Hardik Pandya Jasmin Walia: कौन हैं जैस्मिन वालिया? क्या नताशा स्टेनकोविक को हार्दिक पंड्या ने दिया था धोखा? फ़ोटो वायरल

By Tanisha Mishra

Published on:

Follow Us

Hardik Pandya Jasmin Walia: भारत के शानदार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों मे है दरअसल, उनकी पत्नी नाश्ता से तलाक को एक महीना भी नहीं बिता है और उनका एक हसीना के साथ नाम जुड़ने लगा है।

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, इस हसीना का नाम Jasmin Walia है और यह ब्रिटिश सिंगर है जिनकी कुछ फोटोज को देखकर दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई है। चलिए हमारे इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि कौन हैं जैस्मिन वालिया।

हार्दिक पांड्या स्वीमिंग पूल में गर्लफ्रेंड संग कर रहे रोमांस!

सर्बियन डांसर और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर Hardik Pandya से 31 मई, 2020 को शादी की थी। दोनों ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के मुताबिक दोबारा शादी की, इसके बाद 18 जुलाई 2024 को नताशा और हार्दिक की

तलाक की घोषणा हुई। कुछ वक्त पहले दोनों के चार साल के रिश्ते में दरार की खबरें आ रही थी जो अब सच साबित हुईं‌। इन दोनों ने Social Media Posts के जरिए अलग होने की जानकारी अपने फैंस को दी। आपको बता दें हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगस्त्य है

12वीं पास को ₹1200, ग्रेजुएट को ₹2000, पोस्ट ग्रेजुएट को ₹3500 देगी सरकार

तलाक को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में उनका नाम किसी और के साथ जोड़ा जा रहा है। आजकल कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसके बाद Hardik Pandya की नई लवलाइफ की खुब चर्चा हो रही है। अब ये बातें सच है या नहीं, ये तो खुद हार्दिक ही बता सकते हैं।

Hardik Pandya Jasmin Walia: नताशा के स्वदेश लौटते ही खुला राज

हाल ही में नताशा ने चीटिंग से सम्बंधित कई इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया है। ऐसा करने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या Hardik Pandya ने नताशा को धोखा दिया है। रिश्ता किसकी वजह से टूट और इसके पीछे किसका हाथ था यह तो वे दोनों ही जानते हैं, लेकिन हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण खबरों में हैं।

जैस्मिन वालिया संग हार्दिक वेकेशन पर!

कहा जा रहा है कि, हार्दिक पांड्या ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। दोनों (Hardik Pandya Jasmin Walia) इस समय कथिततौर पर वेकेशन पर हैं और ग्रीस में Swimming Pool Party का मजा ले रहे हैं‌। ये बातें तब छा गई जब दोनों की एक ही जगह से फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई।

एक साथ नहीं, अलग अलग। तब से ही फ्रेंड्स का इस मामले में दिलचस्पी बढ़ गया। कुछ दिन पहले ही हार्दिक ने भी ग्रीस से वीडियो शेयर किया है तो उधर जैस्मिन वालिया के भी ग्रीस से फोटोज देखने को मिले हैं।

Hardik Pandya Jasmin Walia

जैस्मिन वालिया ने हॉट फोटोज किया शेयर

हम आपको बता दें, मंगलवार को स्विमिंग पूल किनारे से हार्दिक पांड्या ने एक रील शूट किया। इसमें वह ब्लैक शर्ट और ऑफ व्हाइट पैंट में कूल पोज देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच से जैस्मिन वालिया ने चार दिन पहले हॉट फोटोज शेयर की थी। जहां वह बिकिनी में काफी ग्लैमरस पोज देती नजर आई। हालांकि साथ में दोनों की कोई भी फोटो देखने को नहीं मिलती है।

Hardik Pandya Jasmin Walia: फैंस ने तुरंत पकड़ लिया

लेकिन तुरंत ही यूजर्स ने इन फोटोज को देख कयास लगाना शुरू कर दिए‌। यूजर्स को बिल्कुल देर नहीं लगा इस जगह को पहचानने में‌। एक सोशल मडिया यूजर ने लिखा, ‘क्या आप और हार्दिक पांड्या साथ में वेकेशन पर ग्रीस में हैं?’ वही एक ने लिखा, ‘हार्दिक पांड्या कहां हैं?’ जबकि तीसरे यूजर्स ने कहा क्या आप हार्दिक पंड्या को डेट कर रही हैं?

1000024175

हार्दिक और जैस्मिन वालिया के डेटिंग रूमर्स

हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के रिश्ते की खबर इस लिए भी शुरू हुई है क्योंकि हाल में ही हार्दिक पांड्या ने जैस्मिन वालिया के कई फोटोज को लाइक किया।

हालांकि हार्दिक ने उनकी बिकिनी पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, पर जैस्मिन वालिया की सभी हालिया तस्वीरों को लाइक किया है, जिसमें एक तस्वीर में उन्होंने काले रंग की ड्रेस में वह शानदार लग रही हैं।

इंस्टाग्राम पर उन दोनों का एक-दूसरे (Hardik Pandya Jasmin Walia) को फॉलो करना इस बात पर बल दे रहा है। अब इन सभी बातों को नोटिस करने के बाद ही बी-टाउन में दोनों के अफेयर की खबरें छाई हुई हैं। लेकिन अभी तक दोनों ने इस मामले पर रिएक्ट नहीं किया है।

Hardik Pandya Jasmin Walia: जैस्मिन वालिया कौन हैं?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी है और उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ है। जैस्मिन वालिया का एक भाई भी है जिसका नाम डेनी वालिया है‌। जैस्मिन ने 7-8 साल की उम्र में गाना शुरू किया था। वह सिर्फ विदेशी ही नहीं, बल्कि हिंदी गाने भी गा चुकी हैं। उन्होंने टी-सीरीज के साथ भी काम किया है। उनके हिंदी गानों की बात करें तो ‘दम दे दम’ और ‘बूम डिगी डिगी’ जैसे गाने आए हैं।

पीजीटी टीचर, लाईब्रेरियन और हेड मास्टर पदों पर भर्ती शुरू, लास्ट डेट 27 अगस्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tanisha Mishra

तनीषा मिश्रा nearnews.in में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल से अधिक अनुभव हैं।इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत सरकारी नौकरी बिहार से की थी। अब करीब 3 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं।

Leave a Comment