WhatsApp Account Hack : कई बार यूजर्स का व्हाट्सएप अकाउंट हैक (WhatsApp Account
Hack) हो जाता है और उन्हें पता भी नहीं चलता है, अगर आपको भी शक (Doubt) है कि कहीं आपका अकाउंट
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
हैक (WhatsApp Account Hack) तो नहीं हो गया है तो आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं
जिनकी बदौलत यह पता लगाया जा सकता है कि WhatsApp Account Hack हुआ है या नहीं.
पहला तरीका:
बता दें की अगर आपको लग रहा है कि आपका WhatsApp Account Hack हो गया है तो आप इसके
बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं, आपको बस या देखना है कि जो Message रिसीव होते हैं वह कहीं
Read तो नहीं हो रहा है, अगर ऐसा हो रहा है तो समझ जाइए कि आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो चुका है।
दूसरा तरीका:
बताते चलें की आपको अपने Whatsapp अकाउंट में यह जरूर चेक कर लेना चाहिए कि कितने अकाउंट लिंक
(Whatsapp Account Link) हो रखे हैं क्योंकि कई बार लोग अपने फोन (Smartphone) पर आपका
अकाउंट एक्सेस (Whatsapp Account Access) कर रहे होते हैं और यह आसानी से किया जा सकता है।
तीसरा तरीका:
बताते चलें अगर आपका WhatsApp Account Hack हो चुका है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि
कोई भी Video अपने आप ना Download हो जाए क्योंकि कई बार है कर्ज आपके रिसीव वीडियो (Receive
Video) देखते रहते हैं और आपके ऊपर करने से पहले ही वह डाउनलोड हो जाते हैं।
चौथा तरीका:
बता दें की आपको हर एक Chating को चेक कर लेना चाहिए क्योंकि अगर Hackers ने आपकी Chat उड़ाई
होगी तो आपको आसानी से पता चल जाएगा इसलिए हमेशा सारी चैटिंग चेक (Always Check All Chats)
कर लेनी चाहिए जिससे आप आसानी से है कर्ज का शिकार (Debt Victim) होने से बच सकते हैं।
पांचवां तरीका:
आपको बता दें की Whatsapp अकाउंट में अगर बार-बार किसी Number से Message आ रहा है जो
आपके Message भी नहीं है तो आप को समझना चाहिए कि हैकिंग की समस्या (Hacking Problem) हो सकती
है क्योंकि कई बार है कर दूसरे नंबर (Other Number) से Message करते हैं और लोगों को शिकार बनाते हैं।