Airtel 84 Days Recharge Plan : एयरटेल के कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो लंबी Validity Offer करते हैं।
अगर आप Long Validity के साथ एक किफायती प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं तो अब आपकी तलाश पूरी हुई क्योंकि
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
हम आपके लिए Airtel का एक तगड़ा प्लान (Airtel 84 Days Recharge Plan) लेकर आए हैं जो आपके
बजट में फिट भी हो जाएगा साथ ही साथ इसमें वो सभी खासियतें हैं जो पसंद आएंगी. तो चलिए आज जानते हैं
कौन सा है ये प्लान (Airtel 84 Days Recharge Plan) जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं।
कौन सा है Airtel का लॉन्ग वैलिडिटी प्लान:
बता दें की Airtel के जिस Prepaid Plan के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसकी कीमत ₹999 रुपये है. इस
प्लान में ग्राहकों को पूरे 84 दिन (Airtel 84 Days Recharge Plan) की वैधता दी जाती है जो आपको हर
महीने रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा देती है और ये कई यूजर्स के लिए किसी Challenge से कम नहीं होता
है क्योंकि ज्यादातर लोग समय से अपना प्रीपेड प्लान रिचार्ज (Airtel 84 Days Recharge Plan) करवाना
भूल ही जाते हैं. ऐसे में ये प्लान आपको 3 महीने तक रिचार्ज के बारे में सोचने से आजादी देता है।
कौन से बेनिफिट्स है शामिल:
बताते चलें की अगर बात करें Benefits की तो इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Local के साथ ही STD
और Roming Calls भी दी जाती हैं ऐसे में आपको पूरे देश भर में कहीं पर भी Free Calling करने की
सहूलियत मिलती है और आपको इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है. इतना ही नहीं इस प्लान
(Airtel 84 Days Recharge Plan) में कई और बेहतरीन बेनिफिट्स भी शामिल है जिसमें आपको 3 महीने
के लिए Amazon Prime Video Subscription सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
इन बेनिफिट्स का भी लाभ ले सकते हैं ग्राहक:
बता दें की अगर आपको लग रहा है कि Benifit सिर्फ इतने ही है तो ऐसा नहीं है क्योंकि इसके अलावा भी ग्राहकों
यानि Customers को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं जिनमें आपको Airtelextrem का मोबाइल पैक मिलता
है, आपको रिवॉर्डज मिनी सब्सक्रिप्शन (Rewardz Mini Subscription) भी दिया जाता है इसके अलावा
Apollo 24/7 Circle, Wynk Music का सब्सक्रिप्शन और Free Hello Tunes का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।