Saturday, July 27, 2024
HomeEarn MoneyPM Jan Aushadhi Kendra : सरकार दे रही कमाई...

PM Jan Aushadhi Kendra : सरकार दे रही कमाई करने का मौका, जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये, जानें आवेदन प्रक्रिया

PM Jan Aushadhi Kendra Yojana 2023 Online Apply : भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर

बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 01 July, 2015 को जन औषधि योजना की शुरुआत की गई थी। बता दें

इस PM Jan Aushadhi Kendra Yojana 2023 के अंतर्गत बहुत ही कम रेट पर आम नागरिकों को दवाइयां

उपलब्ध (Medicines Available) करवाई जाती है। केंद्र सरकार यानि Central Government कोशिश कर

रही है कि Best Quality की जेनेरिक मेडिसिन बहुत ही कम दाम पर आम जनता को उपलब्ध करवा दी जाए।

इसके लिए जगह-जगह पर Jan Aushadhi Kendra अथवा जन औषधि स्टोर खोले जा रहे हैं जिनके अंदर यह

जेनेरिक मेडिसिन (Generic Medicine) बाजार से बहुत ही कम दाम पर उपलब्ध रहने वाली है।

बताते चलें की Generic Medicine बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों (Branded Medicines) के जितना ही

काम करती है और उनके मुकाबले में इनकी कीमत बहुत ही कम होती है. देश के ऐसे नागरिक जो महंगी दवाइयों को

खर्चा नहीं उठा सकते हैं वह Generic Medicines से अपना इलाज बहुत ही आसानी से करवा पाएंगे. Generic

Medicines को आम जनता की पहुंच तक आसान बनाने के लिए Jan Aushadhi Kendra खोले जा रहे हैं।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : क्या है?

आपको बता दें की PM Jan Aushadhi Yojana के अंतर्गत आम नागरिकों को जेनेरिक मेडिसिन Market में

उपलब्ध महंगी दवाइयों (Expensive Drugs) की तुलना में लगभग 70% कम रेट पर उपलब्ध होती है. भारत

सरकार (Government Of India) ने इसके अंतर्गत पूरे देश में 1000 से भी ज्यादा जन औषधि केंद्र खोलने का

निर्णय लिया है. Jan Aushadhi Kendra खोलने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा. आप

सिर्फ ₹200000 की रकम खर्च करके जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोल सकते हैं और अपने

लिए एक आमदनी का बेहतरीन जरिया (Best Source Of Income) बना सकते हैं।

बता दें PM Jan Aushadhi Yojana के अंतर्गत अब तक भारत में 600 से भी ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले

जा चुके हैं जहां पर आपको Generic Medicines सेल करने पर केंद्र सरकार (Central Government) की

तरफ से 16% कमीशन भी मिलता है। जन औषधि केंद्र पर भारत सरकार (Government Of India) समय-समय

पर Generic Medicines की उपलब्धता सुनिश्चित करती रहती है. पहले सिर्फ जन औषधि केंद्र खोलने (Jan

Aushadhi Kendra) का हक चुनिंदा संस्थाओं और डॉक्टर, फार्मास्यूटिकल्स हॉस्पिटल, NGO आदि को ही

था लेकिन हर कोई भी आम नागरिक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकता है।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : उद्देश्य

◆ Jan Aushadhi Kendra के जरिए देश के आम नागरिकों को Generic Medicines के बारे में जागरूक

किया जा रहा है और उन्हें यह बताया जाता है कि यह दवाएं अच्छी Quality की होने के साथ ही सस्ती भी हैं।

◆ इस PM Jan Aushadhi Yojana के अंतर्गत पूरे देश में 1000 से भी ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।

◆ इस योजना के अंतर्गत लोगों को यह बताया जाएगा कि उन्हें Generic Medicine आसानी से कहां मिल रही है।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : फायदे

◆ इस योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) के अंतर्गत कई प्रकार के घातक बीमारियों का इलाज

जेनेरिक मेडिसिन (Generic Medicine) द्वारा बहुत ही कम बजट में किया जा रहा है।

◆ जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) के तहत सभी प्रकार की जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध करवाने

