LPG Gas Cylinder : केंद्र सरकार (Central Govt.) एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) यूज करने
वाले ग्राहकों यानि Customers की सुविधा के लिए कड़ा कदम उठाने जा रही है. अक्सर Customers की यह
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
शिकायत रहती है कि उसके घरेलू गैस सिलेंडर में गैसों की मात्रा 1 से 2 KG कम निकली है. ऐसे में कई बार इसकी
शिकायत (Complain) करने के बाद भी ग्राहक उसकी ट्रेसिंग (Tracing) नहीं कर पाते हैं. इस कारण LPG Gas
Cylinder की चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ा कार्रवाई नहीं हो पाती है, लेकिन अब Central Government ने
ऐसे लोगों को पकड़े के लिए एक कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. सरकार अब LPG Gas Cylinder को
QR Code से लैस करने जा रही है. इससे ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. आइए जानते हैं इस बारे में…
LPG Gas Cylinder में अब लगेगा QR कोड:
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री (Union Minister of Petroleum and Natural Gas)
हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि अब LPG Gas
Cylinder से गैस की चोरी को रोकने के लिए सरकार सिलेंडर को QR Code से लैस करने जा रही है।
वहीं यह कुछ-कुछ Aadhaar Card जैसा होगा. इस क्यूआर कोड के जरिए गैस सिलेंडर (QR Code in
LPG Gas Cylinder) में मौजूद गैस की ट्रैकिंग करना बहुत आसान हो जाएगा. इसके साथ ही अगर अब कोई
LPG Gas Cylinder में गैस की चोरी करता है तो उसे ट्रैक करना भी बहुत आसान हो जाएगा।
कब तक LPG Gas Cylinder में लगेगा QR कोड:
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने World LPG Week 2022 के खास अवसर पर यह
जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सभी एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड (QR Code in LPG Gas
Cylinder) लगा दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. 3 महीने के अंदर इस काम
को पूरा करने का टारगेट रखा गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि नए गैस सिलेंडर में QR कोड डाला जाएगा.
वहीं LPG Gas Cylinder में QR Code के मेटल स्टीकर को गैस सिलेंडर पर चिपकाया जाएगा।
जानें QR Code के फायदें:
बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड (LPG Gas Cylinder with QR Code)
की मौजूदगी से इसकी Tracking बहुत आसान हो जाएगी. पहले गैस कम मिलने की शिकायत करने पर
इसकी Tracking आसानी से नहीं हो पाती थी, लेकिन अब QR Code लग जाने के बाद इसे ट्रैक करना आसान
होगा. पहले यह नहीं पता चल पाता था कि किस डीलर ने LPG Gas Cylinder को कहां से निकाला और किस
डिलीवरी मैन (Delivery Man) ने उसकी डिलीवरी ग्राहक के घर पर की थी. मगर QR Code लगने के बाद
सभी चीजों की ट्रैकिंग (QR Code in LPG Gas Cylinder) बहुत आसान हो जाएगी. इससे चोर आसानी
से पकड़ा जा पाएगा और इससे लोगों के मन ने हर पैदा होगा. इससे वह LPG गैस की चोरी करने से बचेंगे.
चोरी पकड़ने के साथ ही इस QR Code के और भी कई तरह के फायदे हैं. इससे Customers को यह पता चलेगा
कि गैस की कितनी बार अब तक Refilling की जा चुकी है. इसके साथ ही Refilling Center से गैस को घर आने
में कितना वक्त लगा है. इसके साथ ही अब घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) को कोई भी व्यक्ति
कमर्शियल काम (Commercial Work) के लिए यूज नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस QR Code से यह भी पता चल
जाएगा कि गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की डिलीवरी किस डीलर द्वारा की गई है।