Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaRation Card New List 2022 : सरकार ने जारी की राशन कार्ड...

Ration Card New List 2022 : सरकार ने जारी की राशन कार्ड लाभार्थ‍ियों की नई ल‍िस्‍ट! आपका नाम जुड़ा या कटा, फटाफट यहां करें चेक

Ration Card New List 2022 : सरकार (Govt.) की तरफ से प‍िछले कुछ महीनों से Ration Card धारकों के

Verification का काम चल रहा है. प‍िछले द‍िनों उत्तर प्रदेश यानि U.P. के योगी सरकार ने इस काम को जल्‍द से

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

जल्‍द न‍िपटाने के ल‍िए Officers को आदेश द‍िया था. Verification के दौरान अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों

का Ration Card रद्द करके नए पात्र आवेदकों को राशन कार्ड द‍िये जाने का प्रावधान (Provision) है।

राशन कार्ड धारकों को मिल रही सस्‍ते अनाज की सुव‍िधा:

बता दें की अध‍िकतर लोगों का नाम नई ल‍िस्‍ट (Ration Card New List 2022) में शाम‍िल क‍िया गया हैं।

सरकार (Government) की तरफ से Ration Card धारकों को सस्‍ते अनाज की सुव‍िधा दी जाती है. इसके

अलावा इसे आप Sarkari Documents के रूप में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. नई सूची (Ration Card New

List 2022) के तहत APL Card, BPL Card और Antyodaya Card भी जारी क‍िए जाएंगे. बता दें की

कुछ दिन पहले Ration Card के ल‍िए आवेदन करने वाले अध‍िकतर लोगों का नाम Ration Card New

List 2022 में शाम‍िल क‍िया गया है. अगर आपने भी आवेदन क‍िया है तो ल‍िस्‍ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

नई ल‍िस्‍ट में ऐसे चेक करें अपना नाम:

बता दें की आपने नए Ration Card के लिए Online Apply किया है तो सरकार (UP Government) की

तरफ से लिस्ट जारी कर दी गई है. अपने नाम को आप इस तरह Online चेक कर सकते हैं-

◆ सबसे पहले U.P. के खाद्य सुरक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाएं। Click Here

◆ यहां राशन कार्ड ल‍िस्‍ट (Ration Card New List 2022) में जाकर अपने ज‍िले को स‍िलेक्‍ट करें।

◆ अब आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं या शहरी क्षेत्र में इसके अनुसार निकटतम डीलर के नाम का चयन करना होगा।

◆ इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको यहां Ration Card New List 2022 की सूची दिखाई देगी।

◆ इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। (Ration Card New List 2022).

इन लाभार्थियों का रद्द किया जा रहा राशन कार्ड रद्द:

बता दें की U.P. की योगी सरकार की तरफ से द‍िए गए आदेश के तहत अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड

धारकों (Antyodaya And Eligible Household Ration Card Holders) का वेर‍िफ‍िकेशन क‍िया जा रहा

है. वेर‍िफ‍िकेशन के समय अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द (Ration Card Canceled) क‍िया

जा रहा है. वेर‍िफ‍िकेशन के दौरान ज‍िन लाभार्थ‍ियों का Ration Card न‍िरस्‍त क‍िया जा रहा है।

उबताते चलें की नके स्‍थान पर नए पात्र आवेदकों का Ration Card बनाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.