Friday, June 2, 2023

Digital Gold : अब घर में रखें सोने से होगी कमाई, इस कंपनी ने शुरू की यह स्कीम, जाने पूरा तरीका

SHARE

Digital Gold : क‍िसी के पास कम तो क‍िसी के पास ज्‍यादा, सोना (Gold) तो अध‍िकतर लोगों (Most

People) के घर में होता ही है. लेक‍िन यद‍ि आपके पास ड‍िज‍िटल गोल्‍ड (Digital Gold) है तो आप अच्‍छी कमाई

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

कर सकते हैं. जी हां, आप Digital Gold को लीज पर देकर कमाई (Earn Money) कर सकते हैं. Online

Digital Gold Platform सेफगोल्ड (SafeGold) की तरफ से गोल्ड लीजिंग प्लेटफॉर्म ‘Gains’ पेश किया गया

है. इसकी तरफ से पेश की गई स्‍कीम में आप अपने Digital Gold को पट्टे पर देकर कमाई कर सकते हैं।

जरूरत पड़ने पर कभी भी बेच सकेंगे:

बता दें की Digital Gold Loan फ‍िक्‍स टेन्योर के लिए होगा और आपको Digital Gold पर रेंट मिलेगा, यह

Yield के रूप में म‍िलेगा. Yield का Payment आपको Gold के रूप में म‍िलेगा, ज‍िसे खाताधाकर के

SafeGold अकाउंट में जमा क‍िया जाएगा. इतना ही नहीं आप इस SafeGold को जरूरत पड़ने पर कभी भी बेच

यह भी पढ़े :  Sarkari Scheme : इस सरकारी स्कीम में बस एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेंगे ₹21000, जानिए पूरी डिटेल

सकते हैं. इस SafeGold को बेचने पर आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) हो जाएगा.

क्या है Gold Leasing?

आपको बता दें की Company के अनुसार Gold Leasing के तहत आप Digital Platform के जर‍िये

अपना सोना जौहरी और आभूषण निर्माताओं (Gold Jewelers And Jewelery Manufacturers) को

लीज पर दे सकते हैं. ये SafeGold का उपयोग अपनी Working Capital के रूप में करेंगे. तय समय सीमा के

बाद Lease पर लेने वाला किराये का भुगतान (Rental Payment) आपके गोल्ड (SafeGold) के साथ कर

देगा. अभी यह स्कीम SafeGold से Digital Gold लेने वाले ग्राहकों (Customers) के ल‍िए ही उपलब्ध है।

बताते चलें की घर में रखे सोना यानि Gold पर भी जल्‍द इस सुव‍िधा को शुरू करने की तैयारी है।

20 ग्राम तक लीज पर द‍िया जा सकता है Digital Gold:

इस योजना के तहत कम से कम 0.5 ग्राम और अधिकतम 20 ग्राम Digital Gold को लीज पर द‍िया जा सकता है।

लीज की समय सीमा (Lease Term) 30 से 364 दिन की होती है. गोल्ड लीजिंग ऑफर (Gold Leasing

Offer) में ह‍िस्‍सा लेने के लिए आपका स्थायी खाता संख्या यानि PAN Card होना जरूरी है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.