LIC Policy News : एलआईसी (LIC Policy) की तरफ से कई स्कीम (Scheme) चलाई जा रही हैं, लेकिन
आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी (LIC Policy) के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप हर महीने 36000
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
रुपये की कमाई कर सकते हैं. LIC निवेशकों को हर महीने कमाई (Earn Money) का मौका भी दे रहा है।
इसके अलावा जिंदगी की सुरक्षा (Safety Of Life) और रुपये की गारंटी भी LIC कंपनी की ओर से मिलती है।
फिर से शुरू हो रहा प्लान:
आपको बता दें की इस पॉलिसी का नाम LIC Jeevan Akshay Policy है और कंपनी की ओर से एक बार फिर
से इस स्कीम (LIC Jeevan Akshay Policy) को शुरू किया जा रहा है. इस पॉलिसी के तहत आप सिर्फ एक बार
किस्त देकर जिंदगी भर कमाई (Lifetime Earning) कर सकते हैं. वहीं जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan
Akshay Policy) सिंगल प्रीमियम नॉन लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है।
अधिकतम निवेश की नहीं है कोई सीमा:
आपको बता दें अगर आप थोड़ा पैसा निवेश (Little Money Investment) करना चाहते हैं तो आपको
सालाना 12000 रुपये Pension का भी ऑप्शन है. वहीं, अगर आपके पास में Investment करने के लिए ज्यादा
रकम (Amount) है तो आप दूसरे ऑप्शन चुन सकते हैं. आप सिर्फ 1 लाख रुपये लगाकर भी हर महीने कमाई कर
सकते हैं. 1 लाख का निवेश (Investment) करने पर आपको हर साल 12000 रुपये मिलेंगे।
फिलहाल इस LIC Jeevan Akshay Policy में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
कौन ले सकता है इस पॉलिसी का फायदा:
● इस LIC Jeevan Akshay Policy को 35 साल से लेकर 85 साल के लोग ले सकते हैं।
● इसके अलावा दिव्यांग लोग भी इस LIC Jeevan Akshay Policy का लाभ ले सकते हैं।
● इस LIC Jeevan Akshay Policy में आप 10 तरह से पेंशन प्राप्त करने के विकल्प का फायदा ले सकते हैं।
कैसे मिलेंगे हर महीने 36000 रुपये:
बता दें की इस LIC Jeevan Akshay Policy में हर महीने 36000 रुपये पाने के लिए आपको Annuity
Payable For Life At A Uniform Rate के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा. इसमें आपको एकमुश्त हर महीने
पेंशन मिलेगी. उदाहरण के लिए- अगर कोई भी 45 साल का व्यक्ति इस LIC Jeevan Akshay Policy को लेता
है और 70,00,000 रुपये के Some Assured विकल्प को चुनता है तो उसे 71,26,000 रुपये के
Premium का एकमुश्त भुगतान करना होगा. इस निवेश को करने के बाद में उसको हर महीने 36429 रुपये पेंशन
मिलेगी. बता दें व्यक्ति की मृत्यु के बाद (After The Person’s Death) में यह पेंशन मिलना बंद हो जाएगी।