Diwali 2022 Lights : परंपरागत यानि Traditional तरीके से घर को सजाना मजेदार (Fun Decorating
The House) होता है, लेकिन कभी-कभी Time के अभाव में कुछ आसान और सस्ते विकल्प (Easy And
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Cheap Option) चुनना पड़ता है. यहां हम आपको कुछ सस्ती Diwali 2022 Lights के बारे में बताने जा रहे हैं.
Bubble Ball String Lights:
बताते चलें की बबल सेप्ड स्ट्रिंग लाइट (Bubble Ball String Lights)में कुल 25 LED लाइट्स होती हैं।
यह 4 मीटर लंबी होती है. अगर आप इस Bubble Ball String Lights अपने घर में लगाएंगे तो यह काफी बड़ा
हिस्सा कवर कर लेगी. Price की बात करें तो इन लाइट्स को आप Amazon पर कुल ₹278 में खरीद सकते हैं।
Stars LED Diwali Lights Curtain String :
बता दें की इन लाइट्स (Stars LED Diwali Lights Curtain String) का इस्तेमाल खिड़कियों और पर्दों के
पास किया जा सकता हैं. इसमें दो Size के Star दिए गए हैं और बीच में छोटी-छोटी फेरी Lights भी है, जो Star
के बीच सेट की गई है. इस Stars LED Diwali Lights Curtain String में आपको दो आकार के 12 स्टार मिल
सकते हैं. इसे आप अमेजन (Amazon) पर 498 रुपये की कीमत में Purchase कर सकते हैं।
Lantern Black Shape Fairy String Lights:
आपको बता दें की अगर मिट्टी के तेल वाले लालटेन को पसंद करते है और अपने घर को इससे ही बेहतरीन लुक
देना चाहते है, तो ये Lantern Black Shape Fairy String Lights खास आपके लिए ही है. इन Lights को
आप Amazon पर ₹356 की कीमत में खरीद सकते हैं. ये लाइट्स 4 मीटर लंबी है और इसमें 16 LED दी गई है।
Silicone Blooming Flower Fairy String Lights:
अगर आप अपने सजावट यानि Decoration को थोड़ा क्लासी बनाना चाहते है तो इन फूल (Flower) के आकार
के साथ आने वाले Fairy String Lights के बारे में विचार कर सकते हैं. ये 12 मीटर लंबी है और इसमें 42
LED लाइट्स दी गई है. इन Fairy String Lights को आप Amazon से ₹339 में खरीद सकते है।