपनी देती है. डैथ बेनिफिट (Death Benefit) इस पॉलिसी का सबसे बड़ा

प्लस प्वाइंट माना जाता है. इसमें पॉलिसीधारक (LIC Policy Holder) की मृत्यु पर बीमा राशि वापस कर दी

जाती है, बशर्ते पॉलसी ब्रेक नहीं हुई हो और सभी प्रीमियम का भुगतान (Premium Payment) किया गया हो.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.