Wednesday, May 31, 2023

Indian Railway : अब बिना पैसों के भी बुकिंग कर सकेंगे टिकट, इंडियन रेलवें ने शुरू की ये खास सुविधा, अभी जाने…

SHARE

IRCTC Travel Now Pay Later : बदलते वक्त के साथ ही Indian Railway अपने यात्रियों के लिए कई

तरह की सुविधाएं (Facilities) लेकर आता रहता है. उन्हीं में से एक Facility है Travel Now Pay Later. इस

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

ऑप्शन के जरिए यात्री Bank Account में बिना पैसे के भी Railway Ticket की Booking करवा सकते हैं।

आपको बता दें की IRCTC ने इस सुविधा की शुरुआत IRCTC Rail Connect App के जरिए की है।

IRCTC क्रेडिट कंपनी CASHe के साथ की पार्टनरशिप:

आपको बता दें की इसके लिए IRCTC क्रेडिट कंपनी CASHe के साथ पार्टनरशिप की है. इसका Facility के

बारे में नोटिफिकेशन Indian Railway Catering And Tourism Corporation Limited- IRCTC ने 19

October, 2022 को दिया था। अब रेलवे यात्री बेहद कम EMI रेलवे टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं।

आप भी ऐसे उठाएं इस सुविधा का लाभ:

आपको बता दें इस (IRCTC Travel Now Pay Later) सुविधा का सीधा लाभ उन करोड़ों रेल यात्रियों को मिलेगा

यह भी पढ़े :  SBI Recruitment 2023 : स्टेट बैंक में निकली बंपर बहाली, बिना एग्जाम सीधे इंटरव्यू और फिर जॉइनिंग, आवेदन शुरू…

जो IRCTC Rail Connect App और IRCTC ट्रैवल ऐप के जरिए Ticket Booking कर सकते हैं।

वहीं Ticket Booking करने के बाद आप पेमेंट करते वक्त CASHe के EMI ऑप्शन को चुन सकते हैं।

IRCTC Travel Now Pay Later- TNPL ऑप्शन का इस्तेमाल आप Normal Ticket Booking और Tatkal

दोनों तरह की Booking के लिए लिए कर सकते हैं. अगर आप छठ पूजा के अवसर पर अपने घर जाना चाहते हैं,

लेकिन आपके Bank Account में पैसे नहीं हैं तो आप TNPL का यूज करके तत्काल टिकट बुक कर लें.

ऐसे पेमेंट करें EMI में बिल:

बताते चलें की इसके बाद आप इस बिल को छोटी Equated Monthly Installment- EMI में बदल दें।

इसके बाद आप हर महीने छोटी-छोटी EMI देकर आसानी से अपने Bill का Payment कर सकते हैं।

इस IRCTC Travel Now Pay Later- TNPL सुविधा की खास बात ये है कि इसमे लिए आपको किसी तरह के

Documents की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking) करने के बाद 3 से

6 महीने का वक्त मिलता है जिसमें आप लोन आसानी से चुका (Pay Off Loan Easily) सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.