की सुनिश्चित जन औषधि योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) के अंतर्गत की जाती है।

◆ कम कीमत (Low Price) पर मिल रही Generic Medicine इस बात की गारंटी आपको देती है कि बाजार

में मिल रही महंगी दवाओं (Expensive Drugs) से क्वालिटी में वह किसी भी प्रकार से कम नहीं है।

◆ Jan Aushadhi Kendra पर जेनेरिक मेडिसिन सेल करने के साथ ही विक्रेता (Seller) इसकी क्वालिटी के बारे

में भी आम जनता को जागरूक (General Public Aware) करेगा।

◆ सरकारी हॉस्पिटल और डॉक्टर (Government Hospital and Doctors) भी इस बात को सुनिश्चित

करेंगे कि वह मरीजों को कागज पर जेनेरिक मेडिसिन ही लिखकर दें और उन्हें इस की महत्वता बताएं।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : पात्रता

◆ जन औषधि केंद्र खोलने (Jan Aushadhi Kendra) के लिए Hospital, Charitable Trust, NGO,

Doctor, Pharmacist कोई भी आवेदन (Online Apply) कर सकता है।

◆ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलने हेतु पर्याप्त जगह है वह

इस योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

◆ योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) के अंतर्गत कोई भी विकलांग व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्ति अथवा

SC, ST के कैंडिडेट भी आवेदन करके Jan Aushadhi Kendra ओपन कर सकते हैं।

◆ जन औषधि केंद्र ओपन करने पर सरकार की तरफ से आपको ₹50000 की दवाइयां प्रदान की जाती हैं।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : दस्तावेज

बताते चलें की अगर आप एक इंडिविजुअल व्यक्ति हैं तो आप अपने Aadhaar Card और PAN Card का

उपयोग करके Jan Aushadhi Kendra के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NGO, Charitable Trust, Hospital, Institution अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, कॉरपोरेशन सर्टिफिकेट,

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि का उपयोग करके जन औषधि केंद्र के लिए Online Apply कर सकते हैं।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : सरकार क्या मदद करती है?

● PM Jan Aushadhi Yojana 2023 के अंतर्गत जब आप Jan Aushadhi Kendra खोलते हैं तो केंद्र

सरकार (Central Government) की तरफ से आपको ₹200000 की आर्थिक सहायता मिलती है।

● ऐसे आदिवासी क्षेत्र, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, यहां पर 15% इंसेंटिव आपको हर महीने मिलेगी।

● जन औषधि केंद्र खोलने वाले व्यक्ति को केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा मेडिसिन की सेल करने

पर 16% कमीशन (Commission) मिलता है साथ ही इंसेंटिव अलग मिलता है।

● सरकार की यह एक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने हेतु बेहतरीन योजना है जो देश के नागरिकों को यह बताती है

कि Generic Medicine ही लेना चाहिए जिससे आपका पैसा भी बचेगा और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : आवेदन प्रक्रिया

◆ सबसे पहले आपको PM Jan Aushadhi Yojana की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

◆ यहां PM Jan Aushadhi Yojana की वेबसाइट पर आपको होमपेज नजर आएगा।

◆ यहां पर आपको Apply for PMBJK का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

◆ इस योजना के अंतर्गत आप चाहे तो Online Apply कर सकते हैं अथवा Offline Apply भी कर सकते हैं।

◆ Online Apply करने के लिए आपको Apply Online पर क्लिक करना है।

◆ उसके बाद आपके सामने एक Online Registration Form खुलकर आएगा।

◆ इस फॉर्म में आपसे आपका Name, Address, Personal Information सभी जानकारी पूछी जाएगी।

◆ अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (Email ID & Mobile No.) ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।

◆ अपनी Email ID और Password का उपयोग करके आप वेबसाइट पर कभी भी लॉगिन कर सकते हैं।

◆ जब आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण (Registration Successful) हो जाए तो आप अपनी लॉगिन आईडी का

उपयोग करके इस योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) में आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeEarn MoneyPM Jan Aushadhi Kendra : सरकार दे रही कमाई करने का मौका,...

