Friday, March 29, 2024
HomeFinanceLIC Jeevan Pragati Plan 2023 : इस पॉलिसी में सिर्फ 200 रुपये...

LIC Jeevan Pragati Plan 2023 : इस पॉलिसी में सिर्फ 200 रुपये से करें निवेश, मिलेंगे पूरे 28 लाख रुपये, जानें पूरी जानकारी

LIC Jeevan Pragati Plan 2023 Apply : जीवन बीमा यानि Life Insurance करवाना हम सभी के लिए

बेहद ही फायदेमंद (Very Beneficial) होता है. भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC भारत देश की सबसे बड़ी

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Insurance Company मानी जाती है जो अक्सर ही ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्रकार की Policy लेकर

आती है. LIC की पॉलिसी में बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक अलग-अलग प्रकार के प्लान होते हैं।

LIC Jeevan Pragati Plan 2023 : क्या है?

आपको बता दें की LIC Jeevan Pragati Plan की शुरुआत कुछ समय पहले की थी. इस प्लान के अंदर आप

निवेश यानि Investment करके अपना लखपति बनने का सपना (Dream) जरूर पूरा कर सकते हैं. अगर आप

रोजाना ₹200 का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको इस पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Plan 2023) के

मैच्योर होने पर 2800000 रुपए की रकम मिलती है. अगर आप एक अच्छी पॉलिसी अथवा इन्वेस्टमेंट प्लान की

तलाश में है तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका (Best Opportunity) है।

वहीं LIC पॉलिसी आपको जीवन बीमा तो देती ही है साथ ही आपको Risk Cover का बेनिफिट भी मिलता है. यही

वजह है कि लोग अक्सर LIC पॉलिसी में इन्वेस्ट करना ज्यादा बेहतर समझते हैं. अगर आप नियमित रूप से इसमें

निवेश यानि Investment करते रहते हैं तो आपकी मृत्यु यानि Death होने पर आपके परिवार को पूरे सिक्योरिटी

के साथ इसका प्रॉफिट (Its Profit With Full Security To The Family) मिलता है।

LIC Jeevan Pragati Plan 2023 : रिस्क कवर

आपको बता दें LIC Jeevan Pragati Plan की सबसे अच्छी बात यह है कि प्रत्येक 5 साल में इसके अंदर रिस्क

कवर (Risk Cover) बढ़ा दिया जाता है. जिसका मतलब प्रत्येक 5 साल पर आपको मिलने वाला Benifit भी बढ़

जाता है. अगर किसी भी स्थिति में पॉलिसी धारक की मृत्यु होती है तो उसके Nominee को पॉलिसी की रकम

Simple Reversionary, Bonus Final Bonus सब जोड़कर एक साथ परिवार को मिल जाती है. इस पॉलिसी

के लिए आप 12 साल से लेकर 20 साल की अवधि के बीच में प्लान चुन सकते हैं. इस LIC Jeevan Pragati

Plan पॉलिसी के अंदर आप चाहे तो प्रीमियम का भुगतान त्रैमासिक, छठ मासिक अथवा सालाना कर सकते हैं।

मान लीजिए आपने LIC Jeevan Pragati Plan के तहत ₹200000 की पॉलिसी खरीदी है. पहले 5 साल के

लिए आपको मृत्यु लाभ ₹200000 ही मिलेगा. उसके बाद छठे साल से लेकर 10 साल तक आपको यह लाभ

₹250000 मिलेगा. उसके बाद 10 साल से लेकर 15 साल तक यह लाभ बढ़कर ₹300000 हो जाएगा।

इसी के अनुसार इस LIC Jeevan Pragati Plan पॉलिसी में धीरे-धीरे रिस्क कवर बढ़ता रहता है।

LIC Jeevan Pragati Plan 2023 : पॉलिसी अवधि

बताते चलें की LIC की जीवन प्रगति प्लान के तहत अगर आपको लगता है कि आपको Investment करना चाहिए

तो आपको बता दें कि ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से अगर आप महीने का ₹6000 इसमें Invest करते हैं तो

आपको 1 साल में ₹72000 इसमें जमा करवाने होंगे. अगर आप 20 साल के लिए यह Policy लेते हैं तो

आपको इस पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Plan 2023) के मैच्योर होने पर 2800000 रुपए मिलते हैं।

साथ ही आपको रिस्क कवर भी मिलता है. इस पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Plan 2023) की लेने से

आपको जिंदगी भर की रिस्क कवर FREE मिलती है और जीवन बीमा की सुरक्षा भी आपको मिलती है।

LIC Jeevan Pragati Plan 2023 : मुख्य तथ्य

◆ इस LIC Jeevan Pragati Plan 2023 के तहत अगर आप पॉलिसी लेते हैं और शुरुआती 5 साल के अंदर

पॉलिसी धारक की मृत्यु होती है तो उसे अब तक जितना भी भुगतान किया है वह 100% वापस मिल जाएगा।

◆ LIC Jeevan Pragati Plan 2023 में इसके अलावा अगर 6 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के बीच में पॉलिसी

धारक की मृत्यु (Death Of Policy Holder) होती है तो उसे 125% सम एश्योर्ड का भुगतान होगा।

◆ अगर 11 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच में पॉलिसी धारक की मृत्यु (Death Of Policy Holder) होती है तो उसे

150% तथा 16 से 20 वर्ष के बीच में मृत्यु (Death Of Policy Holder) होने पर 200% भुगतान होता है।

◆ इस पॉलिसी में आप 3 महीने, 6 महीने अथवा सालाना के हिसाब से अपनी प्रीमियम भर सकते हैं।

◆ इस पॉलिसी को 12 साल से लेकर 45 साल तक के लोग खरीद सकते हैं।

◆ बताते चलें की इस पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Plan 2023) के लिए न्यूनतम अवधि (Minimum

Term) 12 साल है और आप ज्यादा से ज्यादा इसे 20 साल तक के लिए खरीद सकते हैं।

◆ इस पॉलिसी के तहत आपको Accidental Cover, Death Cover मिलता है।

LIC Jeevan Pragati Plan 2023 : कैसे करें आवेदन?

◆ अगर आप एलआईसी की LIC Jeevan Pragati Plan 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके

लिए किसी LIC एजेंट अथवा नजदीकी LIC Office में संपर्क करना होगा।

◆ वहां पर जाकर आपको यह बताना होगा कि आप एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan

Pragati Plan 2023) में निवेश यानि Investment करने की इच्छा रखते हैं।

◆ इसके बाद आपको LIC का एजेंट इस प्लान से संबंधित सभी Term & Condition की जानकारी देगा, आप

अपनी इच्छा के अनुसार 12 साल से लेकर 20 साल के बीच में कितने भी समय की Policy ले सकते हैं।

◆ पॉलिसी लेने के लिए आपको अपने एजेंट को संबंधित सभी दस्तावेज (All Required Documents) देने होंगे

जिसके बाद इस पॉलिसी के लिए आपको एक Offline Application Form भरा जाएगा।

◆ Offline Application Form के अंदर आप से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां भरी जाएंगी।

◆ इस Offline Application Form सबमिट करने के बाद आप LIC Jeevan Pragati Plan से जुड़ जाएंगे

और आपको समय पर इसके लिए प्रीमियम (Premium Payment) करते रहना है।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.