Free Credit Score on WhatsApp : अगर आप लोन के लिए अप्लाई (Loan Apply) करने जा रहे है, तो
ये खबर आपके काम की साबित (This News Will Prove Your Work) हो सकती है. इस खबर में हम
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
आपको Credit Score के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी मदद से आपको Loan लेने में काफी Easy होगी.
किसी भी तरह के लोन चाहे वो होम लोन (Home loan) हो या Personal loan उसे लेने के लिए एक अच्छा
क्रेडिट स्कोर होना बहुत जरूरी (It Is Very Important To Have A Good Credit Score) है।
Experian India ने शुरू की सर्विस:
बता दें की कुछ लोग Loan लेते समय Credit Score को चेक करना भूल जाते है, जिसे लेकर कई बार उन्हें
परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्हें अपना Credit Score चेक करना नहीं आता है. अब Experian India
की नई सर्विस के तहत क्रेडिट स्कोर WhatsApp पर FREE में चेक करने की सुविधा शुरु हुई है।
WhatsApp पर चेक करें Credit Score:
Experian India ने बताया है कि यह पहली बार है जब भारत में कोई Credit Bureau इस तरह की सेवा दे रहा
है. Consumer अपनी Experian Credit Report नियमित रूप से चेक कर सकते हैं और अपने Credit
Portfolio की आसानी से निगरानी कर सकते हैं. देश में Experian India क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (रेगुलेशन)
Act-2005 के तहत Licence प्राप्त करने वाला पहला क्रेडिट ब्यूरो है. Experian ने एक ऐसी सर्विस की घोषणा
की है जिसके तहत भारतीय कस्टमर Whatsapp पर अपना Credit Score मुफ्त में चेक कर सकते हैं।
किसी भी समय पता कर सकते है Credit Score:
Credit Bureau ने बताया है कि इस नई सर्विस के तहत कस्टमर्स अपना Credit Report रिपोर्ट कहीं भी, कभी
भी पता कर सकते हैं. Credit Score चेक करने का यह इंस्टेंट, सुरक्षित और आसान (Instant, Safe & Easy)
तरीका है. कंपनी ने बताया है कि Loan लेने वाले व्यक्ति अपनी Experian Credit Report की जांच कर सकते
हैं। किसी भी अनियमितता को Track कर सकते हैं, इससे धोखाधड़ी यानि Fraud का भी पता लगा जाता हैं।
वहीं अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने (Improve Credit Score) के लिए उपाय कर सकते हैं।
कंपनी ने क्या बताया:
Experian India के कंट्री मैनेजर, नीरज धवन ने बताया है कि, “हम चाहते हैं कि Consumers को Credit
Score जानकारी तक आसानी से एक्सेस मिले और भारत में एक मजबूत Credit Ecosystem का निर्माण हो.
भारत में इस तरह की सेवा की पेशकश करने वाले पहले Credit Bureau के रूप में, यह भारत में Financial
Inclusion को चलाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” धवन ने बताया कि, “WhatsApp के माध्यम
से FREE में अपना Credit Score चेक करने में सक्षम होने से, भारतीय कंज्यूमर Real Time में अपनी क्रेडिट
इन्फॉर्मेशन (Credit Information) तक पहुंच सकते हैं. इससे उन्हें फैसले यानि Decision लेने में मदद मिलेगी,
अच्छी वित्तीय आदतें डाल सकते हैं और एक अच्छा क्रेडिट स्कोर (Good Credit Score) बनाए रख सकते हैं.”
ऐसे WhatsApp पर चेक करें अपना क्रेडिट स्कोर:
● आपको सबसे पहले Experian India के व्हाट्सएप नंबर +91-9920035444 को फ़ोन में सेव करके ‘Hey’ भेजना होगा।
● इसके बाद आपको अपनी कुछ Basic Details जैसे- आपका Name, E-mail ID और Phone Number साझा करें।
● इसके बाद आपको WhatsApp के माध्यम से तुरंत अपना एक्सपीरियन क्रेडिट स्कोर (Experience Credit Score) मिल जाएगा।
● Experience Credit Score की पासवर्ड से सुरक्षित कॉपी के लिए Request कर सकते हैं, जो आपके रजिस्टर्ड E-Mail ID पर भेजी जाएगी।