Education Loan for Students : आजकल मिडिल क्लास (Middle Class) व्यक्ति के जीवन की आधी
कमाई (Half Earning) उसके बच्चों की पढ़ाई में लग जाती है. ऐसे में Students और Guardians की मदद
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
के लिए केंद्र सरकार (Central Government) Higher Education के लिए 7.5 लाख रुपये तक का
बिना गारंटी के लोन (Collateral Free Loan) देती है, जिसे अब 10 लाख रुपये तक करने का प्लान है।
छात्रों के लिए होगी यह बड़ी खुशखबरी:
अगर केंद्र सरकार (Central Govt) गारंटी लिमिट को 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये कर देती है तो ऐसे में यह
Higher Education के लिए Education Loan लेने वाले छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी. फिलहाल
Bank 7.5 लाख रुपये तक के Education Loan पर किसी तरह की गारंटी नहीं मांगते हैं।
इस बैंक के बकाया कर्ज पर 50% तक ब्याज होगा माफ:
Central Government बिना गारंटी लोन की लिमिट (Guarantee Free Loan) को बढ़ाने पर इसलिए
विचार कर रही हैं क्योंकि पिछले कुछ वक्त से सरकार के पास Education Loan रिजेक्ट होने की कई शिकायतें
आ रही है. ऐसे में वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) इन शिकायतों (Complains) पर ध्यान देते हुए इस
मामले पर शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) से बातचीत कर रहा हैं और बिना गारंटी के Education
Loan की सीमा को 33% बढ़ाने पर विचार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Finance Ministry इस
लिमिट को बढ़ाने के और जल्द ही शिक्षा मंत्रालय से इस मामले पर बातचीत करके कोई Decision ले सकता हैं।
बैंकों की मिल रही ये शिकायतें:
बताते चलें की कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह पता चला है कि Education Loan बड़ी
संख्या में Default हो रहे हैं. ऐसे में Government Bank एजुकेशन लोन (Education Loan) देने से बच
रहे हैं. Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक जून में खत्म हुई तिमाही में Government और Private Bank
का मिलकर कुछ Education Loan की बकाया राशि 80,000 करोड़ रुपये के पार चली गई है।
आपको बता दें की ऐसे में बैंक अब Education Loan देने में ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं. ऐसे में Students और
उनके अभिभावकों (Guardians) के Education Loan लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. बढ़ती
महंगाई के साथ ही Higher Education भी महंगी होती जा रही है. ऐसे में सरकार (Central Government) के
इस कदम से आम लोगों को बहुत बड़ी राहत (Big Relief To Common People) मिल सकती है।
कई सही Loan को भी Bank नहीं कर रहे पास:
आपको बता दें कि Education Loan का बढ़ता एनपीए (NPA) चिंता का विषय है. ऐसे में इस मामले पर
Reserve Bank Of India- RBI ने बैंक के साथ बैठक की थी. इसके बाद आरबीआई (RBI) ने बताया था कि
हाल के कुछ सालों में Commercial Banks ने जमकर Education Loan बांटे हैं, जिसके कारण NPA लोन की
संख्या में वृद्धि हुई है. ऐसे में बैंक अब Education Loan देने में सतर्कता दिखा रहे हैं. इसके साथ ही RBI का कहना
है इस कारण सही मामले में बैंक लोन (Bank Loan) देने में आनाकानी नहीं कर सकते हैं।