Indian Railways Free Food News : इस बार दिवाली (Diwali 2022) पर अगर आप भी घर जाने का
प्लान (Plan To Go Home) बना रहे हैं तो Indian Railway ने करोड़ों यात्रियों को Good News दी है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
अब ट्रेन में FREE खाने की मिलेगी सुविधा:
अब से आपको ट्रेन में फ्री खाने की सुविधा (Indian Railways Free Food) मिलेगी. जी हां… आप अगर
ट्रेन में सफर (Travel In Train) करने जा रहे हैं तो आपको खाने के लिए कोई भी Charge नहीं देना होगा.
आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी Train में और किस स्थिति में आपको FREE खाने की सुविधा मिलेगी।
आइए आज हम आपको बताते हैं कि आपको किस स्थिति में फ्री खाना (Railways Free Food) मिल सकता है-
FREE में मिलता है खाना-पानी और Cold Drink:
आपको बता दें अगर आप Train से सफर करने जा रहे हैं तो Indian Railway Catering and Tourism
Corporation- IRCTC की तरफ से आपको फ्री खाने के साथ-साथ Cold Drink और पानी के लिए भी कोई भी
पैसा खर्च (Money Expenses) नहीं करना होता है, लेकिन ऐसा सिर्फ तब ही होगा जब आपकी Train देरी से
चल रही हो. ये खाना IRCTC की ओर से आपको एकदम फ्री (Indian Railways Free Food) दिया जाता है।
FREE सुविधा का ले सकते हैं लुत्फ:
बताते चलें की ऐसे में आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है. आप Indian Railways की इस तरह (Indian
Railways Free Food) की सुविधाओं का लुत्फ आसानी से ले सकते हैं. यह आपका अधिकार है।
Indian Railways के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर Indian Railway Catering and Tourism
Corporation- IRCTC की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्का भोजन दिया जाता है।
कब मिलेगी ये सुविधा?
बता दें Indian Railway Catering and Tourism Corporation- IRCTC के नियमों के मुताबिक, यात्रियों
को मुफ्त मील (Indian Railways Free Food) की सुविधा दी जाती है. बता दें ये सुविधा आपको तब दी जाती
है. जब आपकी ट्रेन 2 घंटे या फिर इससे ज्यादा लेट होगी. यह सुविधा Express Tain के यात्रियों को दी जाती है।
यानी कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों (Shatabdi, Rajdhani and Duronto Express
Trains) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बहुत काम की साबित हो सकती है।
नियम के अनुसार मंगवा सकते है खाना:
आपको बता दें की इसके साथ ही आपको बता दें कि ट्रेन में नाश्ते में आपको Tea-Coffee और Biscuit भी मिलते
हैं। शाम (Evening) के नाश्ते की बात करें तो चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (Brown/white), एक बटर
चिपलेट दिया जाता है. इसके अलावा दोपहर में यात्रियों को रोटी, दाल और सब्जी (Roti, Dal and Vegetables)
आदि फ्री (Indian Railways Free Food) में मिलती हैं. कई बार इसमें पूरी भी दी जाती हैं. अगर आपकी Train
2 घंटे लेट चल रही है तो 2 घंटे से अधिक की देरी पर आप नियम के अनुसार खाना मंगवा सकते हैं।