Sunday, June 4, 2023

बिना अपना नंबर बताये इस ट्रिक से किसी को भी करें Call, नहीं दिखेगा आपका नंबर, यहां जान लीजिए आखिर कैसे?

SHARE

Calling Without Showing Number : आपने प्राइवेट नंबर (Private Number) के बारे में जरूर सुना

होगा जिसमें कोई व्यक्ति जब किसी को Call करता है तो उसका नंबर आपके Mobile Phone पर नजर नहीं आता

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

है. हालांकि Private Number हर किसी को नहीं मिल सकता है. इसके बावजूद (Despite) भी आप अपनी

Caller ID छिपाकर किसी को Call करना चाहते हैं तो आज हम आपको बेहद ही आसान सा तरीका (Very

Easy Way) बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने नंबर को हाइड (Mobile Number Hide) कर सकते हैं

और कॉल रिसीव (Call Receive) करने वाला व्यक्ति कन्फ्यूज (Confuse) हो जाएगा।

यह भी पढ़े :  Business Idea : घर बैठे 10 हजार में शुरू करें ये मुनाफे वाला कारोबार, हर महीने होगी लाखों की कमाई, जानें कैसे?

एप्स और वेबसाइट है जरिया:

आपको शायद (Perhaps) इस बात का यकीन नहीं होगा लेकिन अब आप अपने Laptop या Smartphone से

आसानी से अपना Mobile Number Hide करके किसी को भी Call कर सकते हैं, इसके लिए Market में कई

सारे Apps और कई सारी Websites मौजूद है . हालांकि इनमें से ज्यादातर Websites और Apps की एक ही

Demand है और वह यह है कि आपको सबसे पहले ट्रायल (Trail) लेना पड़ता है और उसके बाद इस सर्विस

का Subscription लेना पड़ेगा. बताते चलें की अगर आप Subscription लिए बगैर इस सर्विस का इस्तेमाल

करना चाहे तो कुछ मिनटों तक ही किसी को Call कर सकते हैं लेकिन अगर आप हमेशा इस Service का

इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे (You Have To Spend Money) और हफ्ते या महीने

यह भी पढ़े :  Free Course : घर बैठे फ्री में करें डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स और कमायें  ₹ 25,000 +, जाने कैसे करना होगा अप्लाई

के हिसाब से आप इस सर्विस का लाभ (You Take Advantage Of This Service) ले सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं Call:

बता दें की आप Website या App के माध्यम से किसी को Call करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले

आपको App या Website पर जाकर Sign इन करना पड़ेगा. Sign इन करने के बाद आपको इस सर्विस का

Subscription लेना पड़ेगा. जब आप इस सर्विस को सब्सक्राइब कर लेते हैं उसके बाद आप किसी भी व्यक्ति

को Call कर सकते हैं. एक बार Call करने के बाद आप आसानी से Service का लाभ ले पाते हैं और किसी को

भी अपनी आईडी हाइड (Mobile Number Hide) करके कॉल कर सकते हैं।

वहीं सर्विस Internet आधारित होती है ऐसे में आपके पास Internet Connection भी होना बेहद जरूरी है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.