Google App Closing : गूगल (Google) एक सर्च इंजन (Search Engine) की तरह तो काम करता ही है,
साथ ही, इस Google कंपनी ने कई सारे Smartphone Apps भी तैयार किये हैं, जिनको दुनियाभर में कई लोग
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
इस्तेमाल करते हैं. वहीं इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी ऐप्स के Name शामिल हैं जिन्हें रास्ता दिखाने (Show The
Way) या यूं कहें कि रास्ता ढूंढने के लिए इस्तेमाल (Used To Find The Way) किया जाता है।
आज आइए जानते हैं कि यहां किस ऐप (Smartphone Apps) के बारे में बात की जा रही है, जिसकी मदद से
आप आगे चलकर रास्ता नहीं ढूंढ पाएंगे (Will Not Be Able To Find A Way Forward). वो कौन सा ऐप है
जिसे Google आने वाले दिनों में बंद करने जा रहा है और इसके पीछे की वजह यानि Reason क्या है…
सफर में भटके रास्ता तो अब नहीं ले सकेंगे Google की मदद:
बताते चलें की अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किस ऐप की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि हम Google के
Google Maps नहीं बल्कि Google Street View App की बात कर रहे हैं. यह Google का Standalone
Street View है, जिसे आने वाले दिनों में ऐप स्टोर (Google Apps Store) से हटाया जा रहा है।
आपको बता दें की इस Google Street View App के सपोर्ट को जल्द बंद कर दिया जाएगा।
Google Street View App को बंद करने के पीछे की वजह:
आइए जानते हैं कि इस Smartphone App को किस Reason से बंद किया जा रहा है. बता दें कि Google
Street View App को इसलिए बंद किया जा रहा है क्योंकि कुछ समय पहले, स्ट्रीट व्यू फीचर (Street View
Feature) को Google Maps के ऐप पर इंटरोडयूस (Interoduce) कर दिया गया है।
वहीं इसी के चलते, अब Google Street View App का कोई मतलब (Meaning) नहीं है।
बता दें कि यह बताया गया है कि Google Street View App को आईफोन (iPhone) और एंड्रॉयड (Android)
यूजर्स के लिए, अगले साल March, 2023 तक बिल्कुल बंद (Completely Closed) कर दिया जाएगा।