QR Code से ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त भूल कर भी न करें ये गलती, वर्ना पड़ जाएंगे लेने के देने, जानिए कैसे

By SK Jain

Published on:

Follow Us

QR Code Transactions : लगातार ऑनलाइन ठगी यानि Online Fraud के मामले बढते जा रहे है। हर दिन ठग नए नए तरीके(New Ways) इजात कर रहे है।

वहीं कुछ ऐसी भी खबरें आईं हैं कि QR Codes Scan करने के दौरान Customer के साथ Fraud हो रहा है।

आज इस न्यूज़ में हम आपको इससे बचने के तरीके यानि Ways to Avoid Fraud बताएंगे।

UPI ने बनाया नया रिकॉर्ड:

बताते चलें की UPI ने ट्रांजेक्शन (Transaction) के पुराने सारे रिकॉर्ड(All Old Records) तोड़ दिए हैं।

सिर्फ April, 2022 में UPI के जरिये 5.58 अरब Transaction हुए, जिसकी राशि 9.83 खरब रुपये थी। यह एक नया रिकॉर्ड(A New Record) है।

आसान और सरल होने से आम लोगों के बीच UPI:

आपको बता दें की UPI के जरिये लेनदेन यानि Transactions तेजी से बढ़ा है।

हालांकि, इसी को देखते हुए अब ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) एक्विट(Active) हो गए हैं।

वे लोगों के साथ फ्रॉड(Online Fraud) करने के लिए QR Code का Use कर रहे हैं।

ऐसा इसलिए कि UPI से आमतौर पर QR code के जरिये हम सभी भुगतान(Payment) करते हैं।

वो इसका फायदा उठाकर अब फर्जीवाड़ा (Forgery) को अंजाम दे रहे हैं और लोगों का A/C खाली कर रहे हैं।

आइए, जानते हैं कि कैसे QR Code का Use कर फर्जीवाड़ा(Forgery) को अंजाम दिया जा रहा है।

ठग इस तरह बना लेते हैं शिकार :

बता दें की इस साल की शुरुआत में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की बेटी Online Fraud का शिकार(Victim) हो गई थी।

CM केजरीवाल की बेटी एक पुराने सोफे(Old Sofa) को ऑनलाइन बेच(Sell Online) रही थीं।

इस क्रम में वह ठगी का शिकार(Victim Of Fraud) हो गई थी। दरअसल ठग ने CM की बेटी को एक BarCode Scan करने के लिए कहा।

इस BarCode को Scan करते ही उनके A/C से एक बार में 20 हजार रुपये उसके बाद 14,000 रुपये Debit हो गए। इस तरह की घटना तेजी से बढ़ी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के जालसाजी बहुत वहीं सारे लोगों के साथ किया जा रहा है।

इसलिए कभी भी पैसा प्राप्त(Receive Money) करने के लिए QR Code को Scan नहीं करें।

ऐसे QR Codes को Scan करने के बाद जालसाज आपके A/C से पैसे निकालने के लिए अधिकृत हो जाते हैं।

QR code स्कैन करते वक्त न करें ये गलतियां:

● रिमोट एक्सेस न दें:

आपको बता दें की कोई भी ऐप डाउनलोड करें तो उसे रिमोट एक्सेस(Remote Access) कभी भी न दें।

क्योंकि, इसका इस्तेमाल फ्रॉड यूपीआई(UPI Fraud) के जरिए ठगी(Forgery) में कर सकते हैं।

● OTP और पिन साझा नहीं करें:

RBI द्वारा यह बार-बार चेतावनी दी जाती है कि ग्राहकों यानि Customers को अपना UPI पिन या OTP किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए।

इसके बावजूद कुछ जालसाज Customers को अपने Phone पर आए OTP को शेयर करने के लिए मनाने में कामयाब हो जाते हैं। यह गलती आप कभी भी न करें।

● फिशिंग लिंक को क्लिक न करें:

आपको बताते चलें की कभी भी किसी द्वारा भेजे गए LINK या MMS को क्लिक न करें।

LINK पर क्लिक करते ही यह आपके UPI भुगतान ऐप पर पहुंच जाता है और आपके A/C से रकम Auto Debit हो जाता है।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।