Wednesday, May 31, 2023

Cyber Crime Report : साइबर अपराध का हो गए हैं शिकार? तो घर बैठे इस पोर्टल पर दर्ज करवाएं शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई

SHARE

Cyber Crime Complaint Online : आजकल लोग ज्यादातर Online Payment का इस्तेमाल करते हैं. अब

चाहे बिजली का बिल (Electricity Bill) जमा करना हो या फिर किसी Train या Flight Ticket Book करना

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

हो, आज के समय (Time) में लोग सभी के लिए Online Payment का इस्तेमाल कर रहे हैं।

भारतीय सरकार ने लांच किया Cyber Crime Portal:

कई बार Internet का ज्यादा इस्तेमाल लोगों को Cyber Crime का शिकार बना देता हैं. Cyber Crime में

Banking Fraud, Online Scam और काफी कुछ शामिल हो सकता है. Cyber Crime को रोकने के लिए

भारतीय सरकार ने Cyber Crime Portal लॉन्च किया है. आइए इसके बारे में जानते हैं।

Cyber Crime Portal पर लोग अपने साथ हुए साइबर क्राइम की रिपोर्ट (Cyber Crime Report) दर्ज कर

सकते हैं, और क्राइम के खिलाफ आवाज (Voice Against Crime) उठा सकते हैं. आज की इस खबर में

हम आपको इस Cyber Crime Portal के जरिए शिकायत करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं…

साइबर क्राइम की ऑनलाइन रिपोर्ट करने का तरीका:

◆ साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले Cyber Crime Portal पर जाना है।

(Cyber Crime की Report दर्ज करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।)

◆ फिर Home Page पर स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाएं. यहां आपको एक बॉक्स दिखाई देगा.

यह भी पढ़े :  Business Idea : कम समय में करना है लाखों की कमाई तो शुरू करें ये बिजनेस, ₹10000 से कर सकते हैं स्टार्ट…

◆ बॉक्स में आपको 2 ऑप्शन Learn About Cyber Crime और File a Complaint दिखाई देंगे.

◆ इसमें से File a Complaint पर क्लिक कर दें।

◆ इसके बाद I Accept पर क्लिक कर दें।

◆ ऐसा करते ही आपके सामने नई विंडो खुलकर आ जाएगी।

◆ इसमें report Other Cyber crime के बटन पर क्लिक कर दें.

◆ अगर आपने पोर्टल पर पहले से रजिस्टर नहीं किया हुआ है तो Click Here for New User पर टैप करें.

◆ यहां पर मांगी जा रही सभी डिटेल जैसे State, Email ID, Mobile Number आदि दर्ज करें।

◆ इसके बाद Mobile Number पर आए OTP को डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें.

◆ इसके बाद Application Form में आपको सभी जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा।

◆ Application Form के 4 पार्ट होंगे. इसमें घटना की डिटेल, ससपेक्ट डिटेल, शिकायत डिटेल दर्ज करें. I

◆ Ancidents Detail यानी घटना की डिटेल सेक्शन में पूछी गई सभी चीजें भरें.

◆ इसके बाद Save And Next पर क्लिक कर दें।

◆ इसी तरह सभी डिटेल भरें और अंत में Confirm and Submit बटन पर क्लिक कर दें।

◆ Complaint दर्ज होने के बाद आप शिकायत की PDF फाइल डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ऐसे ट्रैक करें Complaint का स्टेटस:

बताते चलें अगर आप अपनी शिकायत (Complaint) को ट्रैक करना चाहते हैं तो होम पेज पर दिए गए Track Your

Complaint ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी जा रही डिटेल भरकर Submit कर दें।

अब आप देख पाएंगे कि आपकी शिकायत का स्टेटस (Status Of Complaint) क्या है।

Cyber Crime Report Link : Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.