PM Jan Aushadhi Kendra : सरकार दे रही कमाई करने का मौका, जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये, जानें आवेदन प्रक्रिया

PM Jan Aushadhi Kendra Yojana 2023 Online Apply : भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर

बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 01 July, 2015 को जन औषधि योजना की शुरुआत की गई थी। बता दें

इस PM Jan Aushadhi Kendra Yojana 2023 के अंतर्गत बहुत ही कम रेट पर आम नागरिकों को दवाइयां

उपलब्ध (Medicines Available) करवाई जाती है। केंद्र सरकार यानि Central Government कोशिश कर

रही है कि Best Quality की जेनेरिक मेडिसिन बहुत ही कम दाम पर आम जनता को उपलब्ध करवा दी जाए।

इसके लिए जगह-जगह पर Jan Aushadhi Kendra अथवा जन औषधि स्टोर खोले जा रहे हैं जिनके अंदर यह

जेनेरिक मेडिसिन (Generic Medicine) बाजार से बहुत ही कम दाम पर उपलब्ध रहने वाली है।

बताते चलें की Generic Medicine बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों (Branded Medicines) के जितना ही

काम करती है और उनके मुकाबले में इनकी कीमत बहुत ही कम होती है. देश के ऐसे नागरिक जो महंगी दवाइयों को

खर्चा नहीं उठा सकते हैं वह Generic Medicines से अपना इलाज बहुत ही आसानी से करवा पाएंगे. Generic

Medicines को आम जनता की पहुंच तक आसान बनाने के लिए Jan Aushadhi Kendra खोले जा रहे हैं।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : क्या है?

आपको बता दें की PM Jan Aushadhi Yojana के अंतर्गत आम नागरिकों को जेनेरिक मेडिसिन Market में

उपलब्ध महंगी दवाइयों (Expensive Drugs) की तुलना में लगभग 70% कम रेट पर उपलब्ध होती है. भारत

सरकार (Government Of India) ने इसके अंतर्गत पूरे देश में 1000 से भी ज्यादा जन औषधि केंद्र खोलने का

निर्णय लिया है. Jan Aushadhi Kendra खोलने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा. आप

सिर्फ ₹200000 की रकम खर्च करके जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोल सकते हैं और अपने

लिए एक आमदनी का बेहतरीन जरिया (Best Source Of Income) बना सकते हैं।

बता दें PM Jan Aushadhi Yojana के अंतर्गत अब तक भारत में 600 से भी ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले

जा चुके हैं जहां पर आपको Generic Medicines सेल करने पर केंद्र सरकार (Central Government) की

तरफ से 16% कमीशन भी मिलता है। जन औषधि केंद्र पर भारत सरकार (Government Of India) समय-समय

पर Generic Medicines की उपलब्धता सुनिश्चित करती रहती है. पहले सिर्फ जन औषधि केंद्र खोलने (Jan

Aushadhi Kendra) का हक चुनिंदा संस्थाओं और डॉक्टर, फार्मास्यूटिकल्स हॉस्पिटल, NGO आदि को ही

था लेकिन हर कोई भी आम नागरिक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकता है।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : उद्देश्य

◆ Jan Aushadhi Kendra के जरिए देश के आम नागरिकों को Generic Medicines के बारे में जागरूक

किया जा रहा है और उन्हें यह बताया जाता है कि यह दवाएं अच्छी Quality की होने के साथ ही सस्ती भी हैं।

◆ इस PM Jan Aushadhi Yojana के अंतर्गत पूरे देश में 1000 से भी ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।

◆ इस योजना के अंतर्गत लोगों को यह बताया जाएगा कि उन्हें Generic Medicine आसानी से कहां मिल रही है।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : फायदे

◆ इस योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) के अंतर्गत कई प्रकार के घातक बीमारियों का इलाज

जेनेरिक मेडिसिन (Generic Medicine) द्वारा बहुत ही कम बजट में किया जा रहा है।

◆ जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) के तहत सभी प्रकार की जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध करवाने

