Saturday, July 27, 2024
HomeIndiaDigital Gold : अब घर में रखें सोने से...

Digital Gold : अब घर में रखें सोने से होगी कमाई, इस कंपनी ने शुरू की यह स्कीम, जाने पूरा तरीका

Digital Gold : क‍िसी के पास कम तो क‍िसी के पास ज्‍यादा, सोना (Gold) तो अध‍िकतर लोगों (Most

People) के घर में होता ही है. लेक‍िन यद‍ि आपके पास ड‍िज‍िटल गोल्‍ड (Digital Gold) है तो आप अच्‍छी कमाई

कर सकते हैं. जी हां, आप Digital Gold को लीज पर देकर कमाई (Earn Money) कर सकते हैं. Online

Digital Gold Platform सेफगोल्ड (SafeGold) की तरफ से गोल्ड लीजिंग प्लेटफॉर्म ‘Gains’ पेश किया गया

है. इसकी तरफ से पेश की गई स्‍कीम में आप अपने Digital Gold को पट्टे पर देकर कमाई कर सकते हैं।

जरूरत पड़ने पर कभी भी बेच सकेंगे:

बता दें की Digital Gold Loan फ‍िक्‍स टेन्योर के लिए होगा और आपको Digital Gold पर रेंट मिलेगा, यह

Yield के रूप में म‍िलेगा. Yield का Payment आपको Gold के रूप में म‍िलेगा, ज‍िसे खाताधाकर के

SafeGold अकाउंट में जमा क‍िया जाएगा. इतना ही नहीं आप इस SafeGold को जरूरत पड़ने पर कभी भी बेच

सकते हैं. इस SafeGold को बेचने पर आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) हो जाएगा.

क्या है Gold Leasing?

आपको बता दें की Company के अनुसार Gold Leasing के तहत आप Digital Platform के जर‍िये

अपना सोना जौहरी और आभूषण निर्माताओं (Gold Jewelers And Jewelery Manufacturers) को

लीज पर दे सकते हैं. ये SafeGold का उपयोग अपनी Working Capital के रूप में करेंगे. तय समय सीमा के

बाद Lease पर लेने वाला किराये का भुगतान (Rental Payment) आपके गोल्ड (SafeGold) के साथ कर

देगा. अभी यह स्कीम SafeGold से Digital Gold लेने वाले ग्राहकों (Customers) के ल‍िए ही उपलब्ध है।

बताते चलें की घर में रखे सोना यानि Gold पर भी जल्‍द इस सुव‍िधा को शुरू करने की तैयारी है।

20 ग्राम तक लीज पर द‍िया जा सकता है Digital Gold:

इस योजना के तहत कम से कम 0.5 ग्राम और अधिकतम 20 ग्राम Digital Gold को लीज पर द‍िया जा सकता है।

लीज की समय सीमा (Lease Term) 30 से 364 दिन की होती है. गोल्ड लीजिंग ऑफर (Gold Leasing

Offer) में ह‍िस्‍सा लेने के लिए आपका स्थायी खाता संख्या यानि PAN Card होना जरूरी है।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndiaDigital Gold : अब घर में रखें सोने से होगी कमाई, इस...

Digital Gold : अब घर में रखें सोने से होगी कमाई, इस कंपनी ने शुरू की यह स्कीम, जाने पूरा तरीका

Digital Gold : क‍िसी के पास कम तो क‍िसी के पास ज्‍यादा, सोना (Gold) तो अध‍िकतर लोगों (Most

People) के घर में होता ही है. लेक‍िन यद‍ि आपके पास ड‍िज‍िटल गोल्‍ड (Digital Gold) है तो आप अच्‍छी कमाई

कर सकते हैं. जी हां, आप Digital Gold को लीज पर देकर कमाई (Earn Money) कर सकते हैं. Online

Digital Gold Platform सेफगोल्ड (SafeGold) की तरफ से गोल्ड लीजिंग प्लेटफॉर्म ‘Gains’ पेश किया गया

है. इसकी तरफ से पेश की गई स्‍कीम में आप अपने Digital Gold को पट्टे पर देकर कमाई कर सकते हैं।

जरूरत पड़ने पर कभी भी बेच सकेंगे:

बता दें की Digital Gold Loan फ‍िक्‍स टेन्योर के लिए होगा और आपको Digital Gold पर रेंट मिलेगा, यह

Yield के रूप में म‍िलेगा. Yield का Payment आपको Gold के रूप में म‍िलेगा, ज‍िसे खाताधाकर के

SafeGold अकाउंट में जमा क‍िया जाएगा. इतना ही नहीं आप इस SafeGold को जरूरत पड़ने पर कभी भी बेच

सकते हैं. इस SafeGold को बेचने पर आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) हो जाएगा.

क्या है Gold Leasing?

आपको बता दें की Company के अनुसार Gold Leasing के तहत आप Digital Platform के जर‍िये

अपना सोना जौहरी और आभूषण निर्माताओं (Gold Jewelers And Jewelery Manufacturers) को

लीज पर दे सकते हैं. ये SafeGold का उपयोग अपनी Working Capital के रूप में करेंगे. तय समय सीमा के

बाद Lease पर लेने वाला किराये का भुगतान (Rental Payment) आपके गोल्ड (SafeGold) के साथ कर

देगा. अभी यह स्कीम SafeGold से Digital Gold लेने वाले ग्राहकों (Customers) के ल‍िए ही उपलब्ध है।

बताते चलें की घर में रखे सोना यानि Gold पर भी जल्‍द इस सुव‍िधा को शुरू करने की तैयारी है।

20 ग्राम तक लीज पर द‍िया जा सकता है Digital Gold:

इस योजना के तहत कम से कम 0.5 ग्राम और अधिकतम 20 ग्राम Digital Gold को लीज पर द‍िया जा सकता है।

लीज की समय सीमा (Lease Term) 30 से 364 दिन की होती है. गोल्ड लीजिंग ऑफर (Gold Leasing

Offer) में ह‍िस्‍सा लेने के लिए आपका स्थायी खाता संख्या यानि PAN Card होना जरूरी है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -