Tuesday, May 30, 2023

LPG Cylinder पर बड़ी खबर : अब आपके रसोई गैस सिलेंडर पर होगा QR Code, ऐसे करेगा काम और होंगे ये सारे फायदें, जाने डिटेल्स

SHARE

LPG Gas Cylinder : केंद्र सरकार (Central Govt.) एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) यूज करने

वाले ग्राहकों यानि Customers की सुविधा के लिए कड़ा कदम उठाने जा रही है. अक्सर Customers की यह

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

शिकायत रहती है कि उसके घरेलू गैस सिलेंडर में गैसों की मात्रा 1 से 2 KG कम निकली है. ऐसे में कई बार इसकी

शिकायत (Complain) करने के बाद भी ग्राहक उसकी ट्रेसिंग (Tracing) नहीं कर पाते हैं. इस कारण LPG Gas

Cylinder की चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ा कार्रवाई नहीं हो पाती है, लेकिन अब Central Government ने

ऐसे लोगों को पकड़े के लिए एक कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. सरकार अब LPG Gas Cylinder को

QR Code से लैस करने जा रही है. इससे ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. आइए जानते हैं इस बारे में…

LPG Gas Cylinder में अब लगेगा QR कोड:

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री (Union Minister of Petroleum and Natural Gas)

हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि अब LPG Gas

Cylinder से गैस की चोरी को रोकने के लिए सरकार सिलेंडर को QR Code से लैस करने जा रही है।

वहीं यह कुछ-कुछ Aadhaar Card जैसा होगा. इस क्यूआर कोड के जरिए गैस सिलेंडर (QR Code in

LPG Gas Cylinder) में मौजूद गैस की ट्रैकिंग करना बहुत आसान हो जाएगा. इसके साथ ही अगर अब कोई

LPG Gas Cylinder में गैस की चोरी करता है तो उसे ट्रैक करना भी बहुत आसान हो जाएगा।

कब तक LPG Gas Cylinder में लगेगा QR कोड:

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने World LPG Week 2022 के खास अवसर पर यह

यह भी पढ़े :  Chanakya Niti : संकट के समय याद रखें चाणक्य की 3 बातें, बाल भी बांका नहीं कर पाएगा कोई

जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सभी एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड (QR Code in LPG Gas

Cylinder) लगा दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. 3 महीने के अंदर इस काम

को पूरा करने का टारगेट रखा गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि नए गैस सिलेंडर में QR कोड डाला जाएगा.

वहीं LPG Gas Cylinder में QR Code के मेटल स्टीकर को गैस सिलेंडर पर चिपकाया जाएगा।

जानें QR Code के फायदें:

बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड (LPG Gas Cylinder with QR Code)

की मौजूदगी से इसकी Tracking बहुत आसान हो जाएगी. पहले गैस कम मिलने की शिकायत करने पर

इसकी Tracking आसानी से नहीं हो पाती थी, लेकिन अब QR Code लग जाने के बाद इसे ट्रैक करना आसान

होगा. पहले यह नहीं पता चल पाता था कि किस डीलर ने LPG Gas Cylinder को कहां से निकाला और किस

डिलीवरी मैन (Delivery Man) ने उसकी डिलीवरी ग्राहक के घर पर की थी. मगर QR Code लगने के बाद

सभी चीजों की ट्रैकिंग (QR Code in LPG Gas Cylinder) बहुत आसान हो जाएगी. इससे चोर आसानी

से पकड़ा जा पाएगा और इससे लोगों के मन ने हर पैदा होगा. इससे वह LPG गैस की चोरी करने से बचेंगे.

चोरी पकड़ने के साथ ही इस QR Code के और भी कई तरह के फायदे हैं. इससे Customers को यह पता चलेगा

कि गैस की कितनी बार अब तक Refilling की जा चुकी है. इसके साथ ही Refilling Center से गैस को घर आने

में कितना वक्त लगा है. इसके साथ ही अब घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) को कोई भी व्यक्ति

कमर्शियल काम (Commercial Work) के लिए यूज नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस QR Code से यह भी पता चल

जाएगा कि गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की डिलीवरी किस डीलर द्वारा की गई है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.