Chief Meme Officer Job : बदलते वक्त में सोशल मीडिया (Social Media) आम लोगों के जीवन का
अभिन्न हिस्सा (Integral Part Of Life) बन चुका है। आपको बता दें सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ ही
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Meme Industry भी बड़ी होती जा रही है. ऐसे में कई कंपनियां मीम बनाने वाले लोगों को नौकरी पर रख रही हैं।
बैंगलुरु की कंपनी ने दिया जॉब ऑफर:
बताते चलें की बैंगलुरु की कंपनी ने Chief Meme Officer के पद के लिए जॉब ऑफर दिया है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि इस पद के लिए कंपनी लाखों रुपये की Salary भी Offer कर रही है।
कंपनी ने LinkedIn पर शेयर की जानकारी:
बताया कि बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी StockGro ने अपने LinkedIn पोस्ट में Chief Meme Officer के
बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि इस मीम ऑफिसर को Share Market की अच्छी समझ होनी
चाहिए। इसके साथ ही कैडिडेंट को फाइनेंस और फनी ट्रेंड्स (Finance and Funny Trends) के बीच कनेक्ट
करना आना चाहिए. उम्मीदवार के पास एक अच्छा ह्यूमर सेंस (Sense Of Humor) होना आवश्यक है. इसके
साथ ही वह टीम के साथ काम करने में सक्षम (Able To Work With Team) होना चाहिए।
मिलेगी लाखों की सैलरी:
आपको बता दें StockGro ने अपनी जॉब ऑफर में यह भी बताया है कि Chief Meme Officer नौकरी के लिए
उम्मीदवार को 1 लाख रुपये की मोटी Salary दी जाएगी। इसके साथ ही केंडिडेट को Work From Home से काम
करने की भी छूट मिलेगी. इसके साथ ही StockGro कंपनी ने यह भी बताया है कि लोग इस पोस्ट को ज्यादा से
ज्यादा शेयर करें। वहीं इससे उन्हें अच्छी Chief Meme Officer ढूंढने में आसनी होगी. गौरतलब है कि
StockGro कंपनी को एक ऐसे उम्मीदबार की तलाश है तो फाइनेंस के मीम के जरिए लोगों को हंसाते हुए ब्रांड के
वैल्यू के बारे में संदेश देने में सझम हो. उम्मीदार फाइनेंस वर्ल्ड (Finance World) से संबंधित होना चाहिए और
इसे नये टेंड्स की समझ (Understanding Of New Trends) होनी चाहिए।
Chief Meme Officer Job Apply – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now