की सुनिश्चित जन औषधि योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) के अंतर्गत की जाती है।

◆ कम कीमत (Low Price) पर मिल रही Generic Medicine इस बात की गारंटी आपको देती है कि बाजार

में मिल रही महंगी दवाओं (Expensive Drugs) से क्वालिटी में वह किसी भी प्रकार से कम नहीं है।

◆ Jan Aushadhi Kendra पर जेनेरिक मेडिसिन सेल करने के साथ ही विक्रेता (Seller) इसकी क्वालिटी के बारे

में भी आम जनता को जागरूक (General Public Aware) करेगा।

◆ सरकारी हॉस्पिटल और डॉक्टर (Government Hospital and Doctors) भी इस बात को सुनिश्चित

करेंगे कि वह मरीजों को कागज पर जेनेरिक मेडिसिन ही लिखकर दें और उन्हें इस की महत्वता बताएं।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : पात्रता

◆ जन औषधि केंद्र खोलने (Jan Aushadhi Kendra) के लिए Hospital, Charitable Trust, NGO,

Doctor, Pharmacist कोई भी आवेदन (Online Apply) कर सकता है।

◆ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलने हेतु पर्याप्त जगह है वह

इस योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

◆ योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) के अंतर्गत कोई भी विकलांग व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्ति अथवा

SC, ST के कैंडिडेट भी आवेदन करके Jan Aushadhi Kendra ओपन कर सकते हैं।

◆ जन औषधि केंद्र ओपन करने पर सरकार की तरफ से आपको ₹50000 की दवाइयां प्रदान की जाती हैं।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : दस्तावेज

बताते चलें की अगर आप एक इंडिविजुअल व्यक्ति हैं तो आप अपने Aadhaar Card और PAN Card का

उपयोग करके Jan Aushadhi Kendra के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NGO, Charitable Trust, Hospital, Institution अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, कॉरपोरेशन सर्टिफिकेट,

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि का उपयोग करके जन औषधि केंद्र के लिए Online Apply कर सकते हैं।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : सरकार क्या मदद करती है?

● PM Jan Aushadhi Yojana 2023 के अंतर्गत जब आप Jan Aushadhi Kendra खोलते हैं तो केंद्र

सरकार (Central Government) की तरफ से आपको ₹200000 की आर्थिक सहायता मिलती है।

● ऐसे आदिवासी क्षेत्र, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, यहां पर 15% इंसेंटिव आपको हर महीने मिलेगी।

● जन औषधि केंद्र खोलने वाले व्यक्ति को केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा मेडिसिन की सेल करने

पर 16% कमीशन (Commission) मिलता है साथ ही इंसेंटिव अलग मिलता है।

● सरकार की यह एक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने हेतु बेहतरीन योजना है जो देश के नागरिकों को यह बताती है

कि Generic Medicine ही लेना चाहिए जिससे आपका पैसा भी बचेगा और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 : आवेदन प्रक्रिया

◆ सबसे पहले आपको PM Jan Aushadhi Yojana की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

◆ यहां PM Jan Aushadhi Yojana की वेबसाइट पर आपको होमपेज नजर आएगा।

◆ यहां पर आपको Apply for PMBJK का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

◆ इस योजना के अंतर्गत आप चाहे तो Online Apply कर सकते हैं अथवा Offline Apply भी कर सकते हैं।

◆ Online Apply करने के लिए आपको Apply Online पर क्लिक करना है।

◆ उसके बाद आपके सामने एक Online Registration Form खुलकर आएगा।

◆ इस फॉर्म में आपसे आपका Name, Address, Personal Information सभी जानकारी पूछी जाएगी।

◆ अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (Email ID & Mobile No.) ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।

◆ अपनी Email ID और Password का उपयोग करके आप वेबसाइट पर कभी भी लॉगिन कर सकते हैं।

◆ जब आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण (Registration Successful) हो जाए तो आप अपनी लॉगिन आईडी का

उपयोग करके इस योजना (PM Jan Aushadhi Yojana 2023) में आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -