Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaCrorepati Formula : रोजाना सिर्फ 10 रुपये जमा कर आप भी बन...

Crorepati Formula : रोजाना सिर्फ 10 रुपये जमा कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, यहां जानिए कहां और कैसे लगाएं पैसा

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कम समय में Bumper Return का अच्‍छा जरिया है. ऐसे में

आपको परंपरागत निवेश यानी की Fixed Deposit- FD और Recurring Deposit- RD के बजाए म्यूचुअल

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

फंड (Mutual Fund) के बारे में सोचना चाहिए. आपको Investment करने के लिए बहुत आसानी होती है क्‍योंकि

इसमें आप Fixed Deposit- FD तरह एक साथ निवेश भी कर सकते हैं और चाहें तो थोड़ा-थोड़ा Amount भी

लगा सकते हैं जैसे सिर्फ 10 रुपये. लेकिन आपको बता दें कि इसमें Risk Factor भी जुड़ा रहता है. हालांकि पिछले

कुछ सालों में Mutual Fund ने अच्‍छा प्रदर्शन (Good Performance) किया है, लेकिन आपको इसमें निवेश

करने से पहले अच्‍छे स्‍टडी (Good Study) कर लेना चाहिए. आइए जानते हैं Mutual Fund के बारे में…

सिर्फ रोज 10 रुपये का करें निवेश:

आपको बताते चलें की महंगाई के दौर में आप बैंक ब्‍याज जैसे Fixed Deposit- FD और बचत खाते से अच्‍छी

कमाई (Earn Money) नहीं कर सकते. इसके लिए आपको Systematic Investment Plan- SIP में

निवेश (Investment) करने के बारे में सोचना चाहिए. अगर आप रोज भी सिर्फ 10 रुपये की बचत करना शुरू

कर दें तो आपको कुछ सालों में Bumper Return मिल सकता है. इसमें आपको रोजाना 10 रुपये निवेश यानि

Investment करने होंगे, जिससे आप एक करोड़ से भी ज्यादा पैसे बना सकते हैं. Systematic Investment

Plan- SIP ने लोगों को 18% तक का Return दिया है. यानी अगर आप 35 साल तक डेली 10 रुपये SIP में

निवेश (Investment) करते हैं तो आपको 35 साल बाद 1.1 करोड़ रुपये का रिटर्न (Bumper Return) मिलेगा।

म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर मिलेगा शानदार र‍िटर्न:

आपको बता दें की पिछले कुछ सालों से Mutual Fund अच्‍छा र‍िटर्न (Good Return) दे रहे हैं.

वहीं Market में कई फंड ऐसे भी है जिन्‍होंने 12% से लेकर 25% तक का Return दिया है. इस हिसाब से अगर

आप हर माह 600 रुपए की म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में Systematic Investment Plan- SIP लेते

हैं तो 35 से 40 साल में 10 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं. Mutual Fund में निवेश करके आप अपना

भविष्‍य (Own Future) संवार सकते हैं. आपको बता दें कि Share Market में तेजी है या मंदी, Mutual Fund

पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. आप Systematic Investment Plan- SIP के थ्रू, Mutual Fund में

निवेश जारी रख सकते हैं. इस तरह धीरे-धीरे आपके पास अच्‍छा खासा Amount जमा हो जाएगा।

SIP में निवेश करने का ये है फायदा:

Systematic Investment Plan- SIP में निवेश यानि Investment करने के कई फायदे होते हैं क्‍योंकि आपके

द्वारा SIP में जो राशि निवेश की जाती है. उस अमाउंट को अलग-अलग सेक्टर की बड़ी कंपनियों में लगाया जता है.

इसमें Investment करने का यही फायदा होता है कि इससे आप ज्‍यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

हालांकि आपको निवेश करने से पहले Securities and Exchange Board of India- SEBI और

Association of Mutual Funds in India- AMFI द्वारा जारी नियमों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.